IBPS PO की प्रारंभिक परीक्षा 2017 के अंतिम मिनट के तैयारी टिप्स : इस परीक्षा में सभी सफलता प्राप्त करने के लिए प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, आगामी परीक्षा के लिए रिक्तियों की कुल संख्या 3562 है।
इस लेख में हम आपको अंतिम सप्ताह में तैयारी करने के टिप्स के बारे में बताएंगे। हमारी आपको यही सलाह है कि इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें। इस लेख में बताए जा रहे टिप्स को अमल में लाकर आप परीक्षा की सही तैयारी करने की दिशा में आगे बढ़ सकेंगे। इसके अलावा यदि टिप्स को आपने अपने रीविजन का हिस्सा बनाया तो निश्चित रूप से आगामी परीक्षा में आप बेहतर प्रदर्शन करने में सक्षम होंगे।
IBPS PO की प्रारंभिक परीक्षा 2017 के अंतिम मिनट के तैयारी टिप्स
OnlineTyari प्लेटफॉर्म के गहन विश्लेषण के अनुसार, किसी भी बैंक परीक्षा में भाग लेने वाले 30% उम्मीदवारों में से केवल 5-7% उम्मीदवार ही परीक्षा में उत्तीर्ण हो पाते हैं। इसका प्रमुख कारक प्रतिस्पर्धा के स्तर का बढ़ना है। इसके अलावा अभ्यास और योजना की कमी के चलते भी बहुत से उम्मीदवार परीक्षा में असफल हो जाते हैं।
चूंकि प्रतिस्पर्धा के स्तर को कम नहीं किया जा सकता है, इसलिए हम OnlineTyari टीम के रूप में आपसे कुछ तैयारी टिप्स साझा करेंगे, जिसके साथ आप सभी टॉपिक्स की बेहतर तैयारी कर सकें। तैयारी संबंधी टिप्स के बारे में जानने से पहले एक बार IBPS PO की प्रारंभिक परीक्षा 2017 के पैटर्न पर नजर डालते हैं।
IBPS PO प्रारंभिक परीक्षा 2017: परीक्षा पैटर्न
IBPS PO प्रारंभिक परीक्षा 2017 के लिए ऑनलाइन कम्प्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) वस्तुनिष्ठ MCQ पैटर्न में आयोजित किया जाएगा। ये टेस्ट 60 मिनट का होगा जिसमें 3 सेक्शन होंगे – इंग्लिश भाषा, क्वॉन्टिटेटिव एप्टिट्यूड और रीज़निंग एबिलिटी।
सेक्शन | प्रश्नों की संख्या | अधिकतम अंक |
इंग्लिश भाषा | 30 | 30 |
क्वॉन्टिटेटिव एप्टीट्यूड | 35 | 35 |
रीज़निंग एबिलिटी | 35 | 35 |
कुल | 100 | 100 |
उम्मीदवारों को प्रत्येक टेस्ट में न्यूनतम अंक प्राप्त करने होंगे जो IBPS द्वारा निर्धारित किए जाएंगे। IBPS द्वारा निर्धारित कटऑफ को पार करने वाले उम्मीदवारों को ही मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।
सभी तीनों पेपर को हल करने के लिए कुल समय-सीमा 1 घंटे की है। इसके अलावा आपको याद दिल दें कि उम्ममीद्वारों को IBPS द्वारा निर्धारित कट-ऑफ अंक प्राप्त करने होंगे। IBPS PO की प्रारंभिक परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को ही IBPS मुख्य परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
FREE IBPS PO प्रारंभिक परीक्षा ऑल इंडिया टेस्ट :रजिस्टर करने का अंतिम दिन (Live Today)
IBPS PO की प्रारंभिक परीक्षा 2017 में सफलता प्राप्त करने के लिए IBPS द्वारा निर्धारित कुल कटऑफ सेट के साथ-साथ सेक्शनल कटऑफ में अर्हता प्राप्त करना अनिवार्य है। आइये अब, IBPS PO की प्रारंभिक परीक्षा 2017 से संबंधित आखिरी मिनट के तैयारी टिप्स और रणनीति की ओर अपना रूख करते हैं।
IBPS PO की प्रारंभिक परीक्षा 2017 के अंतिम मिनट के तैयारी टिप्स
पहला दिन : रीज़निंग से शुरूआत करें
रीज़निंग सेक्शन से शुरूआत करें और महत्वपूर्ण टॉपिक्स का अभ्यास करें। परीक्षा में शामिल होने वाले टॉपिक्स की सूची हम आपसे साझा कर रहे हैं, इनका अभ्यास ज़रूर करें।
- सिटिंग अरेंजमेंट / पज़ल्स
- कोडिंग-डिकोडिंग
- असमानता
- न्याय
- विविध
दूसरा दिन : क्वॉन्टिटेटिव एप्टीट्यूड सेक्शन की ओर बढ़ें
अधिकांश छात्रों को यह सेक्शन मुश्किल लगता है, इसलिए उम्मीदवारों को IBPS PO की प्रारंभिक परीक्षा के लिए निम्नलिखित टॉपिक्स को रीवाइज़ करने की सलाह दी जाती है जिससे वे परीक्षा में समय पर सभी प्रश्नों को हल करने में सक्षम हो सकें-
- सरलीकरण
- द्विघात समीकरण
- नंबर सीरीज़
- डाटा इंटरप्रिटेशन (बार / लाइन / पाई / मिश्रित ग्राफ)
- विविध प्रश्न
तीसरा दिन : इंग्लिश सेक्शन की तैयारी करें
इंग्लिश सेक्शन के सभी महत्वपूर्ण टॉपिक्स नीचे दिए गए हैं इन टॉपिक्स को रीवाइज़ करने के बाद, उम्मीदवार को परीक्षा में इंग्लिश सेक्शन के प्रश्नों को हल करने में किसी तरह की कठिनाई नहीं होगी। इंग्लिश सेक्शन के महत्वपूर्ण टॉपिक्स इस प्रकार हैं-
- Reading Comprehension
- Cloze Test
- Sentence Correction
- Fill in the Blanks
- Para Jumbles
नोट – ऊपर दिए गए टॉपिक्स को अच्छी तरह से रीवाइज़ करें
चौथा दिन / अंतिम दिन : मॉक टेस्ट का अभ्यास करें
अंत में, सभी उम्मीदवारों को IBPS PO की प्रारंभिक परीक्षा 2017 से संबंधित मॉक टेस्ट हल करने चाहिए। इससे वे वास्तविक परीक्षा के तैयार हो सकेंगे। मॉक टेस्ट का अभ्यास करने से आपको समय रहते अपनी ग़लतियों का पता चल सकेगा और इससे आप परीक्षा से पहले अपनी त्रुटियों को सही कर सकेंगे। ऐसा करने से आप परीक्षा में ग़लतियों को दोहराने से बच जाएंगे।
फ्री मॉक टेस्ट के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें-
IBPS RRB रीजनिंग एबिलिटी : फ्री प्रैक्टिस टेस्ट सीरीज
इस मॉक टेस्ट में IBPS परीक्षा 2017 से संबंधित 3 टेस्ट हैं जिसके अंतर्गत 40 प्रश्न शामिल हैं। इस मॉक टेस्ट की भाषा शैली सरल है जिससे उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े। इस मॉक टेस्ट में रीज़निंग एबिलिटी से संबंधित प्रश्नों का समावेश है। इसके अलावा आपको बता दें कि इस अध्ययन सामग्री को OnlineTyari ऐप और वेबसाइट दोनों पर इस्तेमाल किया जा सकता है।
मुफ्त में अभ्यास करने के लिए यहाँ क्लिक करें !IBPS मात्रात्मक योग्यता : फ्री प्रैक्टिस टेस्ट सीरीज
इस मॉक टेस्ट में IBPS प्रारंभिक परीक्षा 2017 से संबंधित 5 सेक्शनल टेस्ट हैं जिसके अंतर्गत 40 प्रश्न शामिल हैं। इस मॉक टेस्ट की भाषा शैली सरल है जिससे उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े। इस मॉक टेस्ट में न्यूमेरिकल एबिलिटी से संबंधित प्रश्नों का समावेश है। इसके अलावा आपको बता दें कि इस अध्ययन सामग्री को OnlineTyari ऐप और वेबसाइट दोनों पर ही इस्तेमाल किया जा सकता है।
मुफ्त में अभ्यास करने के लिए यहाँ क्लिक करें !IBPS रीजनिंग योग्यता : फ्री मॉक टेस्ट सीरीज
इस मॉक टेस्ट में IBPS RRB ऑफिस असिसटेंट (प्रारंभिक परीक्षा) 2017 से संबंधित 5 सेक्शनल टेस्ट हैं जिसके अंतर्गत 25 प्रश्न शामिल हैं। इस मॉक टेस्ट की भाषा शैली सरल है जिससे उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े। मुख्य रूप से इस मॉक टेस्ट में रीज़निंग और रीजनिंग एबिलिटी से संबंधित प्रश्नों का समावेश है। इसके अलावा आपको बता दें कि इस अध्ययन सामग्री को OnlineTyari ऐप और वेबसाइट दोनों पर ही इस्तेमाल किया जा सकता है।
मुफ्त में अभ्यास करने के लिए यहाँ क्लिक करें !इसके अतिरिक्त आप निम्न बातों पर विशेष रूप से ध्यान दें-
- सेट की प्रैक्टिस में ज्यादा से ज्यादा शॉर्ट कट्स, ट्रिक्स का इस्तेमाल करें और उन्हें याद भी रखें।
- ऑनलाइन एग्जाम देने के लिए कंप्यूटर पर अपने हाथों को सेट करना सीखें, ताकि आपकी स्पीड अच्छी हो जाए।
- सवाल को देखकर यह परखना सीखें कि इसमें कितना समय लगने वाला है। ऐसा करने से आपको एग्जाम के समय सवालों को हल करने में परेशानी नहीं होगी।
- उलझाऊ और कठिन सवालों को सबसे अंत में हल करें।
- प्रत्येक खंड के लिए निर्धारित समय का अनुपालन करें।
IBPS PO भर्ती परीक्षा 2017 से संबंधित अधिक जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहें। बैंक की परीक्षाओं में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए सर्वश्रेष्ठ IBPS PO परीक्षा तैयारी एप नि:शुल्क डाउनलोड करें।
अगर अभी भी आपके मन में किसी प्रकार की कोई शंका या कोई प्रश्न है तो कृपया नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में उसका ज़िक्र करें और बेहतर प्रतिक्रिया के लिए OnlineTyari Community पर अपने प्रश्नों को हमसे साझा करें।