रेलवे ALP CBT 2 परीक्षा 2018 के लिए गणित की तैयारी कैसे करें ? – भारतीय रेलवे ने हाल ही में बम्पर वेकेंसी निकाली हैं। लगभग 1 लाख विभिन्न पदों पर भर्ती होनी है। लोगों ने बड़ी तादाद में इन पदों के लिए आवेदन किए हैं। इसमें ALP और तकनीशियन, ग्रुप डी और RPF कांस्टेबल एवं सब-इंस्पेक्टर की भर्तियाँ शामिल हैं।
विदित हो की इस भर्ती प्रक्रिया का आयोजन 4 वर्षों के पश्चात हो रहा है और आगे यह भर्ती आएगी यह कह सकना मुश्किल है। ऐसे में आवेदन करने वाले सभी छात्रों की कोशिश इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने की होनी चाहिए। पर सफलता उसी को मिलेगी जो कठोर परिश्रम के द्वारा अध्ययन कर प्रश्नपत्र को सटीक तरीके से हल करने में सक्षम होगा। इसी तथ्य को स्मरण रखते हुए आज हम रेलवे ALP CBT 2 परीक्षा के लिए गणित की तैयारी कैसे की जाए पर इस तरफ आपका ध्यान आकृष्ट करेंगे।
रेलवे ALP CBT 2 परीक्षा 2018 के लिए गणित की तैयारी कैसे करें !
रेलवे ALP CBT 2 परीक्षा के लिए गणित सेक्शन बहुत महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है, वो भी इस तथ्य के कारण कि सभी सेक्शन में उम्मीदवार ठीक-ठाक प्रश्न हल कर लेते हैं पर जिन्होंने ध्यानपूर्वक तैयारी नहीं की है वे इस सेक्शन में कमजोर रह जाते हैं और अधिक अंक अर्जित नहीं कर पाते। इस सेक्शन में जिसने अधिकतम अंक हासिल कर लिए वह परीक्षा में अपनी सफलता अवश्य ही सुनिश्चित कर लेगा। इस सेक्शन की सबसे ख़ास बात यह होती है कि आपको प्रश्न हल करते ही पता चल जाता है कि आपने कितने प्रश्नों को सही हल किया है।
यह सेक्शन सबसे सभी सेक्शन की अपेक्षा समय खपत वाला सेक्शन है। पर ध्यान रहें की इस सेक्शन में सिर्फ पढ़कर और समझकर उम्मीदवार प्रश्नों को हल नहीं कर सकते बल्कि परीक्षा में वही उम्मीदवार प्रश्नों को तेज गति से हल कर सकेगा जिसने अभ्यास किया होगा और शॉर्टकट तरीके से प्रश्नों को हल करने की विधि में भी निपुण होगा। इसमें समय बचत कर उम्मीदवार अधिक प्रश्नों को हल करने में भी समर्थ होगा।
गणित 10 वीं स्तर तक के पाठ़यक्रम से सम्बंधित प्रश्नों का संकलन प्रश्न पत्र में किया जाएगा। इसमें मुख्य रूप से संख्या प्रणाली, बोडमास, दशमलव, अंश, लघुत्तम समापवर्तक (LCM), महत्तम समापवर्तक (HCF), अनुपात और समानुपात, प्रतिशत, मेन्सुरेशन, समय और कार्य; समय और दूरी, साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज, लाभ और हानि, बीजगणित, ज्यामिति और त्रिकोणमिति, प्राथमिक सांख्यिकी, वर्गमूल, आयु की गणना, कैलेंडर और घड़ी, नल और टंकी आदि से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाएंगे और उम्मीदवार की गणित विषय पर सामान्य समझ जाँची जाएगी।
क्या आप रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में सफल होना चाहते हैं ?
OnlineTyari Plus की सदस्यता लें और पाएं अनलिमिटेड टेस्ट !
लेकिन रेलवे में पूछे गए गणित सेक्शन पर पूर्ण तरीके से कैसे बुनियादी समझ बनाई जाएं। आइए इन पर एक नजर डाल लेते हैं-
रेलवे ALP CBT 2 परीक्षा : गणित की तैयारी टिप्स
रेलवे परीक्षा की तैयारी के लिए निम्नलिखित टिप्स को फॉलो करना चाहिए-
- सिलेबस की जानकारी : प्रत्येक परीक्षा के गणित सेक्शन का सिलेबस आपको पता होना चाहिए। सिलेबस से अवगत रहने से आपको अपने मजबूत और कमज़ोर पक्षों की जानकारी होती है।
- फॉर्मूलों को याद रखें : मैथ के प्रस्नो को हल करने के लिए फॉर्मूलों का याद होना अति आवश्यक है। इसलिए फॉर्मूले याद करे।
- रीडिंग नही प्रैक्टिस करे : कई छात्र ऐसे होते है जो गणित के प्रश्नों को पढ़ते है। यह गणित सिखने का सबसे गलत तरीका है। गणित विषय पर आपकी पकड़ तभी बन सकती है। आप इसकी ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करे। क्योकि गणित विषय को आपको रटना या याद करना नही पड़ता। इसलिए गणित विषय की ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करे।
- प्रश्नों को हल करने की गति पर ध्यान दें : गणित पेपर को हल करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण टिप है कि आप अपनी गति को सुधारें। गणित में आपकी गति तभी ठीक होगी जब आप नियमित अभ्यास की आदत बनायेंगे और साथ ही अभ्यास प्रश्नों को समय प्रबंधन करना सुनिश्चित करने में आप कामयाब हों।
- विगत वर्ष के प्रश्न पत्र हल करें : पिछले वर्षों के पेपर हल करें। इससे प्रश्नों के पैटर्न को समझने में और उन्हें हल करने में काफ़ी मदद मिलती है। इससे आप प्रत्येक विषय की कठिनाई का स्तर भी जान पाएंगे।
- पहाड़े, वर्ग और घन मूल जैसे बुनियादी तथ्यों को याद करें : 25 तक पहाड़े, 50 तक के वर्गमूल, 15 तक के घन, 15 तक के घन मूल और बुनियादी एल्जेब्रा के फॉर्मूले याद कर लें। साथ ही जरुरत है की आपको दो संख्या के बीच की अभाज्य संख्या निकालना, भाज्यता की जांच, भिन्न शांत है या अशांत, लघुत्तम, महत्तम जैसे बुनियादी बातें आना आवश्यक है।
- बुनियादी कॉन्सेप्ट अवश्य समझे : उन विषयों के बुनियादी कॉनसेप्ट को समझें जिनका उल्लेख सिलेबस में किया गया है। यदि आप कहीं किसी विषय पर अटक जाते हैं तो संदर्भ पुस्तकों का सहारा लें और इसके लिए आप किसी शिक्षक की मदद ले सकते हैं या कोई अच्छे प्रकाशक की पुस्तक अवश्य पढ़ें । कोई भी विषय ना छोड़ें तब भी जब आपको लगे कि अपेक्षाकृत अधिक महत्वपूर्ण नहीं है क्योंकि प्रश्न कहीं से भी पूछे जा सकते हैं।
- शॉर्टकट तरीके का अधिक उपयोग करें : कोशिश करें कि अपने ही शॉर्टकट तरीके अपनाएं। अंकगणित के लिए आप वैदिक गणित, शॉर्टकट तरीके से प्रश्न हल सिखाने वाली पुस्तक आदि का सहारा लें। जिससे अंकगणित में गणना करना आसान हो जाये।
- ऑनलाइन मॉक टेस्ट से अभ्यास करें : जहाँ तक सम्भव हो बाजार या ऑनलाइन उपलब्ध मॉक टेस्ट और प्रश्न बैंक को हल करें। इससे आपको पता चलता है कि किस प्रकार प्रश्नों को सेट किया जाता है। नए ट्रिक्स और याद करने के स्मार्ट तरीके अपनाएं ताकि आप समय और परिश्रम का कुशल प्रयोग कर सकें।
- गलतियों को दूर करें : परीक्षा पूर्व आप उन गलतियों को जरुर दूर करने की कोशिश करें जिसमे आप अपने आपको असहज महसूस करते हों और इसके लिए यह आवश्यक है कि अपनी सभी गलतियों की एक लिस्ट बनायें। करणी पर आधारित सवालों में अक्सर छात्र गलती करते हैं, साथ ही बीजगणित में अचर और चर को लोग जोड़ने की गलती भी करते दिखते हैं। द्विघात समीकरण के सवाल में भी दो मूल लेने के बजाय कई बार एक धनात्मक मूल लेने की भूल कर अपने अंक गँवा लेते है ऐसी अनेकों गलतियों से आप सावधानीपूर्वक बच सकते हैं।
- त्रिकोणमिति के मान कण्ठस्य करें : त्रिकोणमिति के सभी सूत्र और कोणों के मान – 30, 45, 60, 90 का मान सभी निष्पति – sin, cos, tan, cot, sec, cosec के लिए याद कर लें। साथ ही पाइथागोरस ट्रिक (3,4,5), (6,8,10), (7, 24, 25), (8, 15,17), (9, 40, 41)… याद करें जिससे त्रिकोणमिति के सूत्र निकालने में आपको आसानी होगी।
- अधिक ध्यान दें : अंकगणित में आप लाभ और हानि, बोडमास, साधारण और चक्रवृद्धि व्याज, समय, दूरी और काम, लघुत्तम, आयु की गणना, कैलेंडर और घड़ी, सांख्यिकी जैसे ऐसे सवाल हैं जो परीक्षा में अवश्य आते है और इन्हें थोड़ा सा ध्यान देकर सीखा जा सकता है।
- मेंसुरेशन के सूत्र याद रखें : क्षेत्रमिति के सवाल अधिकांशतः सूत्र पर आधारित होते है जिसके लिए किसी विशेष योग्यता की आवश्यकता नहीं है, अगर आपको सूत्र में पकड़ है और आप थोड़ी सी सावधानी बरतें तो अवश्य ही इस प्रकार के प्रश्नों को हल कर पाएंगे।
हम उम्मीद करते हैं कि रेलवे परीक्षा के सामान्य गणित के लिए ये टिप्स निश्चित ही उपयोगी साबित होंगी। रेलवे परीक्षा के लिए हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे छात्र इस लेख को लाइक करें, अपने दोस्तों को भी शेयर करें जिससे उन्हें भी आवश्यक जानकारी प्राप्त हो सके। परीक्षा सम्बन्धी समस्त जानकारी को बिना किसी बाधा के लगातार पाते रहने के लिए ब्लॉग को सब्सक्राइब करना न भूलें।
रेलवे भर्ती परीक्षा 2018 से संबंधित अधिक जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहें। रेलवे परीक्षा में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए, सर्वश्रेष्ठ रेलवे परीक्षा तैयारी एप नि:शुल्क डाउनलोड करें।