SSC CGL परीक्षा 2018: अधिकतर पूछे जाने वाले प्रश्न: कर्मचारी चयन आयोग भारत सरकार के अधीन एक संस्थान है जो कि भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों में स्टाफ़ की भर्ती करता है।
कर्मचारी चयन आयोग ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा के लिए कल आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संस्थानों में ग्रुप बी और ग्रुप सी पदों में उम्मीदवारों की भर्ती करने के लिए 25 जुलाई-20 अगस्त 2018 तक टियर-1 परीक्षा आरंभ होगी। यह लेख आगामी SSC CGL परीक्षा 2018 से संबंधित है।
SSC CGL परीक्षा 2018: अधिकतर पूछे जाने वाले प्रश्न
इस सेक्शन में हम SSC CGL पर पूछे गए प्रश्नों पर चर्चा करेंगे। इन प्रश्नों से आप आगामी परीक्षा को बेहतर ढंग से समझ पाएंगे।
1. मैं ऑनलाइन आवेदन कब कर सकता हूँ? SSC CGL परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां क्या हैं?
SSC CGL 2018 की परीक्षा के लिए आवश्यक तिथियां इस प्रकार हैं।
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि | 5 मई 2018 |
ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि | 5 जून 2018 |
SSC CGL Tier-I परीक्षा तिथि | 25 जुलाई-20 अगस्त 2018 |
SSC CGL Tier-II परीक्षा तिथि | 27-30 नवम्बर 2018 |
SSC CGL Tier-III परीक्षा तिथि | सूचित किया जाएगा |
SSC CGL Tier-IV परीक्षा तिथि | सूचित किया जाएगा |
2. SSC CGL परीक्षा का आवेदन भरने के लिए शैक्षिक योग्यताएं क्या हैं?
i) सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी/सहायक लेखा अधिकारी
क) अनिवार्य योग्यताए: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय अथवा संस्थान से स्नातक डिग्री।
ख) वांछनीय योग्यताएं: सनदी लेखाकार अथवा लागत एवं प्रबंधन लेखाकार अथवा कम्पनी सचिव अथवा वाणिज्य निष्णात अथवा व्यवसाय अध्ययन निष्णात अथवा व्यवसाय प्रशासन निष्णात (वित्त) अथवा व्यवसाय अर्थशास्त्र निष्णात।
टिपण्णी-।: सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी/सहायक लेखा अधिकारी के रूप में स्थायीकरण और नियमित नियुक्ति के लिए, सीधी भर्ती किए गए अधिकारियों को परिवीक्षा अवधि के दौरान, अपनी-अपनी शाखाआें में ”अधीनस्थ लेखा-परीक्षा सेवा परीक्षा” को उत्तीर्ण करना होगा।
ii) कनिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी: कक्षा 12 के स्तर पर गणित में कम से कम 60 प्रतिशत अंक सहित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी विषय में स्नातक डिग्री। अथवा किसी विषय में स्नातक डिग्री जिसमें डिग्री स्तर पर सांख्यिकी एक विषय के रूप में ली गई हो।
iii)अन्य सभी पद: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री अथवा समतुल्य।
iv) स्नातक डिग्री के अंतिम वर्ष की परीक्षा दे रहे अभयर्थी भी आवेदन कर सकते हैं, तथापि दिनांक 01 अगस्त, 2018 को अथवा उससे पूर्व उनके पास अनिवार्य योग्यता अवश्य होनी चाहिए।
नोट:सहायक अनुभाग अधिकारी (के.स.से.), सहायक अनुभाग अधिकारी (विदेश मंत्रालय) और कारपोरेट कार्य मंत्रालय के अधीन गंभीर कपट अन्वेषण कार्यालय (एस एफ आई ओ) में सहायक, खान मंत्रालय में सहायक (भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण) के पदों के लिए अनिवार्य योग्यता के रूप में कम्प्यूटर प्रवीणता परीक्षा भी निर्धारित की गई है।
नोट: ओपन यूनिवर्सिटी या डिस्टेंस एज़ुकेशन की तरफ़ से डिग्री मान्य होगी लेकिन, वो यूनिवर्सिटी डिस्टेंस एजुकेशन काउंसिल IGNOU द्वारा मान्य होनी चाहिए।
3. उम्मीदवारों की आयु सीमा क्या निर्धारित की गई है?
SSC CGL पात्रता मानदंड 2018 के अनुसार, पदों के अनुसार आयु सीमा में अंतर हो सकता है। SSC CGL के लिए आयु सीमाएं इस प्रकार हैं:
SSC पद का नाम | आयु सीमा |
कनिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी (स्टैटिस्टिकल इनवेस्टिगेटर) | 32 वर्ष तक |
CAG के अधीन लेखा परीक्षा और खाता विभाग में सहायक ऑडिट अधिकारी | 30 वर्ष तक |
प्रवर्त्तन निदेशालय राजस्व विभाग में सहायक प्रवर्त्तन अधिकारी | 30 वर्ष तक |
इंटेलीजेंस ब्यूरो में सहायक | 21 से 27 वर्ष तक |
केंद्रीय सचिवालय सेवा (CSS) में सहायक सेक्शन अधिकारी (ASO) | 20 से 30 वर्ष तक |
राष्ट्रीय अनुसंधान एजेंसी (NIA) में सब इंस्पेक्टर | 30 वर्ष तक |
केंद्र अनुसंधान ब्यूरो (CBI) में सब इंस्पेक्टर | 20 से 30 वर्ष तक |
सब इंस्पेक्टर नारकोटिक्स | 18-27 वर्ष तक |
आबकारी और कस्टम के केंद्रीय बोर्ड (CBEC) में टैक्स असिस्टेंट | 20-27 वर्ष तक |
अन्य पद | 18 से 30 वर्ष तक |
4. क्या नेगेटिव मार्किंग होगी?
टियर-1 में प्रत्येक ग़लत उत्तर के लिए 0.50 अंक की कटौती होगी। टियर-2 के पेपर 2 (अंग्रेज़ी भाषा और कॉम्प्रिहेंशन) में प्रत्येक ग़लत उत्तर के लिए 0.25 अंक की कटौती होगी। और टियर 2 के पेपर-1, पेपर-3 और पेपर-4 में प्रत्येक ग़लत उत्तर के लिए 0.50 अंक की कटौती होगी।
5. चयन प्रक्रिया क्या है?
SSC CGL चयन प्रक्रिया 2018 चार चरणों में सम्पन्न होने वाली प्रक्रिया है जहां उम्मीदवारों को अगले स्तर तक पहुंचने के लिए प्रत्येक चरण को पार करना होगा।
6. परीक्षा का प्रारूप कैसा है?
टियर | प्रकार | माध्यम |
टियर-1 | वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय | कम्प्यूटर आधारित (ऑनलाइन) |
टियर-2 | वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय | कम्प्यूटर आधारित (ऑनलाइन) |
टियर-3 | अंग्रेज़ी / हिंदी में वर्णात्मक पेपर | पेन और पेपर के माध्यम से |
टियर-4 | कौशल परीक्षा / कम्प्यूटर निपुणता परीक्षण | जहां भी उपयुक्त हो |
7. आयु सीमा की गणना हम कैसे करें?
आयु सीमा की गणना 1 अगस्त, 2018 के आधार पर की जाएगी।
(i) वह पद जिसके लिए आयु सीमा 20-27 वर्ष है उसका जन्म 02.08.1991 से पूर्व और 01.08.1998 के पश्चात न हुआ हो ।
(ii) वह पद जिसके लिए आयु सीमा 18-27 वर्ष है उसका जन्म 02.08.1991 से पूर्व और 01.08.2000 के पश्चात न हुआ हो ।
(iii) वह पद जिसके लिए आयु सीमा 20-30 वर्ष है उसका जन्म 02.08.1988 से पूर्व और 01.08.1998 के पश्चात न हुआ हो ।
(iv) वह पद जिसके लिए आयु सीमा 30 वर्ष तक है उसका जन्म 02.08.1988 से पूर्व और 01.08.2000 के पश्चात न हुआ हो ।
(v) वह पद जिसके लिए आयु सीमा ३२ वर्ष तक है उसका जन्म 02.08.1986 से पूर्व और 01.08.2000 के पश्चात न हुआ हो ।
आयु पात्रता के निर्धारण के लिए आयोग द्वारा केवल मैट्रिक/माध्यमिक परीक्षा प्रमाण पत्र में अंकित जन्मतिथि ही स्वीकार की जाएगी तथा बाद में इसमें किसी परिवर्तन के अनुरोध पर न तो विचार किया जाएगा और न ही इसकी अनुमति दी जाएगी।
8. आवेदन शुल्क क्या है?
उम्मीदवारों (महिला उम्मीदवारों /SC/ST/दिव्यांग / भूतपूर्व सैनिकों के अलावा) को 100 रुपए का शुल्क देना होगा।
आवेदन भरने की अंतिम तिथि: 5 जून, 2018 शाम 6 बजे तक।
SSC CGL परीक्षा 2018 तैयारी से संबंधित अधिक जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहें। SSC CGL की परीक्षाओं में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए सर्वश्रेष्ठ SSC CGL परीक्षा तैयारी ऐप नि:शुल्क डाउनलोड करें।
अगर अभी भी आपके मन में किसी प्रकार की कोई शंका या कोई प्रश्न है तो कृपया नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में उसका ज़िक्र करें और बेहतर प्रतिक्रिया के लिए OnlineTyari Community पर अपने प्रश्नों को हमसे साझा करें।