नेशनल करियर सर्विस पोर्टल की हुई शुरूआत: अब रोजगार तलाशना होगा आसान: 46वें भारतीय श्रम सम्मेलन के दौरान नेशनल करियर सर्विस (NCS) पोर्टल लॉन्च किया गया। इस पोर्टल पर देश के विभिन्न रोजगार एक्सचेंज में रजिस्टर्ड करीब 2 करोड़ लोगों को लाया जाएगा। वहीं पोर्टल पर रोजगार देने वाली करीब 9 लाख कंपनियों और संस्थानों को भी लाया जाएगा। सरकार का लक्ष्य इस पोर्टल को रोजगार देने वालों और रोजगार खोजने वालों के लिए एक मंच बनाना है। इस पोर्टल का उद्देश्य सरकार के सभी रोजगार केंद्रो की सूचना को एक्सचेंज करना होगा।
इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन फ्री में किया जा सकेगा। लेकिन इस पोर्टल का गलत इस्तेमाल न हो इसे रोकने के लिए नौकरी तलाशने वालों को अपना आधार कार्ड लिंक करना होगा। इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए कंपनियों और संगठनों को सोसायटी रजिस्ट्रेशन या कंपनी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की कॉपी जमा करनी होगी।
नेशनल करियर सर्विस पोर्टल की हुई शुरूआत: अब रोजगार तलाशना होगा आसान
राष्ट्रीय आईसीटी आधारित पोर्टल युवाओं की आकांक्षाओं के साथ सुनहरे अवसर कनेक्ट करने के लिए मुख्य रूप से विकसित की गई है। यह पोर्टल नौकरी चाहने वालों, नौकरी प्रदाताओं, कौशल प्रदाताओं, कैरियर सलाहकारों आदि के पंजीकरण की सुविधा मुहैया कराएगा।
नौकरी चाहने वालों के अलावा इस पोर्टल पर छात्रों को करियर काउंसलिंग भी प्रदान की जाएगी। इस पोर्टल से सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के नियोक्ता सीधे जुड़े होंगे। इसके साथ परोक्ष नियोक्ता जैसे स्टाफिंग एजेंसियां और कौशल निर्माण क्षेत्र से जुड़े लोग और ट्रेनर भी इस पोर्टल का हिस्सा होंगे। पोर्टल पर जाने के लिए नीचे दी गई इमेज पर क्लिक करें-
नेशनल करियर सर्विस पोर्टल पर विजिट करने के लिए यहाँ क्लिक करें
पोर्टल की खास बातें
-
- अभी 1031 करियर सेंटर, 2,04,07,548 रजिस्टर्ड जॉब सीकर्स, करियर मार्गदर्शन के लिए 129 कैरियर सलाहकार, करियर निर्माण पाठ्यक्रमों के साथ 23,936 कौशल प्रदाता, 1,684 रजिस्टर्ड एंप्लॉयर, 53 क्षेत्रों में सक्रिय नौकरियां इस पोर्टल से जुड़े हैं।
- इसका मकसद देशभर के विभिन्न रोजगार कार्यालयों में पहले से ही रजिस्टर्ड दो करोड़ लोगों और नौ लाख संस्थाओं और कंपनियों को इस पोर्टल पर लाना है।
- आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक अभी देशभर में महज 956 रोजगार कार्यालय हैं, जहां 4,47,00,000 लोग रजिस्टर्ड हैं। इनमें कम से कम 2,68,80,000 लोग 29 साल से कम उम्र के हैं।
- नैशनल करियर सर्विस के मेन स्टेकहोल्डर्स में शामिल हैं-
– रोजगार की तलाश कर रहे बेरोजगार उम्मीदवार
– करियर सलाह की तलाश करने वाले विद्यार्थी वोकेशनल/ऑक्युपेशनल गाइडेंस की तलाश करने वाले कैंडिडेट्स
– अशिक्षित तथा समाज के सुविधाहीन वर्ग के लोग
– प्लेसमेंट और मार्गदर्शन की तलाश कर रहे वेतनभोगी कर्मचारी
– विकलांग, एक्स-सर्विसमेन, वेटरंस/सीनियर सिटिजंस आदि
– और, सही उम्मीदवार की तलाश कर रहे एंप्लॉयर। - पोर्टल पर फ्री में रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा। लेकिन इसका गलत इस्तेमाल नहीं हो, इसके लिए नौकरी तलाशनेवालों को अपना आधार कार्ड लिंक करना होगा। उसी तरह इस पोर्टल पर रिजस्ट्रेशन के लिए कंपनियों और संगठनों को सोसायटी रजिस्ट्रेशन या कंपनी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की कॉपी जमा करनी होगी।
- सरकार ने पहले चरण में देश के 100 रोजगार कार्यालयों के आधुनिकीकरण का फैसला किया है। इसके लिए 190 करोड़ रुपये आवंटित किए गए। रोजगार कार्यालय अब काउंसलिंग सेंटर्स का भी काम करेंगे। इसलिए, यहां नौकरी का आवेदन देने के साथ-साथ लोग करियर से संबंधित सलाह भी ले सकेंगे। इस तरह नैशनल करियर सर्विस कई तरह की सेवाएं मुहैया कराएगा। मसलन, करियर काउंसलिंग, ऐप्टिट्यूड अससेमेंट, जॉब मैचिंग, शैक्षिक संस्थानों में उपलब्ध पाठ्यक्रमों की जानकारी, ट्रेनिंग, स्वरोजगार के लिए मार्गदर्शन और आंत्रप्रन्योरशिप आदि।
- उम्मीद है कि केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों और विभागों तथा राज्य सरकार की कंपनियों को इस पोर्टल पर वैकंसी की सूचना देने के लिए कहा जाएगा। स्किल डिवेलपमेंट और आंत्रप्रन्योरशिप मिनिस्ट्री के साथ-साथ लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय इस पहल के मुख्य भागीदार होंगे।
बहरहाल, यूं तो इस क्षेत्र में नौकरी.कॉम, मॉन्सटर.कॉम, टाइम्सजॉब्स.कॉम, लिंक्डइन जैसे प्राइवेट पोर्टल पहले से ही हैं, लेकिन इनकी पहुंच सीमित है। साथ ही यहां सिर्फ प्राइवेट नौकरियों की ही तलाश हो सकती है। इतना ही नहीं यहां रजिस्ट्रेशन फीस भी देने पड़ती है। ऐसे में सरकार द्वारा संचालित नेशनल करियर सर्विस पोर्टल की लॉन्चिंग को सही दिशा में एक बड़ी पहल के रूप में देखा जा सकता है।
सरकारी नौकरी की परीक्षा तैयारी से संबंधित अधिक जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहें। सरकारी नौकरी परीक्षाओं में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए सर्वश्रेष्ठ सरकारी नौकरी परीक्षा तैयारी ऐप नि:शुल्क डाउनलोड करें।
इसका रजिस्ट्रेशन हमे कब करवाना होगा
आप कभी भी इस पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
Ye goverment job hoga ya private
Government और Private
Government और Private दोनों
Es Par Registration Krne ki Process Kya h…
लेख में दिए गए इमेज पर क्लिक करें और जो पेज खुलेगा उस पर खुद को रजिस्टर करें और मांगी गई सूचनाओं को भरें. इसके अतिरिक्त आप इस साईट से जॉब फेयर के बारे में पता कर उसमें सम्मिलित हो सकते हैं. इसके अतिरिक्त आप करियर काउंसलिंग भी ले सकते हैं.
E mita se hi registeration krvana pdega kya
लेख में दिए गए इमेज पर क्लिक करें और जो पेज खुलेगा उस पर खुद को ऑनलाइन रजिस्टर करें और मांगी गई सूचनाओं को भरें. इसके अतिरिक्त आप इस साईट से जॉब फेयर के बारे में पता कर उसमें सम्मिलित हो सकते हैं. इसके अतिरिक्त आप करियर काउंसलिंग भी ले सकते हैं.
Aasa kio news m sarkar ke madhyam se to nhi. Kaha Gaya h ye kab ka news ha aur kab sarkar ghosna Kiya h. Ye site bhi open nhi ho Raha h aapke link se
नीचे दिए गए लिंक से ओपन करें-
https://www.ncs.gov.in/Pages/default.aspx
Kab join karna hai
Sir
लेख में दिए गए इमेज पर क्लिक करें और जो पेज खुलेगा उस पर खुद को रजिस्टर करें और मांगी गई सूचनाओं को भरें. इसके अतिरिक्त आप इस साईट से जॉब फेयर के बारे में पता कर उसमें सम्मिलित हो सकते हैं. इसके अतिरिक्त आप करियर काउंसलिंग भी ले सकते हैं.
Registration kaise kare
लेख में दिए गए इमेज पर क्लिक करें और जो पेज खुलेगा उस पर खुद को रजिस्टर करें और मांगी गई सूचनाओं को भरें. इसके अतिरिक्त आप इस साईट से जॉब फेयर के बारे में पता कर उसमें सम्मिलित हो सकते हैं. इसके अतिरिक्त आप करियर काउंसलिंग भी ले सकते हैं.
Registration kese hoga?
लेख में दिए गए इमेज पर क्लिक करें और जो पेज खुलेगा उस पर खुद को रजिस्टर करें और मांगी गई सूचनाओं को भरें. इसके अतिरिक्त आप इस साईट से जॉब फेयर के बारे में पता कर उसमें सम्मिलित हो सकते हैं. इसके अतिरिक्त आप करियर काउंसलिंग भी ले सकते हैं.
Page ko kholte hi blank side bta rha h isko kia samjhu shi ya frji
cariyar conselling kese lenge sir website to khul gaya h
हाय निशि,

अगर आप को करियर काउंसलिंग चाहिए तो आप TyariPLUS जॉइन कर सकती हैं। TyariPLUS जॉइन कर आप निम्नलिखित लाभ उठा सकती हैं-
मासिक OnlineTyari करेंट अफेयर डाइजेस्ट
OnlineTyari परीक्षा विशेषज्ञ के साथ एक फ्री काउंसलिंग सेशन
अपडेटेड मॉक टेस्ट: नवीनतम परीक्षा पैटर्न और परीक्षा कठिनाई अनुरूप
मॉक टेस्ट के सभी प्रश्नों का व्याख्या सहित हल
आपके टेस्ट परफॉरमेंस का विस्तृत और गहन परीक्षा विश्लेषण और टॉपर के साथ तुलना
मोबाइल ऐप और कंप्यूटर दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध
विज्ञापन-मुक्त अनुभव और भी बहुत कुछ
अभी TyariPLUS जॉइन करने के लिए नीचे दी गई image पर क्लिक करें