SBI PO और Clerk परीक्षा 2019: सामान्य जागरूकता के संभावित प्रश्न – SBI ने वर्ष 2019-20 के लिए SBI PO और SBI क्लर्क के पदों के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। जैसा कि SBI में नौकरी करने का सपना प्रत्येक बैंकिंग परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवार का होता है। परन्तु सफलता कुछ ही उम्मीदवारों जो सटीक रणनीति से पेपर अटेम्प्ट करते हैं को प्राप्त होती है। हर प्रतियोगी परीक्षा की तरह SBI परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए आपको पेपर में अधिकतम स्कोर करने कि जरूरत होती है।
पिछले वर्षों में यह साफ़ देखा जा सकता है की पेपर में प्रश्नों को पूछने कि प्रवृत्ति और उनके कठिनाई स्तर में लगातार बदलाव हो रहे हैं। ऐसे में उम्मीदवार को अधिकतम अभ्यास कर पाठ्यक्रम के सभी टॉपिक पर पूछे जाने वाले विभिन्न प्रारूपों से परिचित होना चाहिए। आज हम आपको सामान्य जागरूकता सेक्शन का प्रश्न साझा कर रहे हैं जिसका अभ्यास कर आप परीक्षा के नवीनतम पैटर्न से पूछे जा रहे प्रश्नों से परिचय प्राप्त करें और वास्तविक परीक्षा में अपने सिलेक्शन के चांस को अधिकतम करें।
SBI PO और Clerk परीक्षा 2019: सामान्य जागरूकता के संभावित प्रश्न
1-निम्नलिखित में से भारतीय सरकार के स्वामित्व वाली किस इकाई ने 27 मार्च 2019 को सफलतापूर्वक एक एंटी-सैटेलाइट (A-SAT) मिसाइल परीक्षण किया?
A-भारत डायनामिक्स लिमिटेड
B-भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन
C-रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन
D-इंडियन एरोनॉटिक्स लिमिटेड
E-इनमें से कोई भी नहीं
2-रक्षा इंटरसेप्टर मिसाइल A-Sat को निम्नलिखित में से किस मिशन के लिए विकसित किया गया था?
A-मिशन रुद्र
B-मिशन आकाश्मक
C-मिशन शक्ति
D-मिशन विनाशक
E-इनमें से कोई भी नहीं
3-निम्नलिखित में से किसे 27 मार्च 2019 को भारतीय नौसेना संचालन का महानिदेशक चुना गया?
A-एमए हम्पीहोली
B-सुनील लांबा
C-राम दास कटरी
D-मोहन एस रंगनाथन
E-इनमें से कोई भी नहीं
4-निम्नलिखित में से किस देश ने भारतीय राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को अपने देश के सर्वोच्च सम्मान ”ग्रैंड ऑर्डर ऑफ टोमिस्लाव” से सम्मानित किया है?
A-फ्रांस
B-जर्मनी
C-क्रोएशिया
D-बुल्गारिया
E-इनमें से कोई भी नहीं
5-SWIFT का पूर्ण रूप क्या है जिसका उपयोग बैंकों में अंतर्राष्ट्रीय लेनदेन में किया जाता है?
A-सोसायटी फॉर वर्ल्डवाइड इंटरबैंक फाइनेंशियल टेलीकम्युनिकेशन
B-सोसायटी फॉर वर्ल्डवाइड इंटरबैंक फाइनेंशियल ट्रांसक्शन्स
C-सिक्योर वर्ल्डवाइड इंटरबैंक फाइनेंस टेलीकम्युनिकेशन
D-सिक्योर वर्ल्डवाइड इंटरनेशनल बैंक फाइनेंस टेलीकम्युनिकेशन
E-इनमें से कोई भी नहीं
ऐसे ही और बैंकिंग के प्रश्नों के अभ्यास के लिए नीचे दिए गए इमेज पर क्लिक करें-

क्या आपको सामान्य जागरूकता पर आधारित प्रश्नों का यह ब्लॉग पसंद आया? यदि हाँ ! तो हम ऐसे ही और संभावित परीक्षा उपयोगी महत्त्वपूर्ण प्रश्न/तथ्य आपके लिए लाते रहेंगे। ऐसे ब्लॉग सबसे पहले पाने के लिए ब्लॉग को सब्सक्राइब करें और शेयर करें। यह ब्लॉग आपको कैसा लगा कमेन्ट बॉक्स में प्रतिक्रिया लिख कर हमें अवश्य बताएं।
बैंकिंग परीक्षा 2019 से संबंधित अधिक जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहें। बैंकिंग परीक्षामें उत्कृष्टता हासिल करने के लिए, सर्वश्रेष्ठ बैंकिंग परीक्षा तैयारी एप नि:शुल्क डाउनलोड करें।
