SSC CGL परीक्षा 2016 की सफलता की कहानी : राकेश कु. मुंड (CAG में अकाउंटेंट)- हाल ही में, कर्मचारी चयन आयोग द्वारा SSC CGL परीक्षा 2016 का रिज़ल्ट घोषित किया गया। इस रिज़ल्ट के घोषित होने के बाद हमारे कई यूजर्स की सकारात्मक प्रतिक्रियाएं हमें मिल रही हैं। OnlineTyari के 44 यूजर्स का चयन SSC CGL परीक्षा 2016 के तहत हुआ है। आज के दौर में प्रतियोगिता का स्तर काफ़ी बढ़ गया है और इसी वजह से परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों में से कुछ ही उम्मीदवारों का चयन हो पाता है। इसमें दोराय नहीं है कि ये कुछ उम्मीदवार अपनी कड़ी मेहनत और लगन से ही ये सफलता प्राप्त कर पाते हैं। इसलिए, इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है।
OnlineTyari प्लेटफॉर्म पर हम विभिन्न भर्ती परीक्षाओं जैसे UPSC, NABARD, SBI, IBPS, UGC NET की तैयारी के लिए ऑनलाइन मॉक टेस्ट, प्रश्न बैंक और ई-बुक जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराकर परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों, उम्मीदवारों की मदद करने में गर्व का अनुभव करते हैं। इसलिए, अब बिना किसी विलंब के हम यहां राकेश कुमार मुंड (CAG में अकाउंटेंट) की सफलता की कहानी आपसे साझा कर रहे हैं जो OnlineTyari के यूज़र हैं और SSC CGL परीक्षा 2016 में सफलता प्राप्त करने में समर्थ रहे हैं।
SSC CGL परीक्षा 2016 की सफलता की कहानी : राकेश कुमार मुंड (CAG में अकाउंटेंट)
SSC CGL परीक्षा 2016 के रिज़ल्ट की घोषणा के बाद, हम यानि OnlineTyari प्लेटफॉर्म अपने उन यूज़र्स के पास पहुंचे जिन्होंने हमारे ऐप को अपनी तैयारी का हिस्सा बनाया था। हमें आपको यह बताते हुए बहुत ख़ुशी हो रही है कि सफलता प्राप्त करने वाले अनेकों उम्मीदवारों में हमारे कई यूज़र्स भी शामिल हैं।
ऐसी ही हमारी एक यूज़र हैं ‘राकेश कुमार मुंड (CAG में अकाउंटेंट)’ ने SSC CGL परीक्षा में न सिर्फ़ सफलता प्राप्त की बल्कि अपनी सफलता का श्रेय भी OnlineTyari प्लेटफॉर्म को दिया है। आइये अब जानते हैं, उनकी सफलता की कहानी उन्हीं की ज़ुबानी।
- OnlineTyari: सबसे पहले OnlineTyari की ओर से SSC CGL परीक्षा में सफलता प्राप्त कर भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक में लेखाकार (अकाउंटेंट) पद पर चयनित होने के लिए आपको बहुत-बहुत बधाई।
- राकेश कुमार मुंड: बहुत-बहुत धन्यवाद !
- OnlineTyari: हमें अपने परिवार की पृष्ठभूमि के बारे में कुछ बताएं?
- राकेश कुमार मुंड: मैं झारखंड राज्य का रहने वाला हूं। मेरे पिता एक दुकानदार हैं और मेरी माँ एक गृहिणी हैं। मेरी एक बहन है, जिसकी शादी हो चुकी है।
- OnlineTyari: OnlineTyari ऐप ने आपकी तैयारी में किस तरह से मदद की? इस ऐप पर आप कितना समय समर्पित करते थे।
- राकेश कुमार मुंड: इस तथ्य में कोई शक नहीं है कि OnlineTyari सभी उम्मीदवारों के लिए एक आवश्यक ऐप है। मेरे लिए यह अत्यंत उपयोगी था OnlineTyari प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध पुस्तकों के अतिरिक्त, मॉक टेस्ट सीरीज़, वन-लाइनर्स, करेंट अफेयर्स और तैयारी टिप्स भी उपयोगी थे। OnlineTyari के साथ मेरा अनुभव काफी अच्छा रहा और मैं OnlineTyari का आभारी हूं।
- OnlineTyari: अंत में, उन उम्मीदवारों को क्या सलाह देना चाहेंगे जो आप ही की तरह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, जिससे वो परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर सकें ?
- राकेश कुमार मुंड: अपने सपनों को पूरा करने करने के लिए एकाग्र होकर कठिन परिश्रम करें। कठिन परिश्रम ही सफलता की कुंजी है। बिना आशा खोएं यदि आप अपने लक्ष्य की तरफ ध्यान केन्द्रित कर परिश्रम करते रहेंगे तो आप निश्चित रूप से अपने जीवन में सफल अवश्य होंगे।
राकेश कुमार मुंड जैसे ही कई उम्मीदवारों ने SSC CGL परीक्षा 2016 पास की है और उनके ऑनलाइन गुरु होने पर हम खुद को सम्मानित महसूस करते हैं। यदि आप भी अपनी सफलता की कहानी हमसे साझा करना चाहते हैं, तो कृपया कर अपना नाम, अनुक्रमांक और स्कोरकार्ड की एक फ़ोटो, support@onlinetyari.com पर हमें भेजें। हम आपसे जल्द ही संपर्क करेंगे।
SSC CGL भर्ती परीक्षा 2017 से संबंधित अधिक जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहिए। SSC CGL परीक्षाओं में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए सर्वश्रेष्ठ SSC CGL तैयारी एप नि:शुल्क डाउनलोड करें।
अगर अभी भी आपके मन में किसी प्रकार की कोई शंका या कोई प्रश्न है तो कृपया नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में उसका ज़िक्र करें और बेहतर प्रतिक्रिया के लिए OnlineTyari Community पर अपने प्रश्नों को हमसे साझा करें।