रेलवे ग्रुप डी ऑल इंडिया टेस्ट( AIT) : 19-21 मई, 2018- रेलवे ग्रुप डी के अंतर्गत ट्रैक मेंटेनर, पॉइंट्समैन, हेल्पर, पोर्टर आदि के 62,907 रिक्त पदों की भर्ती की जाएगी। रेलवे भर्ती ग्रुप डी के लिए आवेदन कर चुके सभी उम्मीदवारों की तैयारी अब अंतिम दौर में होगी। रेलवे ग्रुप डी परीक्षा 2018 भर्ती परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए OnlineTyari द्वारा रेलवे ग्रुप डी AIT (ऑल इंडिया टेस्ट) का आयोजन किया जा रहा है। जिससे उम्मीदवार अपने तैयारी स्तर को जांच सकते हैं।
इच्छुक उम्मीदवार उपरोक्त लिंक पर क्लिक कर परीक्षा देने के लिए “Add Event” पर क्लिक करें और परीक्षा शुरू होते ही नोटिफिकेशन प्राप्त कर परीक्षा दें। यह आपको भूलने से बचाएगा और आपको सतर्क रखेगा।
रेलवे परीक्षा 2018 में आप सफलता प्राप्त कर सकें, इसलिए OnlineTyari ने रेलवे ग्रुप डी परीक्षा से संबंधित ऑल इंडिया टेस्ट (AIT) आयोजित करने का निश्चय किया है। आप सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आप अपनी तैयारी के स्तर को जानने के लिए इस रेलवे ग्रुप डी परीक्षा ऑल इंडिया टेस्ट (AIT), जोकि 19-21 मई, 2018 को आयोजित की जा रही है, में अवश्य सम्मिलित हों।
रेलवे ग्रुप डी परीक्षा AIT (ऑल इंडिया टेस्ट) : 19-21 मई, 2018
वास्तविक पेपर में आपका प्रदर्शन सुधारने और परीक्षा में होने वाली गलतियों को कम करने के लिए उम्मीदवारों को यह जानना आवश्यक है वह कहाँ गलतियाँ कर रहा है, किन टॉपिक्स में वह सहज नहीं है, प्रति प्रश्न और सेक्शन में उसे कितना समय देना है, आदि जानकारी के लिए रेलवे ग्रुप डी परीक्षा AIT (ऑल इंडिया टेस्ट) में सम्मिलित होना आवश्यक है। इस परीक्षा में बैठने के पश्चात उम्मीदवार अपने लिए एक सटीक रणनीति बना सकेगा और सफलता की तरफ कदम बढ़ा सकेगा।
नोट: नए ऐप यूजर RRB ग्रुप डी परीक्षा AIT में अपनी सुविधानुसार 19 मई को कभी भी परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं, उनके लिए कोई समय स्लॉट का प्रतिबन्ध नहीं रखा गया है। समय स्लॉट का प्रतिबन्ध पुराने एप के लिए है। अगर आप भी पुराना एप (11.1.0.6 या इससे पूर्व का) इस्तेमाल कर रहें हैं तो शीघ्र ही नया ऐप (12.5.3 या इससे एडवांस वर्जन) डाउनलोड कर समय स्लॉट के प्रतिबन्ध से बच सकते हैं।
रेलवे ग्रुप डी ऑल इंडिया टेस्ट (AIT) के लाभ:
1. AIT परीक्षा में उपस्थित होकर हजारों छात्रों में अपनी रैंकिंग जानें।
2. रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के नए पैटर्न से परिचित हों।
3. परीक्षा समयावधि में प्रश्न हल करने के दबाव में अपनी रणनीति को जांचे।
4. आप AIT परीक्षा के द्वारा खुद को चैलन्ज दें और न्यूनतम कटऑफ अर्जित करें।
रेलवे ग्रुप डी परीक्षा 2018 के लिए ऑनलाइन कम्प्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) वस्तुनिष्ठ MCQ पैटर्न में पूछा जाएगा। इसमें कुल 100 प्रश्न होंगे और 4 सेक्शन – गणित, सामान्य इंटेलिजेंस और रीजनिंग, सामान्य विज्ञान और सामान्य जागरुकता एवं करेंट अफेयर भी शामिल होंगे।
विषय | प्रश्न | समयावधि |
गणित (Mathematics) | 100 | 90 मिनट |
सामान्य इंटेलिजेंस और रीजनिंग (General Intelligence & Reasoning) | ||
सामान्य विज्ञान (General Science) | ||
सामान्य जागरुकता एवं करेंट अफेयर (General Awareness on Current Affairs) |
रेलवे ग्रुप डी परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी इस प्रकार है:
- कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।
- पेपर का माध्यम अंग्रेज़ी / हिन्दी होगा।
- पूरे पेपर को हल करने के लिए कुल आवंटित समय 90 मिनट है।
रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में प्राप्त अंक उम्मीदवारों के मुख्य परीक्षा के चयन में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
क्या आप रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में सफल होना चाहते हैं ?
OnlineTyari का अल्टीमेट पैकेज सटीक परीक्षा सामग्री है : रेलवे परीक्षा विशेषज्ञ के द्वारा संकलित अध्ययन परीक्षा टेस्ट के साथ उचित रणनीति के तहत तैयारी करें, सफलता अवश्य मिलेगी !!!!
Railway Group D : Ultimate Pack -हिंदी माध्यम
OnlineTyari ने रेलवे ग्रुप डी परीक्षा 2018 की तैयारी कर रहे छात्रों की परीक्षा तैयारी में सहायता पहुचाने और उनकी तैयारी स्तर को जांचने के लिए रेलवे ग्रुप डी परीक्षा 2018 अल्टीमेट पैकेज का संकलन किया है। यह रेलवे ग्रुप डी परीक्षा अल्टीमेट पैकेज टेस्ट सीरीज अनुभवी विषय विशेषज्ञों द्वारा परीक्षा पाठ्यक्रम और परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के कठिनाई स्तर के अनुरूप निर्मित किया गया है।
अनलॉक करें !रेलवे ग्रुप डी परीक्षा 2018 से संबंधित अधिक जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहिए। रेलवे परीक्षा में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए सर्वश्रेष्ठ रेलवे परीक्षा तैयारी ऐप नि:शुल्क डाउनलोड करें।