सामान्य विज्ञान महत्त्वपूर्ण प्रश्न : रेलवे, एसएससी, पुलिस और अन्य परीक्षाओं के लिए – सभी परीक्षाओं में GK का महत्त्वपूर्ण स्थान होता है। यह वह सेक्शन है जिसमें उम्मीदवार कम समय में सबसे अधिक प्रश्न हल कर सकते हैं और परीक्षा के लिए अधिक स्कोर कर सकते हैं। इन्हें याद करने के लिए आपको विशेष परिश्रम की आवश्यकता नहीं होती बल्कि आपको ध्यान-पूर्वक पढ़ने की ही आवश्यकता होती है।

भारतीय रेलवे भर्ती परीक्षा या अन्य परीक्षा में कामयाबी पाने के लिए आपका सामान्य ज्ञान मजबूत होना बेहद आवश्यक है। सामान्य विज्ञान सामान्य ज्ञान का भी भाग है। परन्तु रेलवे परीक्षा में यह अलग से ही एक भाग है। रेलवे परीक्षा पास करने के लिए आपका सामान्य विज्ञान पर मजबूत पकड़ होना अत्यंत आवश्यक है।
सामान्य विज्ञान महत्त्वपूर्ण प्रश्न : रेलवे, एसएससी, पुलिस और अन्य परीक्षाओं के लिए
ग्रुप डी व ग्रुप सी दोनों ही पदों के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) में सामान्य विज्ञान से जुड़ें कई प्रश्न पूछे जाएंगे। अगर आपका सामान्य विज्ञान अच्छा है तो इसमें आप बेहद कम वक्त ज्यादा प्रश्न हल कर सकते हैं। और बचा समय गणित और रीजनिंग के प्रश्नों में लगा सकते हैं इस बार करीब 2.37 करोड़ उम्मीदवारों के परीक्षा में बैठने की सम्भावना है।
1.ओज़ोन परत की मोटाई मापने की यूनिट है-
A) नॉट
B) डॉब्सन
C) मैक
D) पाइरहिलियोमीटर
उत्तरः (b)
व्याख्याः वायुमंडल के निचले भाग से लेकर शिखर तक के वायु स्तंभ (कॉलम) में ओज़ोन की मोटाई डॉब्सन यूनिट में मापी जाती है।
2.हमारी आँख का कौन-सा भाग पराबैंगनी-बी विकिरण का अवशोषण करता है?
A) रेटिना
B) स्वच्छमंडल (कॉर्निया)
C) आइरिस
D) उपरोक्त सभी।
उत्तरः (b)
व्याख्याः हमारी आँख का स्वच्छमंडल (कॉर्निया) पराबैंगनी-बी (यूवी-बी) विकिरण का अवशोषण करता है। इसकी उच्च मात्रा के कारण कार्निया का शोथ हो जाता है। जिसे हिम अंधता (Snow Blindness) मोतियाबिंद आदि कहा जाता है।
3. ओज़ोन परत को नुकसान पहुँचाने के लिये निम्न में से कौन-सी गैस ज़िम्मेवार हैं?
A) ऑक्सीजन (O2)
B) कार्बन डाइऑक्साइड (CO2)
C) नाइट्रोजन (N2)
D) क्लोरो फ्लोरोकार्बन (CFC)
उत्तरः (d)
व्याख्याः समतापमंडल में ओज़ोन के उत्पादन और अवक्षय निम्नीकरण में संतुलन होना चाहिये। लेकिन वर्तमान में, क्लोरो फ्लोरोकार्बन (CFCs) के द्वारा ओज़ोन निम्नीकरण बढ़ जाने से इसका संतुलन बिगड़ गया है। वायुमंडल के निचले भाग में उत्सर्जित CFCs ऊपर की ओर उठता है और यह समतापमंडल में पहुँचता है तथा समतापमंडल में पराबैंगनी किरणें उस पर कार्य करती हैं। समतापमंडल में जो भी क्लोरो फ्लोरोकार्बन जुड़ते जाते हैं, उनका ओज़ोन स्तर पर स्थायी और सतत् प्रभाव पड़ता है।
4. अमृता देवी विश्नोई राष्ट्रीय पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है।
A) वन्यजीव संरक्षण के क्षेत्र मे
B) मृदा संरक्षण के क्षैत्र मे
C) महिला सशक्तीकरण के क्षेत्र में
D) विज्ञान के क्षेत्र में
उत्तरः (a)
व्याख्याः भारत सरकार के द्वारा वन्यजीव संरक्षण हेतु अमृता देवी विश्नोई राष्ट्रीय पुरस्कार की व्यवस्था की गई है। यह पुरस्कार अमृता देवी विश्नोई की स्मृति में दिया जाता है, जिन्होंने 1731 में राजस्थान में जोधपुर के पास खेजराली गाँव में “खेजरी वृक्षों” को बचाने हेतु 363 लोगों के साथ अपने-आपको बलिदान कर दिया था।
5. निम्नलिखित में से कौन-सा खाद्य श्रृंखला का सही क्रम है?
A) घास → कीट → मेंढक → सर्प → गरुड़
B) गरुड़ → सर्प → मेंढक → कीट → घास
C) घास → सर्प → मेंढक → कीट → गरुड़
D) कीट → घास → मेंढक → गरुड़ → सर्प
उत्तरः (a)
व्याख्याः सभी जीव चाहे वे शाकभक्षी हों अथवा मांसभक्षी, अंततः भोजन के लिये पादपों पर ही निर्भर होते हैं। क्योंकि जो जन्तु पादपों का भोजन करते हैं, उन्हें अक्सर अन्य जंतुओं द्वारा भोजन के रूप में खा लिया जाता है और इस प्रकार यह क्रम चलता रहता है। इस क्रम को ही खाद्य श्रृंखला कहा जाता है।
6.निम्नलिखित में से कौन-सा तत्त्व सभी अम्लों में निश्चित रूप से उपस्थित होता है?
A) हाइड्रोजन
B) क्लोरीन
C) सल्फर
D) सोडियम
उत्तरः (a)
व्याख्याः सभी अम्लों में हाइड्रोजन तत्त्व निश्चित रूप से उपस्थित होता है, इसी कारण धातु के साथ अभिक्रिया करने पर लगभग सभी अम्ल हाइड्रोजन गैस उपन्न करते हैं।
7. लिटमस विलयन जब ना तो अम्लीय होता है ना तो क्षारीय, तब वह किस रंग का होता है?
A) बैंगनी
B) पीला
C) लाल
D) नीला
उत्तरः (a)
व्याख्याः लिटमस विलयन बैंगनी रंग का रंजक होता है, जो थैलोफाइटा समूह के लिचेन पौधे से निकाला जाता है। प्रायः इसे सूचक की तरह उपयोग किया जाता है। लिटमस विलयन जब न तो अम्लीय होता है न ही क्षारीय, तब यह बैंगनी रंग का ही होता है।
8. मधुमक्खी के डंक मारने पर निम्नलिखित में से किस पदार्थ के उपयोग से आराम मिलता है?
A) फॉर्मिक अम्ल
B) सोडियम क्लोराइड
C) सिरका
D) बेकिंग सोडा
उत्तरः (d)
व्याख्याः मधुमक्खी के डंक मारने पर डंक मारे गए अंग में दुर्बल क्षारकों के उपयोग से आराम मिलता है। चूँकि बेकिंग सोडा भी एक दुर्बल क्षारक है, इसलिये डंक मारे गए अंग में इसके उपयोग से आराम मिलता है।
9. किसी पदार्थ का उपचयन (Oxidation) होता है यदि उसमें-
A) ऑक्सीजन की वृद्धि हुई हो।
B) ऑक्सीजन का ह्रास हुआ हो।
C) हाइड्रोजन की वृद्धि हुई हो।
D) हाइड्रोजन का ह्रास हुआ हो।
उत्तरः (a)
व्याख्याः
जब किसी अभिक्रिया के समय किसी पदार्थ में ऑक्सीजन की वृद्धि तो उसका उपचयन होता है तथा किसी अभिक्रिया में जब किसी पदार्थ में ऑक्सीजन का ह्रास तो उसका अपचयन (Reduction) होता है।
जब किसी अभिक्रिया में एक अभिकारक उपचयित तथा दूसरा अभिकारक अपचयित होता है तो इन अभिक्रियाओं को उपचयन-अपचयन अथवा रेडॉक्स अभिक्रिया (Redox Reaction) कहते हैं।
10.श्वसन (Respiration) निम्नलिखित में से कैसी अभिक्रिया है?
A) संयोजन अभिक्रिया (Combination Reaction)
B) वियोजन अभिक्रिया (Decomposition Reaction)
C) ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया (Exothermic Reaction)
D) ऊष्माशोषी अभिक्रिया (Endothermic Reaction)
उत्तरः (c)
व्याख्याः जिन अभिक्रियाओं में उत्पाद के निर्माण के साथ-साथ ऊष्मा भी उत्पन्न होती है, उन्हें ऊष्माक्षेपी रासायनिक अभिक्रिया कहा जाता है। श्वसन ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया है। जीवित रहने के लिये ऊर्जा हमें भोजन से प्राप्त होती है। पाचन क्रिया के समय खाद्य पदार्थ छोटे-छोटे टुकड़ों में टूट जाते हैं जिससे शरीर को कार्बोहाइड्रेट मिलता है। इन कार्बोहाइड्रेट के टूटने से ग्लूकोज़ प्राप्त होता है। यह ग्लूकोज़ शरीर की कोशिकाओं में उपस्थित ऑक्सीजन के साथ मिलकर शरीर को ऊर्जा प्रदान करता है। इसी अभिक्रिया का विशेष नाम श्वसन है। शाक-सब्ज़ियों का विघटित होकर कंपोस्ट बनना भी ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया का एक उदाहरण है।
जब दो या दो से अधिक पदार्थ संयोग करके एकल उत्पाद का निर्माण करते हैं तो ऐसी अभिक्रियाओं को संयोजन अभिक्रिया कहा जाता है।
वियोजन अभिक्रिया संयोजन अभिक्रिया के विपरीत होती है। वियोजन अभिक्रिया में एकल पदार्थ वियोजित होकर दो या दो से अधिक पदार्थ देता है।
जिन अभिक्रियाओं में ऊष्मा का अवशोषण होता है, वे ऊष्माशोषी अभिक्रियाएँ कहलाती हैं।
11. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजियेः
1. अवटुग्रंथि (Thyroid Gland) : थायरॉक्सिन हार्मोन
2. पीयूष ग्रंथि (Pituitary Gland): वृद्धि हार्मोन
3. अग्न्याशय (Pancreas) : इन्सुलिन
उपर्युक्त युग्मों में से कौन-सा/से सही सुमेलित है/हैं?
A) केवल 1 और 2
B) केवल 2
C) केवल 1 और 3
D) 1, 2 और 3
उत्तरः (d)
व्याख्याः उपर्युक्त सभी युग्म सही सुमेलित हैं।
थायरॉक्सिन हार्मोन का संश्लेष्ण अवटुग्रंथि द्वारा होता है जिसके लिये आयोडीन आवश्यक है। थायरॉक्सिन कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन और वसा के उपापचय का नियंत्रण करता है जिससे वृद्धि के लिये उत्कृष्ट संतुलन उपलब्ध कराया जा सके। साथ ही यदि शरीर में आयोडीन की कमी होती है तो गॉयटर से ग्रसित होने की संभावना बनी रहती है।
वृद्धि हार्मोन पीयूष ग्रंथि से स्रावित होता है। यह शरीर की वृद्धि और विकास को नियंत्रित करता है। बाल्यकाल में इसकी कमी बौनेपन का कारण बनती है।
इन्सुलिन का उत्पादन अग्न्याशय में होता है। यह रुधिर में शर्करा के स्तर को नियंत्रित करने में सहायता करता है। यदि यह उचित मात्रा में स्रावित नहीं होता है तो रुधिर में शर्करा का स्तर बढ़ जाता है।
12. निम्नलिखित में से तापमान का S.I. मात्रक कौन-सा है?
A) फारेनहाइट
B) केल्विन
C) पास्कल
D) सेल्सियस
उत्तर : (b)
व्याख्याः फारेनहाइट (F), केल्विन (K) तथा डिग्री सेल्सियस (°C) तीनों तापमान के मात्रक हैं। इनमें से केल्विन तापमान का S.I. मात्रक है।
0°C = 273.16 K होता है जिसे सुविधा के लिये 273 K ही माना जाता है। तापमान की माप केल्विन से सेल्सियस में बदलने के लिये दिये हुए तापमान से 273 घटाते हैं, जबकि सेल्सियस से केल्विन में बदलने के लिये दिये हुए तापमान में 273 जोड़ देते हैं।
पास्कल दाब का S.I. मात्रक है। वायुमंडल में वायु का दाब वायुमंडलीय दाब कहलाता है। समुद्र की सतह पर वायुमंडलीय दाब एक एटमॉस्फीयर (atm) होता है जिसे सामान्य दाब कहा जाता है। एटमॉस्फीयर (atm) गैसीय दाब के मापन का मात्रक है।
13.निम्नलिखित में से किसको शुष्क बर्फ कहते हैं?
A) ठोस कार्बन डाइऑक्साइड
B) द्रवित कार्बन डाइऑक्साइड
C) ठोस कार्बन मोनोऑक्साइड
D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (a)
व्याख्याः एक एटमॉस्फीयर (atm) दाब पर ठोस कार्बन डाइऑक्साइड द्रव अवस्था में आए बिना सीधे गैस में परिवर्तित हो जाती है। यही कारण है कि ठोस कार्बन डाइऑक्साइड को शुष्क बर्फ (Dry Ice) कहते हैं।
14.निम्नलिखित में से किसको शुष्क बर्फ कहते हैं?
A) ठोस कार्बन डाइऑक्साइड
B) द्रवित कार्बन डाइऑक्साइड
C) ठोस कार्बन मोनोऑक्साइड
D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (a)
व्याख्याः एक एटमॉस्फीयर (atm) दाब पर ठोस कार्बन डाइऑक्साइड द्रव अवस्था में आए बिना सीधे गैस में परिवर्तित हो जाती है। यही कारण है कि ठोस कार्बन डाइऑक्साइड को शुष्क बर्फ (Dry Ice) कहते हैं।
15. सार्वत्रिक गुरुत्वीय स्थिरांक (G) का मान निम्नलिखित में से कितना होता है?
A) 9.8
B) 6.673×10-11
C) 6×1024
D) 6.4×106
उत्तरः (b)
व्याख्याः सार्वत्रिक गुरुत्वीय स्थिरांक (G) का 6.673×10-11 मान होता है।
9.8 ms2 गुरुत्वीय त्वरण का मान है।
6×1024 kg पृथ्वी का द्रव्यमान है।
6.4×106 मीटर पृथ्वी की त्रिज्या है।
16. रेत में खड़े होने पर किसी व्यक्ति के पैर रेत में धँस जाते हैं लेकिन लेटने पर उसका शरीर अपेक्षाकृत कम धँसता है क्योंकि-
A) बल योग्य पृष्ठ का क्षेत्रफल और व्यक्ति का भार दोनों घट जाते हैं।
B) व्यक्ति का भार बढ़ जाता है।
C) बल योग्य पृष्ठ का क्षेत्रफल और व्यक्ति का भार दोनों घट जाते हैं।
D) बल योग्य पृष्ठ का क्षेत्रफल बढ़ता है परंतु व्यक्ति के भार में कमी हो जाती है।
उत्तरः (a)
व्याख्याः
रेत में खड़े होने पर किसी व्यक्ति के पैर रेत में धँस जाते हैं लेकिन लेटने पर उसका शरीर अपेक्षाकृत कम धँसता है। ऐसा इसलिये होता है, क्योंकि लेटने पर बल योग्य पृष्ठ का क्षेत्रफल बढ़ जाता है और जब वहीं बल छोटे क्षेत्रफल पर लगता है तो अधिक दाब तथा बड़े क्षेत्रफल पर कम दाब लगाता है।
ऊँट का रेत पर आसानी से चल पाना, सेना के टैंक का रेत पर भी आसानी से चलना, कीलों के सिरे का नुकीला होना, चाकू की धार तेज़ होना तथा भवनों की नींव का चौड़ा होना भी इसी कारण से होता है।
17. दूध से दही बनने की प्रक्रिया में निम्नलिखित में से किस सूक्ष्मजीव की आवश्यकता होती है?
A) जीवाणु
B) कवक
C) विषाणु
D) इनमें से कोई नहीं
उत्तरः (a)
व्याख्याः दूध से दही बनने की प्रक्रिया में जीवाणु की आवश्यकता होती है। दही में अनेक सूक्ष्मजीव पाए जाते हैं जिनमें लैक्टोबैसिल्स नामक जीवाणु प्रमुख हैं जो दूध में जनन कर उसे दही में परिवर्तित कर देते हैं।
जीवाणु पनीर (चीज़), अचार एवं अनेक खाद्य पदार्थों के निर्माण में सहायक हैं।
18. नागफनी के पौधे में प्रकाश संश्लेषण निम्नलिखित में से किस भाग में होता है?
A) पत्तों में
B) तने में
C) जड़ों में
D) इनमें प्रकाश संश्लेषण नहीं होता।
उत्तरः (b)
व्याख्याः नागफनी एक मरुस्थलीय पौधा है। मरुस्थलीय पौधे वाष्पोत्सर्जन द्वारा जल की बहुत कम मात्रा निष्कासित करते हैं। मरुस्थलीय पौधों में पत्तियाँ या तो अनुपस्थित होती हैं अथवा बहुत छोटी होती हैं। कुछ पौधों में पत्तियाँ काँटों का रूप ले लेती हैं। इससे पत्ती में होने वाले वाष्पोत्सर्जन से होने वाले जल ह्नास में कमी आती है।
नागफनी में पत्ती जैसी संरचना वास्तव में इसका तना होता है। इसमें प्रकाश-संश्लेषण सामान्यतः तने में होता है। तना एक मोटी मोमी परत से ढका होता है, जिससे पौधों को जल संरक्षण में सहायता मिलती है।
अधिकतर मरुस्थलीय पौधों की जड़ें जल अवशोषण के लिये मिट्टी में बहुत गहराई तक चली जाती हैं।
19. निम्नलिखित कृत्रिम उपग्रहों में से कौन-सा भारत द्वारा प्रमोचित पहला उपग्रह था?
A) आर्यभट्ट
B) कल्पना-1
C) एडुसैट (EDUSAT)
D) इन्सैट (INSAT)
उत्तरः (a)
व्याख्याः भारत ने बहुत से कृत्रिम उपग्रहों का निर्माण तथा प्रमोचन किया है। आर्यभट्ट भारत का प्रथम उपग्रह था।
20. आग बुझाने वाले कर्मचारियों के परिधानों पर एक परत चढ़ी होती है जो उसे अग्निरोधक बनाती है। यह परत निम्नलिखित में से किसकी होती है?
A) मेलामाइन
B) बैकेलाइट
C) पॉलिएस्टर
D) टेफ्लॉन
उत्तरः (a)
व्याख्याः आग बुझाने वाले कर्मचारियों के परिधानों पर मेलामाइन नामक प्लास्टिक की परत चढ़ी होती है। मेलामाइन आग प्रतिरोधक है तथा अन्य प्लास्टिक की अपेक्षा ऊष्मा को सहने की अधिक क्षमता रखता है।
बैकेलाइट ऊष्मा और विद्युत का कुचालक है। यह बिजली के स्विच, विभिन्न बर्तनों के हत्थे आदि बनाने में काम आता है।
पॉलिएस्टर (पॉलि + एस्टर) की इकाइयों की पुनरावृत्ति से बना है। एस्टर वे रसायन हैं जो फलों को उनकी गंध प्रदान करते हैं।
टेफ्लॉन एक विशिष्ट प्लास्टिक है जिस पर तेल और जल नहीं चिपकता है। यह भोजन पकाने के पात्रों पर न चिपकने वाली परत लगाने के काम आता है।
क्या आपको सामान्य विज्ञान पर आधारित यह ब्लॉग पसंद आया? यदि हाँ ! तो हम ऐसे ही और संभावित परीक्षा उपयोगी महत्त्वपूर्ण प्रश्न/तथ्य आपके लिए लाते रहेंगे। ऐसे ब्लॉग सबसे पहले पाने के लिए ब्लॉग को सब्सक्राइब करें और शेयर करें। यह ब्लॉग आपको कैसा लगा कमेन्ट बॉक्स में प्रतिक्रिया लिख कर हमें अवश्य बताएं।
यदि आपने RRB NTPC 2019 या RRC ग्रुप डी के लिए फॉर्म डाला है, तो नीचे दिए गए फ्री परीक्षा प्रश्न पत्र अवश्य अटेम्प्ट करें –
सरकारी नौकरी 2019 से संबंधित अधिक जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहें। सरकारी नौकरी परीक्षा में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए, सर्वश्रेष्ठ सरकारी भर्ती परीक्षा तैयारी एप नि:शुल्क डाउनलोड करें।

Related
Thank you sir.it is nice
Thankuuu sir
Thank you very much sir