रेलवे की पाठशाला:RRB JE CBT 1 2018-19: सामान्य विज्ञानं प्रश्न: क्विज 5जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आज RRB JE CBT 1 परीक्षा का पहला दिन था और हम सभी परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के स्तर से भली भांति परिचित हो चुके हैं |आप सभी जानते हैं कि सामान्य विज्ञानं रेलवे परीक्षा का एक महत्वपूर्ण भाग है तथा इससे पूछे जाने वाले प्रश्नों का महत्व काफी है|अतः आपको सामान्य विज्ञानं को बार बार दोहराना चाहिए |
रेलवे की पाठशाला:RRB JE CBT 1 2018-19: सामान्य विज्ञानं प्रश्न: क्विज 5
अतः आगामी परीक्षा पालियों को ध्यान में रखते हुए हमने यहाँ सामान्य विज्ञानं के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न दिए हैं |आप सामान्य विज्ञानं के इन सभी प्रश्नों को ध्यान पूर्वक हल करें और अपनी सामान्य विज्ञानं की तैयारी को और बेहतर बनायें|
1. नाभिक और नाभिक के चारों ओर घूमने वाले एक इलेक्ट्रॉन के बीच आकर्षण बल एक _______बल है?
a) यांत्रिक
b) विद्युत
c) चुंबकीय
d) गुरुत्वाकर्षण
2. एक परमाणु के नाभिक के घटक क्या हैं?
a) केवल प्रोटॉन
b) प्रोटॉन और न्यूट्रॉन
c) न्यूट्रॉन और इलेक्ट्रॉन
d) केवल न्यूट्रॉन
3. आच्छादित रातों की तुलना में साफ रातें ठंडी क्यों होती हैं?
a) संवाहकता
b) संघनन
c) विकिरण
d) इन्सुलेशन
4. प्रथम गठित प्राथमिक जाइलम तत्वों को ___________ कहा जाता है।
a) मेटाजाइलम
b) प्रोटोजाइलम
c) जाइलम फाइबर
d) जाइलम पैरेन्काइमा
5. मनुष्यों में, ध्वनि ________ द्वारा उत्पन्न होती है।
a) ग्रासनली
b) कंठनली
c) अंतस्था
d) उपकंठ
6. फेफड़ों में _________ के लिए वायुकोष्ठिकाओं की एक बड़ी संख्या होती है|
a) स्पंजी बनावट और उचित आकार
b) गैसों के विसरण के लिए अधिक पृष्ठीय क्षेत्रफल
c) प्रेरित हवा का आयतन बढ़ाने के लिए अधिक स्थान
d) अधिक तंत्रिका आपूर्ति
7. निम्न में से किसका ऑक्साइड लाल लिटमस को नीला कर देगा?
a) मैग्नीशियम
b) फास्फोरस
c) सल्फर
d) कार्बन
8. ब्राइन विलयन क्या है?
a) अतिरिक्त लवण + जल
b) सिल्वर
c) अतिरिक्त इथेनॉल + जल
d) अतिरिक्त स्टार्च + जल
9. क्लोरीन गैस निम्नलिखित में से किसका एक प्रमुख घटक है?
a) जल
b) आँसू गैस
c) रसोई गैस
d) गोबर गैस
10. चंद्रमा के गुरुत्वाकर्षण के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा सही है?
a) चंद्रमा का गुरुत्वाकर्षण = पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण का 1/6 भाग
b) चंद्रमा का गुरुत्वाकर्षण = मंगल के गुरुत्वाकर्षण का 1/6 भाग
c) चंद्रमा का गुरुत्वाकर्षण = पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण का 1/8 भाग
d) चंद्रमा का गुरुत्वाकर्षण = मंगल के गुरुत्वाकर्षण का 1/8 भाग
उम्मीद है आपको ये लेख पसंद आया होगा तथा इस लेख में दिए गए प्रश्न आपकी परीक्षा में आपके सहायक होंगे |अगली पाली में परीक्षा देने वाले उमीदवारों को ढेर सारी शुभकामनाएं |