DMRC आवेदन फॉर्म 2016 दिल्ली मेट्रो भर्ती: दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (DMRC) ने कार्यकारी (Executive) एवं गैर कार्यकारी (Non-Executive) पदों पर भर्ती के लिए विभिन्न क्षेत्रों के इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये है। यह भारत सरकार एवं दिल्ली सरकार का सयुंक्त उपक्रम है। यह मूलतः दिल्ली-एनसीआर में रेल आधारित मास रैपिड ट्रांजिट सिस्टम एवं अन्य आसपास के मेट्रो सेवाओं के लिए उत्तरदायी है। युवा उम्मीदवारों के लिए सरकारी क्षेत्र में स्वयं को स्थापित करने का यह स्वर्णिम अवसर है।
DMRC के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस लेख के द्वारा हम दिल्ली मेट्रो भर्ती 2016 में आवेदन के लिए उम्मीदवारों का मार्गदर्शन करेंगे। हम आपको DMRC आवेदन प्रक्रिया 2016 के प्रत्येक चरण का विवरण प्रस्तुत कर रहे हैं।
दिल्ली मेट्रो भर्ती 2016: महत्वपूर्ण तिथियाँ
DMRC आवेदन फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया पर चर्चा से पूर्व यहाँ हम आवेदन प्रक्रिया से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण तिथियों की सूची दे रहे हैं।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के प्रारंभ की तिथि | 16 सितम्बर 2016 |
आवेदन शुल्क के भुगतान की अंतिम तिथि | 18 अक्टूबर 2016 |
बैंक चालान जेनेरेट करने की अंतिम तिथि | 15 अक्टूबर 2016 |
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि | 15 अक्टूबर 2016 |
आइए अब हम DMRC आवेदन फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया के विस्तृत विवरण पर नज़र डालते हैं।
DMRC आवेदन फॉर्म 2016: ऑनलाइन आवेदन के चरण
दिल्ली मेट्रो भर्ती 2016 के लिए आवेदन करने से पूर्व उम्मीदवार यह सुनिश्चित कर लें की वे आवश्यक योग्यता मानदंड एवं शैक्षिक योग्यता को पूरा करते हों। यदि आप इन अपेक्षित मानदंडों जैसे आयु सीमा, राष्ट्रीयता, योग्यता आदि को पूरा नहीं करते हैं तो आप DMRC आवेदन फॉर्म जमा नहीं कर सकते।
DMRC आवेदन फॉर्म 2016 के प्रत्येक चरण का विस्तृत विवरण निम्नलिखित है।
STEP I
- DMRC के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ i.e. www.delhimetrorail.com
- कैरिअर पर क्लिक करें
- “DMRC/OM/HR/I/2016” नोटिफिकेशन खोलें एवं आवश्यक योग्यता मानदंड एवं शैक्षिक योग्यता चेक करें।
STEP II
- DMRC आवेदन फॉर्म में आवश्यक फ़ील्ड्स में अपना विस्तृत विवरण भरें।
- इसके बाद आपको अपना पासपोर्ट साइज़ रंगीन फोटो, हस्ताक्षर, एवं अन्य प्रमाण पत्र की स्कैन्ड कॉपी अपलोड करना होगा। इस बात का ध्यान रखें की इन स्कैन्ड कॉपियों का का साइज़ 100KB के अन्दर हो एवं .jpg/ .pdf फॉर्मेट में हो।
- DMRC आवेदन फॉर्म के सफलता पूर्वक भरे जाने के बाद बैंक रेफरेंस नंबर के साथ बैंक चालान जेनेरेट होगा, जिसे सेव कर लें।
नोट: बैंक चालान निश्चित समय सीमा अर्थात 15 अक्तूबर 2016 तक ही सक्रिय रहेगा।
STEP III
यह बैंक चालान तीन भागों में होगा (i) बैंक कॉपी (ii) उम्मीदवार कॉपी (iii) DMRC’s कॉपी। आवेदन शुल्क जमा करने की अवधि 17 सितम्बर 2016 से 18 अक्तूबर 2016 है।
- चालान का प्रिंट आउट निकाल लें एवं SBI के किसी भी शाखा में अपेक्षित शुल्क DMRC अकाउंट नम्बर 33700092265 में जमा करें। शुल्क का भुगतान चालान जेनेरेट होने के कम-से-कम 24 घंटे के बाद करें।
- भुगतान के बाद एक यूनिक जर्नल नंबर एवं ब्रांच कोड जारी होगा, जो इस बात का सूचक है की बैंक में शुल्क जमा हों गया है।
- चालान का उम्मीदवार एवं DMRC कॉपी आप बैंक से वापस लेना न भूले, लेकिन इससे पहले यह सुनिश्चित कर ले कि उस पर (i) SBI जर्नल नंबर, (ii) ब्रांच का नाम, (iii) ब्रांच कोड नंबर, (iv) जमा करने की तिथि एवं (v) राशी अवश्य अंकित है।
STEP IV
- शुल्क जमा करने के न्यूनतम 2 कार्यदिवस के बाद पुनः अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं एवं “CAREER” पर क्लिक करें और “DMRC/OM/HR/I/2016” विकल्प चुने, जहाँ पर आप अपने रजिस्ट्रेशन की पावती (Acknowledgement) स्लिप भर सकते हैं।
STEP V
- फॉर्म जमा (submit) करने से पहले अपेक्षित विवरण सावधानीपूर्वक भरें, क्यूंकि जमा करने के बाद आप फॉर्म में कोई बदलाव नहीं कर सकते हैं। अतः यह सुनिश्चित कर ले की आपने सही विवरण भरा है।
- फॉर्म जमा करने के बाद, एक यूनिक रजिस्ट्रेशन नंबर एवं स्लिप जेनेरेट होगा। इसका अर्थ है की आपने आवेदन प्रक्रिया एवं शुल्क का भुगतान सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया है।
दिल्ली मेट्रो भर्ती परीक्षा 2016 से सम्बंधित ध्यान रखने योग्य कुछ महत्वपूर्ण टिप्स,
- आवेदन करते समय से लेकर रिजल्ट आने तक आपके पास मान्य ईमेल आईडी होनी चाहिए क्यूंकि भर्ती प्रक्रिया से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने का यही स्रोत होगा।
- आवश्यक डाक्यूमेंट्स का स्कैन्ड कॉपी अपने पास रखें।
- आवेदन में कोई भी गलत जानकारी न भरें।
- DMRC आवेदन फॉर्म एवं प्रवेश पत्र निर्गत करने का स्लिप अपने पास रखें।
हम आशा करते हैं की यह लेख DMRC आवेदन प्रक्रिया 2016 को आपके लिए सरल बनाएगा।
DMRC भर्ती 2016 से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहे। रेलवे परीक्षाओं में उत्कृष्ट होने के लिए रेलवे परीक्षा तैयारी एप्प मुफ्त में डाउनलोड करें।