रेलवे परीक्षा सामान्य ज्ञान और समसामयिकी (GK) की तैयारी – भारतीय रेलवे ने इस वर्ष बम्पर वेकेंसी निकाली हैं। रेलवे ALP और तकनीशियन की परीक्षा संपन्न हो चुकी है और अब 17 सितम्बर से रेलवे ग्रुप डी परीक्षा आयोजित होनी शुरू हो जाएगी। रेलवे में नौकरी के लिए बड़ी तादाद में उम्मीदवारों ने आवेदन किए हैं।
विदित हो की इस भर्ती प्रक्रिया का आयोजन 4 वर्षों के पश्चात हो रहा है और आगे यह भर्ती आएगी यह कह सकना मुश्किल है। ऐसे में आवेदन करने वाले सभी छात्रों की कोशिश इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने की होनी चाहिए। पर सफलता उसी को मिलेगी जो कठोर परिश्रम के द्वारा अध्ययन कर प्रश्नपत्र को सटीक तरीके से हल करने में सक्षम होगा। इसी तथ्य को स्मरण रखते हुए आज हम रेलवे परीक्षा के लिए सामान्य ज्ञान की तैयारी कैसे की जाए पर आपका ध्यान आकृष्ट करेंगे।
रेलवे परीक्षा सामान्य ज्ञान और समसामयिकी (GK) की तैयारी : कैसे करें ?
रेलवे परीक्षा के लिए सामान्य ज्ञान सेक्शन बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, वो भी इस तथ्य के कारण कि ये बहुत ही स्कोरिंग होता है। अच्छे से तैयारी किए उम्मीदवार को लिखित परीक्षा में सवालों का जवाब देने के लिए काफी कम का समय लगेगा। सामान्य ज्ञान के तहत विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, खेलकूद, संस्कृति, व्यक्ति विशेष , अर्थशास्त्र्, राजनीति और अन्य महत्वपूर्ण विषयों से सम्बंधित प्रश्नों का संकलन प्रश्न पत्र में किया जाएगा।
इसमें उम्मीदवार के आसपास के वातावरण और समाज पर इसके प्रभावों के बारे में उसके सामान्य ज्ञान का परीक्षण करने के लिए प्रश्नों को तैयार किया जायेगा। इसमें वर्तमान घटनाओं और प्रतिदिन होने वाली खोजों तथा वैज्ञानिक पहलुओं के अनुभवों के बारे में उम्मीदवार के ज्ञान का भी परीक्षण किया जायेगा। परीक्षा में भारत और उसके पड़ोसी देशों से संबंधित प्रश्न भी शामिल होंगे, विशेषरूप से प्रश्न इतिहास और संस्कृति, भूगोल, आर्थिक परिदृश्य, जनरल नीति और वैज्ञानिक अनुसंधान से संबंधित होंगे।
अथार्त ऐसे प्रश्न पूंछे जाएंगे जिनसे उम्मीदवारों के सामान्य ज्ञान तथा समाज में इसके प्रयोग की परीक्षा हो सके और समकालीन घटनाओं और रोजमर्रा दिखाई पड़ने वाले एवं अनुभव किये जाने वाले विषयों के वैज्ञानिक पहलुओं के बारे में उम्मीदवार की जानकारी की जाँच हो सके, जो एक पढ़े-लिखे व्यक्ति को पता होना चाहिए।
लेकिन रेलवे में पूछे गए सामान्य ज्ञान सेक्शन में कई प्रश्न स्टैटिक सामान्य ज्ञान पर भी आधारित होंगे। आइए इन पर एक नजर डाल लेते हैं-
रेलवे परीक्षा 2018 : इतिहास और संस्कृति के प्रश्न
रेलवे परीक्षा के लिए इतिहास और संस्कृति विषय को समझना बहुत महत्त्वपूर्ण है। ये प्रत्येक विषय की रीढ़ की हड्डी होती है। परन्तु विश्व का इतिहास पढ़ने में समय व्यर्थ ना करें। इसके बजाय, सिर्फ़ भारतीय इतिहास पर ध्यान लगाएं। कक्षा VI से कक्षा X तक की NCERT पुस्तकें पढ़ें।
रेलवे परीक्षा 2018 : भूगोल के प्रश्न
भूगोल से दो हिस्सों में प्रश्न पूछे जाते हैं। ये हैं – भारतीय भूगोल और भौतिक भूगोल। बुनियादी बातों को कवर करने के लिए NCERT की कक्षा XI और कक्षा XII की पुस्तकें पर्याप्त होगी। अभ्यास के लिए रेलवे में पूछे जाने वाले प्रश्नों के प्रकार को समझने के लिए मॉक टेस्ट और प्रश्न बैंक हल करें।
रेलवे परीक्षा 2018 : राज-व्यवस्था के प्रश्न
कक्षा VIII से कक्षा X तक की NCERT पुस्तकें पढ़ें क्योंकि इन्हीं से राज-व्यवस्था संबंधी सबसे ज़्यादा प्रश्नों को पूछा जाएगा। इन प्रश्नों की तैयारी के लिए लक्ष्मीकांत को भी पढ़ सकते हैं क्योंकि इसमें प्रासंगिक विषयों को शामिल किया जाता है।
रेलवे परीक्षा 2018 : अर्थव्यवस्था के प्रश्न
अर्थव्यवस्था के भी दो हिस्से हैं – भारताय अर्थव्यवस्था और अर्थशास्त्र। भारतीय अर्थव्यवस्था मुख्य रूप से अर्थव्यवस्था प्रणाली की पढ़ाई है। रेलवे परीक्षा 2018 में शामिल हो रहे प्रतियोगियों को मूल अर्थशास्त्र, राष्ट्रीय आय, मांग-आपूर्ति, आर्थिक विकास, भुगतान संतुलन और राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संस्थानों की जानकारी होनी चाहिए। आपको अर्थशास्त्र के तहत निम्न विषयों को भी कवर करना होगा-
- पंचवर्षीय योजनाएं
- भारतीय कर संरचना
- आर्थिक शब्दावली
- विगत वर्ष के प्रश्न पत्र
प्रतियोगियों को अर्थशास्त्र पढ़ने की आवश्यकता है:-
- यह सामान्य जागरूकता खण्ड में अधिकतम महत्व रखती है।
- एकमात्र विषय जिसमें आपको कोई सूत्र व ट्रिक्स अथवा शब्दावली याद करने की जरूरत नहीं है जिसमें समय लगता है, अर्थशास्त्र को याद करना और यर्थाथता के साथ स्कोर करना आसान है।
- समय बचाने वाला विषय, क्योंकि इसमें प्रश्न का उत्तर देने में 2-3 सेकण्ड लगते हैं।
रेलवे परीक्षा 2018 : विज्ञान प्रश्न
एक बार जब आप सामान्य विज्ञान के सभी विषयों के बारें में समझ जाएं, तब अपनी रुचि के अनुरूप विषयों की तैयारी करना शुरू करें । आप सभी ने अपनी स्कूली शिक्षा के दौरान इन सभी विषयों का अध्ययन किया है। परीक्षा पैटर्न के अनुसार आपको उन्हें अलग-अलग माध्यमों से इकट्ठा करना है । बुनियादी सामान्य तथ्यों को जानने में आपकी सहयता करने के साथ साथ ये तथ्य परीक्षा में सफलता हासिल करने में भी आपकी मदद करेंगे ।
एनसीईआरटी पुस्तकें: इन किताबों को पढ़ना शुरू करें। यह सरल भाषा में लिखी गई हैं। आपको सभी विषय आसान लगेंगे क्योंकि आप पहले से ही अपने स्कूल के दिनों में इन्हें पढ़ चुके हैं। 6 वीं कक्षा की विज्ञान की पुस्तक से प्रारंभ करके 10 वीं कक्षा तक की पुस्तकों का अध्ययन करें।
लूसेंट जीके बुक: इस किताब में रेलवे परीक्षा के लिए जीके विषय के अध्ययन की पूरी जानकारी उपलब्ध है। सिर्फ विज्ञान वर्ग के लिए अपनी भाषा में नोट भी बना सकते हैं। इस पुस्तक में सभी उपयोगी और आवश्यक विषयों को शामिल किया गया है।
मिश्रित सेक्शन में करंट अफ़ेयर्स, कम्प्यूटर ज्ञान, तकनीक, पुस्तक और लेखक, खेल, व्यक्ति और समाचार में उनके स्थान, संकेताक्षर आदि विषयों से प्रश्न पूछे जा सकते हैं।
रेलवे परीक्षा 2018 : करेंट अफेयर
करेंट अफेयर्स से जुड़े प्रश्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की गतिविधियों पर आधारित होते हैं। करेंट अफेयर्स की तैयारी के लिए, पिछले 6 महीने के करेंट अफेयर्स का अध्ययन करना पर्याप्त होगा।
हम आपको करेंट अफेयर्स के तहत इन विषयों का अनुसरण करने की सलाह देंगे जो काफी महत्त्वपूर्ण हैं।
- राष्ट्रीय स्तर की गतिविधियां
- अंतर्राष्ट्रीय स्तर की गतिविधियां
- शख़्सियत/चर्चा में रहने वाले व्यक्ति/मृत्यु
- खेल
- विज्ञान प्रौद्योगिकी
इन टॉपिक को समसामयिक पत्रिका या करेंट अफेयर पत्रिका से तैयार करना चाहिए और इसपर विशेष फोकस किए जाने की जरुरत है।
रेलवे परीक्षा के लिए सामान्य ज्ञान तैयारी टिप्स : स्टेप बाई स्टेप
अब जब आप रेलवे परीक्षा के GK सेक्शन की तैयारी कर रहें हैं तो यहां कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखें।
- रोज़ एक समाचार पत्र पढ़ें क्योंकि ये आपके GK और अंग्रेज़ी सेक्शन के लिए सहायक होगा।
- रेलवे परीक्षा में विगत वर्षों में पूछे गए प्रश्न पत्रों को हल करें। इससे आपको पूछे जाने वाले प्रश्नों के प्रकार और कठिनाई स्तर का पता चलेगा।
- GK और समसामयिक विषयों के लिए Onlinetyari एप डाउनलोड करें और उसे नियमित फॉलो करें।
- रेलवे में पूछे जाने वाले प्रश्न सरल और सीधे-सीधे पूछे जाते हैं। इसलिए बुनियादी बातों की सामान्य जानकारी से भी आप अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं।
- स्थैतिक सामान्य अध्ययन अथार्त इतिहास, संस्कृति, भूगोल, आर्थिक परिदृश्य, जनरल नीति और वैज्ञानिक अनुसंधान सम्बंधित विषयों के पाठ्यक्रम को कम समय में कवर करना भी एक चुनौती के समान है, क्योंकि इसका सिलेबस काफी बड़ा होता है, इसलिए आपको यह सुनिश्चित करना होगा की आप केवल उन विषयों पर ध्यान केंद्रित करें जो परीक्षा के लिए ज़रूरी हों।
- अधिक पढ़ने के चक्कर में महत्त्वपूर्ण टॉपिक को पढ़ना न भूलें।
- पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों का विश्लेषण करने से पता चलता है कि कई प्रश्न दोहराए जाते हैं लेकिन विभिन्न प्रकारों से। इसलिए इस केस में भी पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को हल करना आपके लिए लाभदायक हो सकता है।
- कोशिश करें कि जो आपने सीखा है, उसे दोहराने के लिए कुछ समय दें। ये सबसे महत्वपूर्ण सुझाव है, जो कोई भी दे सकता है।
‘RRB ग्रुप डी’ पदों सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी के लिए नीचे दी गई वीडियो को अवश्य देखें-
रेलवे भर्ती परीक्षा 2018 से संबंधित अधिक जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहें। रेलवे परीक्षा में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए, सर्वश्रेष्ठ रेलवे परीक्षा तैयारी एप नि:शुल्क डाउनलोड करें।
Nice
Thanks
Super News
Thanks
Thanks
Thanks sir je
जीतू जी ! सामान्य ज्ञान के तहत विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, खेलकूद, संस्कृति, व्यक्ति विशेष , अर्थशास्त्र्, राजनीति और अन्य महत्वपूर्ण…
मार्गदर्शन के लिए बहुत बहुत धन्यवाद
Sir ek bat to bataiye railway ke syllabus me go to diya nahi hai Kya gk aayege ya nahi
GK and current affairs dono Aaenge
Thanks ji
अपने आप को परीक्षा जानकारी से अपडेट रखने के लिए blog को सब्सक्राइब करें !
good guide sir.
Good guide Sir thanks
पिछले वर्ष की रेलवे की पेपर्स नही मिल रहे है।कृपया लिंक दे दे
कृपया नीचे दिए गए लिंक को कॉपी कर नए पेज पर लिंक पेस्ट कर ओपन करें –
https://onlinetyari.com/hindi/store/rrb–रेलवे-assistant-loco-pilot-previous-year-papers-हल-सहित-by-knowledge-group-i2739.html?utm_source=blog&utm_medium=blogdetailpage_sbi_ot_hindi_mt&utm_campaign=productbuy&show_package_detail=1
20% छूट पाने के लिए BLOG20 का प्रयोग करें और अतिरिक्त छूट का लाभ उठाएं , ऑफर सिमित समय के लिए .
Thanks
Thank you onlinetyari
Sir or ek help chahiye previous yr ka question chahiye
Previous yr rpf ka question link nehi mil raha hai