राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2017 हुई रद्द : परीक्षा का पहला चरण 7 से 17 मार्च तक चला, जिसमें तीन लाख अभ्यार्थी ने परीक्षा दी। परीक्षा के आयोजन में गड़बड़ियों की खबरें आने के बाद राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की 20 मार्च से होने वाली दूसरे चरण की भर्ती परीक्षा रद्द कर दी गई। दूसरे चरण की परीक्षा 20 मार्च 2018 से 31 मार्च 2018 तक होने वाली थी।
राजस्थान पुलिस के रिक्रूटमेंट वेब-पोर्टल पर जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक दूसरे चरण की भर्ती परीक्षा का नया शेड्यूल जारी किया जाएगा। लेकिन अब मीडिया ख़बरें आ रही हैं कि राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की समस्त परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। नई सूचना के तहत परीक्षा का आयोजन फिर से किया जाएगा और अब ऑनलाइन परीक्षा ऑफलाइन मोड से संपन्न कराई जाएगी।
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2017 हुई रद्द : फिर से होगा आवेदन, बढ़ी सीटें !
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की ऑनलाइन भर्ती परीक्षा 7 मार्च से शुरू हुई थी और 45 दिन चलनी थी, लेकिन परीक्षा शुरू होने के चार दिन बाद से ही नकल कराने वाले गिरोहों का खुलासा होने लगा। जिसके चलते परीक्षा को रद्द कर दिया गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब राजस्थान कांस्टेबल परीक्षा 2018 को निम्न तरीके से समझा जा सकता हैं-
तीन सवालों में समझ में पूरी कांस्टेबल भर्ती
- पद तो 5390 थे, अब 20,000 कैसे हुए?
मुख्यमंत्री ने राजस्थान बजट में 15296 पदों पर भर्ती की घोषणा की थी। और 5390 पदों की भर्ती परीक्षा रद्द हो गई और अब नए सिरे से परीक्षा होनी है तो इसमें सभी पदों को शामिल कर लिया गया है। अब कुल पदों की संख्या 20681 पद होंगे। - क्या पहले आवेदन कर चुके अब दोबारा आवेदन करना होगा?
नहीं, जिन अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन परीक्षा में आवेदन किए हुए हैं, उन्हें फिर से आवेदन नहीं करना होगा। - अब 1 दिन में होगी परीक्षा या पहले की तरह 45 दिन लगेंगे?
ऑफलाइन परीक्षा के लिए 2500 सरकारी स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाने के लिए चिह्नित किया है। इनमें साढ़े आठ लाख अभ्यर्थियों को परीक्षा दिलाई जा सकती है। अगर परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था हो गई तो यह परीक्षा 1 दिन में ही ली जा सकती है। - ऑनलाइन परीक्षा में 16 लाख अभ्यर्थी थे अब यह संख्या बढ़कर 20 लाख या इससे अधिक हो सकती है।
चूंकि, 5,390 पदों की भर्ती परीक्षा रद्द हो गई और अब नए सिरे से परीक्षा होनी है तो इसमें सभी रिक्त अन्य पदों को शामिल कर लिया गया जाएगा। नए आवेदनों के लिए अगले माह में अधिसूचना जारी की जा सकती है।
तो समस्त उम्मीदवार अपनी तैयारियों में जुटे रहें और आने वाली रिक्तियों के तहत अपनी एक सीट अवश्य पक्की करें।
क्या आपने SSC CHSL टियर I परीक्षा 2017 की तैयारी ख़त्म कर ली, या अंतिम दौर की तैयारी में जुटे हुए हैं? तो SSC CHSL टियर I के विभिन्न पैकेज से अपनी तैयारी अवश्य जांचे, यह पैकेज अनुभवी परीक्षा विशेषज्ञों द्वारा नवीनतम परीक्षा पाठ्यक्रम अनुरूप संकलित हैं। अतः इस पैकेज को अपनी तैयारी का हिस्सा बना कर आप परीक्षा में आने वाले प्रश्नों से परिचित हो सकेंगे साथ ही परीक्षा प्रबंधन भी कर सकेंगे, तो इस पैकेज को अभी खरीदें और कूपन कोड : NAVRATRI35 का प्रयोग कर 35%छूट का लाभ उठाएं-
राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2017 : मिनी पैकेज
- परीक्षा के नवीनतम पाठ्यक्रम अनुरूप और अनुभवी परीक्षा विशेषज्ञों द्वारा निर्मित।
- असली परीक्षा जैसा अनुभव, हज़ारों विद्यार्थियों से कम्पीट करें और रैंक पाएं।
- राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा (मिनी पैकेज) में सम्मिलित है-13 प्रश्न पत्र अनुरूप प्रैक्टिस टेस्ट, राजस्थान कर्रेंट अफेयर प्रैक्टिस टेस्ट, 1 संभावित प्रश्न पत्र : राजस्थान के सुप्रसिद्ध परीक्षा विशेषज्ञ द्वारा निर्मित, 2 फ्री परीक्षा अनुरूप मॉक टेस्ट।
यहां हम अपने इस लेख को समाप्त करते हैं। राजस्थान पुलिस भर्ती परीक्षा 2017 के संबंध में और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़े रहें। पुलिस भर्ती परीक्षाओं में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए सर्वश्रेष्ठ पुलिस भर्ती परीक्षा तैयारी ऐप नि:शुल्क डाउनलोड करें।