SBI क्लर्क मुख्य परीक्षा परिणाम 2016: बहुत इंतज़ार के बाद आख़िरकार भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने कनिष्ठ सहायक – ग्राहक सहायता और विक्री (Junior Associate- Customer Support & Sales) और क्लेरिकल कैडर में कनिष्ठ कृषि सहायक (Junior Agricultural Associate) के मुख्य परीक्षा हेतु चयनित उम्मीदवारों की अंतिम मेरिट सूचि जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने SBI क्लर्क का मुख्य परीक्षा दिया था अपना रिजल्ट चेक कर देख सकते है की उनका चयन हुआ है की नहीं.
SBI क्लर्क की मुख्य परीक्षा 25 और 26 जून 2016 को देश भर में आयोजित हुई थी. इक्छुक उम्मीदवार निचे दिए गए सेक्शन में दिए गए विस्तृत जानकारी के आधार पर अपना रिजल्ट देख सकते है.
SBI क्लर्क मुख्य परीक्षा परिणाम 2016
वर्ष 2016 के लिए SBI ने SBI क्लर्क भर्ती परीक्षा की जरिये लगभग 10000 JA/JAA रिक्तियों के लिए अधिसूचना जारी किया था. हालाँकि भर्ती की प्रक्रिया के समापन में काफी वक़्त लगा, लेकिन अब SBI क्लर्क मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया है.
SBI के आधिकारिक वेबसाइट पर उम्मीदवार अपना रिजल्ट देख यह सुनिश्चित कर सकते है की उन्होंने SBI JA/JAA भर्ती 2016 हेतु आयोजित मुख्य परीक्षा उतीर्ण कर लिया है या नहीं.
- अंतिम परिणाम – SBI जूनियर एसोसिएट (रेगुलर एवं बैकलॉग रिक्तियां)
- अंतिम परिणाम – SBI जूनियर एग्रीकल्चरल एसोसिएट
- अंतिम परिणाम – SBI जूनियर एसोसिएट (तुरा (मेघालय)/काश्मीर घाटी/लदाख क्षेत्र हेतु स्पेशल ड्राइव)
हम उन सभी परीक्षार्थियों, जिन्होंने मुख्य परीक्षा उतीर्ण कर अंतिम मेरिट सूचि में जगह बना ली है, को बधाई देते है. विदित हो कि इस पोस्ट के लिए कोई साक्षात्कार (Interview) नहीं होगा.
SBI क्लर्क में चयनित उम्मीदवारों के लिए हम निचे दिए गए लेख के जरिये SBI क्लर्क के मुख्य कार्य एवं जिम्मेदारियों और कैसे ये IBPS क्लर्क से भिन्न है अवगत करा रहे है.
SBI क्लर्क भर्ती परीक्षा 2016 के संबंध में अधिक जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहें, बैंकिंग परीक्षाओं में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए, सर्वश्रेष्ठ SBI क्लर्क परीक्षा तैयारी एप नि:शुल्क डाउनलोड करें।
अगर अभी भी आपके मन में किसी प्रकार की कोई शंका या कोई प्रश्न है तो कृपया नीचे दिए गए कॉमेंट सेक्शन में उसका ज़िक्र करें और बेहतर प्रतिक्रिया के लिए OnlineTyari Community पर अपने प्रश्नों को हमसे साझा करें।
kya marrit gyii h punjb se
Hello ssir
sir JAA ki 3008 vacancy thi but selection 1400 candidates ka hi kiaa h why?