IBPS RRB ऑफिस असिस्टेंट प्रारंभिक परीक्षा 2017 : OnlineTyari के सफलतम उम्मीदवार – विदित हो कि हाल ही में, बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान ने IBPS RRB ऑफिसर असिस्टेंट की भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। IBPS RRB प्रारंभिक परीक्षा मेधा सूचि (मेरिट लिस्ट) में सम्मिलित उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होना पड़ेगा।
लाखों उम्मीदवारों के बीच, केवल कुछ ही उम्मीदवार IBPS RRB ऑफिस असिस्टेंट प्रारंभिक परीक्षा पास करने में सक्षम रहे। OnlineTyari के कई उपयोगकर्ता भी IBPS RRB ऑफिस असिस्टेंट प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं जिन्होंने हमें अपनी सफलता से अवगत भी कराया। हम उन सभी उम्मीदवारों को अंतिम दौर के लिए बधाई देना चाहेंगे।
OnlineTyari प्लेटफॉर्म अपने उपयोगकर्ताओं के सपने को पूरा करने की दिशा में हमेशा प्रयासरत रहता है जिससे वे एक प्रतिष्ठित सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकें। हम यानी OnlineTyari टीम का मानना है कि अपने सपनों को केवल ईमानदारी और कठिन परिश्रम से ही पूरा किया जा सकता है।
IBPS RRB ऑफिस असिस्टेंट प्रारंभिक परीक्षा 2017: OnlineTyari के सफलतम उम्मीदवार
हमें आपसे यह बात साझा करने में बेहद हर्ष हो रहा कि OnlineTyari के कई यूजर्स ऑफिस असिस्टेंट प्रारंभिक परीक्षा में सफलता प्राप्त करके मुख्य परीक्षा के लिए चयनित हुए हैं, उन्होंने न सिर्फ अपनी खुशी हमसे साझा की बल्कि हमसे व्यक्तिगत रूप से संपर्क भी साधा।
नीचे दी गई सूची में OnlineTyari के उन यूजर्स के नामों को सूचीबद्ध किया गया है जिन्होंने अपनी सफलता का श्रेय हमें दिया है।
सफलतम उम्मीदवार | पंजीकरण संख्या/ अनुक्रमांक |
संजना वर्मा | 1550796976 |
अभिषेक कुमार | 1550381685 |
पवन खुदिया | 1550751031 |
सबरी दास | 2790506273 |
सुशिल दास | 1560562854 |
जगमल | 1551082277 |
कल्पना मीना | 9660606609 |
देबशिस ढल | 1550572431 |
राम गहलोत | 1556077031 |
इन सभी उम्मीदवारों ने अपनी परीक्षा के दौरान कड़ी मेहनत की होगी जिसके परिणामस्वरूप उन्होंने सफलता प्राप्त की। इन उम्मीदवारों में कुछ कोचिंग संस्थानों से हैं तो कुछ स्वयं अध्ययन करने वाले उम्मीदवार हैं। इनमें से कुछ अपने परिवार का सहयोग करने वाले उम्मीदवार हैं तो कुछ के अंतिम वर्ष के छात्र थे।
OnlineTyari को यकीन है कि हमने अपने हर यूजर्स की मांग को पूरा किया है। हमारे द्वारा उपलब्ध कराई गई ऑनलाइन तैयारी सामग्री, मॉक परीक्षा, प्रश्न बैंक और समाचार लेख आदि सामग्री ने निश्चित तौर पर मददगार साबित हुई होगी। इन सभी विषय-सामग्री ने सभी उम्मीदवारों का मार्ग प्रशस्त किया होगा।
क्या आप भी इस परीक्षा में शामिल हुए थे? यदि हां, तो कृपया अपना नाम, रोल नंबर और अपने स्कोरकार्ड की फोटो को अपने सक्रिय ईमेल आईडी से support@onlinetyari.com पर भेजें और हम शीघ्र ही आपसे संपर्क करेंगे। IBPS RRB ऑफिस असिस्टेंट प्रारंभिक परीक्षा 2017 के बारे में अधिक जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहें। IBPS RRB ऑफिस असिस्टेंट प्रारंभिक परीक्षा में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए, सर्वश्रेष्ठ IBPS RRB परीक्षा तैयारी ऐप नि:शुल्क डाउनलोड करें।
अगर अभी भी आपके मन में किसी प्रकार की कोई शंका या कोई प्रश्न है तो कृपया नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में उसका ज़िक्र करें और बेहतर प्रतिक्रिया के लिए OnlineTyari Community पर अपने प्रश्नों को हमसे साझा करें।