IBPS RRB V अस्थायी आवंटित रिजर्व सूची 2017 हुई घोषित : अभी देखें- इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने RRB ऑफिसर स्केल और ऑफिस असिस्टेंट का फाइनल रिजल्ट के साथ ही रिजर्व सूची (आरक्षित सूची) भी घोषित कर दी है। आयोग ने रिजर्व सूची को आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। परीक्षा में सम्मिलित हुए सभी उम्मीदवार अब अपना परीक्षा परिणाम/रिजल्ट देख सकते हैं।
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने RRB ऑफिसर स्केल और ऑफिस असिस्टेंट का अनंतिम आवंटन रिजर्व सूची के तहत फाइनल रिजल्ट 2017 घोषित कर दिया है। RRB ऑफिसर स्केल I, II और III के साथ ही RRB ऑफिस असिस्टेंट (सहायक) के लिए रिजर्व सूची के तहत अस्थायी आवंटन सूची/परिणाम जारी कर दी गई है।
IBPS RRB V अस्थायी आवंटित रिजर्व सूची 2017 हुई घोषित : अभी देखें !
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम और रिजर्व सूची को देख सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि नीचे प्रदत्त डायरेक्ट लिंक के माध्यम से CWE RRB पर क्लिक कर भी नतीजे देख सकते हैं। मेन्स परीक्षा के आधार पर ही फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार होगी।
बता दें कि ऑफिस असिस्टेंट पदों के लिए इंटरव्यू राउंड नहीं होगा। मेन्स परीक्षा के नतीजों की घोषणा के साथ ही पद के लिए उम्मीदवारों का चयन हो जाएगा।
IBPS RRB में सम्मिलित सभी उम्मीदावर नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर लॉगइन क्रिडेन्शल के तहत पंजीकरण संख्या/अनुक्रमांक (Registration No / Roll No) और और पासवर्ड के रूप में अपनी जन्म तिथि (Password / DOB(DD-MM-YY) दर्ज कर अपना परीक्षा परिणाम/रिजल्ट देख सकते हैं-
-
रिज़र्व सूची के तहत अनंतिम आबंटन : CWE-RRB-V – ऑफिसर स्केल I
-
रिज़र्व सूची के तहत अनंतिम आबंटन : CWE-RRB-V – ऑफिसर स्केल II (GBO)
-
रिज़र्व सूची के तहत अनंतिम आबंटन : CWE-RRB-V – ऑफिसर स्केल II (स्पेशलिस्ट ऑफिसर)
-
रिज़र्व सूची के तहत अनंतिम आबंटन : CWE-RRB-V – ऑफिसर स्केल III
-
रिज़र्व सूची के तहत अनंतिम आबंटन : CWE-RRB-V – ऑफिस असिस्टेंट (सहायक)
अब कई अभ्यर्थियों के दिमाग में यह घूम रहा होगा कि रिजर्व लिस्ट (आरक्षित सूची) से क्या तात्पर्य है। तो आइए जान लेते हैं कि रिजर्व लिस्ट के बारे में-
(I) रिजर्व लिस्ट में IBPS स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स और ऑफिस असिस्टेंट वर्ग के तहत लगभग 10 प्रतिशत रिक्त पद रहते हैं।
(II) जो उम्मीदवार IBPS CWE-V के दौरान अंतिम आवंटन नहीं प्राप्त कर सके तो उन्हें रिजर्व लिस्ट के तहत मान लिया जाता है, उस उम्मीदवार के अगले दौर में अंतिम चयन होने की उम्मीद होती है।
IBPS SO और ऑफिस असिस्टेंट भर्ती परीक्षा 2017 से संबंधित अधिक जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहें। बैंक की परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ IBPS SO भर्ती परीक्षा तैयारी एप नि:शुल्क डाउनलोड करें।