RRB RRC Group D: रेलवे में 1 लाख से ज्यादा पदों पर इन आसान स्टेप्स से करें आवेदन- रेलवे ग्रुप डी लेवल 1 (RRB Group D) के पदों पर जिन लोगों ने आवेदन नहीं किया है, वे जल्द से जल्द आवेदन कर लें। रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) के 1 लाख पदों पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 12 अप्रैल, 2019 है। RRC Group D के तहत विभिन्न पदों पर भर्तियां होनी हैं।
विभिन्न पदों पर भर्तियां होनी हैं। इन पदों पर 10वीं और आईटीआई वाले आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए 18 से 33 आयु के लोग आवेदन कर सकते हैं। ओबीसी के लिए 3 वर्ष और एससी, एसटी कैटेगरी के लिए अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन सीबीटी परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा. सीबीटी परीक्षा सितंबर-अक्टूबर 2019 में आयोजित की जाएगी। खास बात यह है कि इन भर्तियों (RRC Group D 2019) में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को EWS के तहत 10 फीसदी आरक्षण का लाभ मिलेगा। इसके लिए आपको EWS सर्टिफिकेट बनवाना होगा। चयनित होने वालों को 7वें सीपीसी पेय मैट्रिक्स के लेवल-1 के मुताबिक वेतन मिलेगा।
आधिकारिक जोन वाइज रिक्त पदों कि जानकारी पाएं
आधिकारिक वांछित योग्यता कि जानकारी पाएं
EWS सर्टिफिकेट मिलने कि शर्ते
1. जो व्यक्ति SC/ST/OBC-NCL आरक्षण में शामिल नहीं होगा और जिसके परिवार की सालाना इनकम 8 लाख रुपये से कम होगी, उसे ईडब्ल्यूएस कैटेगरी आरक्षण का लाभ लेने योग्य माना जाएगा। इस इनकम में वित्तीय वर्ष में सभी स्त्रोतों से प्राप्त आय शामिल होगी जैसे सैलेरी, कृषि, बिजनेस, प्रोफेशन आदि।
2. वित्तीय वर्ष 2018-2019 माना जाएगा। यानी आय एवं संपत्ति वित्तीय वर्ष 2018-2019 से देखी जाएगी। वित्तीय वर्ष 2018-2019 में परिवार की सालाना आय सभी स्त्रोंतों से 8 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।
3. इसके अलावा अगर किसी भी उम्मीदवार के पास या उसके परिवार के पास नीचे दी गई चीजों में से एक भी चीज है तो उसे EWS आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा-
क. 5 एकड़ या उससे अधिक कृषि भूमि
ख. 1000 स्क्वायर फीट या उससे अधिक का रिहायशी फ्लैट ग. अधिसूचित म्यूनिसिपालिटीज क्षेत्र में 100 स्क्वायर गज का रिहायशी प्लाट
घ. अधिसूचित म्यूनिसिपालिटीज क्षेत्र से अन्य किसी क्षेत्र में 200 स्क्वायर गज या उससे अधिक का रिहायशी प्लाट
कौन कर सकता है सर्टिफिकेट जारी
1- डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट / एडिश्नल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट / कलेक्टर / डिप्टी कमिश्नर / एडिश्नल डिप्टी कमिश्नर / फर्स्ट क्लास स्टाइपेंडरी मजिस्ट्रेट / सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट / तालुका मजिस्ट्रेट / एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट / एक्स्ट्रा असिस्टेंट कमिश्नर
2- चीफ प्रेजिडेंसी मजिस्ट्रेट / एडिश्नल चीफ प्रेजिडेंसी मजिस्ट्रेट / प्रेजिडेंसी मजिस्ट्रेट
3- तहसीलदार या उससे ऊपर की रैंक के रेवेन्यू ऑफिसर और
4- जहां परीक्षार्थी आमतौर पर रहता है, वहां का सब डिविजनल ऑफिसर
जिन लोगों ने इन पदों पर आवेदन नहीं किया है वे नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलों कर आसानी से आवेदन कर सकते हैं।
RRC Group D/RRB Group D के पदों पर इन स्टेप्स से करें आवेदन
स्टेप 1: आवेदन करने के लिए आरआरबी वेबसाइट पर जाएं या नीचे दिए गए डायरेक्ट आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 2: लिंक पर क्लिक करने के बाद ‘नया रजिस्ट्रेशन’ पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब Community (समुदाय), Ex-servicemen, अप्रेंटिस और PwBD पर YES or NO सेलेक्ट करे।
स्टेप 4: अब आप जिस भी रेलवे के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें (जैसे- सेंट्रल रेलवे, ईस्टर्न रेलवे आदि)।
स्टेप 5: सभी निर्देशों को पढ़ने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 6: अब आपका रजिस्ट्रेशन नंबर जनरेट हो जाएगा, रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर अब आप लॉग इन करें।
स्टेप 7: लॉग इन करने के बाद APPLY/EDIT के बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 8: अब अपनी शैक्षणिक योग्यता, राष्ट्रियता, समुदाय, लिंग, धर्म, और अन्य जानकारी भरकर सबमिट करें।
स्टेप 9: इसके बाद अब आपको जिस पद के लिए आवेदन करना है वो पद सेलेक्ट करना होगा।
स्टेप 10: अब अपनी आवेदन फीस जमा करें।
स्टेप 11: अब आपको अपनी फोटो और साइन अपलोड करने होंगे।
स्टेप 12: आवेदन पूरा होने के बाद आप सबमिशन का प्रिंट ऑउट ले सकते हैं।
रेलवे परीक्षा में सफलता पाने के लिए अभी परीक्षा तिथि से अवगत हों और तैयारी शुरू करें-
परीक्षा का नाम | आवेदन तिथि (अंतिम तिथि) | परीक्षा तिथि (संभावित) | मॉक टेस्ट लिंक |
RRB JE भर्ती 2019 (13487 Vacancies) | 31 जनवरी 2019 | अप्रैल/मई | अभी टेस्ट अटेम्प्ट करें ! |
RRB NTPC भर्ती 2019 (35277 Vacancies) | 31 मार्च 2019 | जून-सितम्बर | अभी टेस्ट अटेम्प्ट करें ! |
RRB पैरामेडिकल भर्ती 2019 (1937 Vacancies) | 2 अप्रैल 2019 | जून (प्रथम सप्ताह) | अभी टेस्ट अटेम्प्ट करें ! |
RRB मिनिस्ट्रीयल और इसोलेटेड केटेगरी (MI) भर्ती 2019 (1665 Vacancies) | 7 अप्रैल 2019 | जून-जुलाई | अभी टेस्ट अटेम्प्ट करें ! |
RRB/RRC ग्रुप D 2019 लेवल 1 पोस्ट (103769 Vacancies) | 12 अप्रैल 2019 | सितम्बर-अक्टूबर | अभी टेस्ट अटेम्प्ट करें ! |
RPF कांस्टेबल Ancillary भर्ती 2019 | 30 जनवरी 2019 | मार्च-अप्रैल | अभी टेस्ट अटेम्प्ट करें ! |
RRB ALP स्टेज 3(साइको टेस्ट) | 28 फरवरी 2018 | अप्रैल | अभी टेस्ट अटेम्प्ट करें ! |