SSC CGL टियर 2 पेपर 1 परीक्षा होगी दोबारा- कर्मचारी चयन आयोग (ssc) ने कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) 2017 टियर II के पेपर 1 की 21 फरवरी को हुई परीक्षा दोबारा कराने का निर्णय लिया है। यह परीक्षा अब 9 मार्च, 2018 को होगी। इसमें वही अभ्यर्थी शामिल होंगे, जो पूर्व की परीक्षा में उपस्थित हुए थे।
SSC CGL टियर-II परीक्षा 17 से 22 फरवरी के बीच आयोजित की गई थी। 21 फरवरी की परीक्षा के दौरान तकनीकी वजहों से डेटा डाउनलोड न होने के कारण परीक्षा में विलंब हुआ था। इससे अभ्यर्थियों को भी असुविधा हुई थी। इसी कारण यह परीक्षा पुनः आयोजित की जा रही है। पुनः परीक्षा 9 मार्च, 2018 को 10.30 (प्रातः) संपन्न की जाएगी। पुनः परीक्षा के स्थान के संबंध में SSC की क्षेत्रीय कार्यालयों की वेबसाइट पर सूचना जल्द जारी की जाएगी। इसके साथ पटना के साइबर सिटी केंद्र पर पेपर 1 एवं पेपर 2 की परीक्षा 9 मार्च, 2018 को ही होगी।
SSC CGL टीयर 2 परीक्षा : फ्री पैकेज
SSC CGL टियर 2 पेपर 1 परीक्षा होगी दोबारा : अभी जाने पुनर्परीक्षा तिथि !
एसएससी द्वारा आयोजित की गयी कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (टियर 2 ) 2017 परीक्षा के सम्बन्ध में एसएससी द्वारा जारी किया गया महत्वपूर्ण नोटिस, क्लिक करे और देखें-
क्या आप 9 मार्च, 2018 को SSC CGL टीयर 2 परीक्षा 2017 में सम्मिलित होने जा रहे हैं, यदि हाँ ! तो नीचे दिए गए अल्टीमेट टेस्ट पैकेज से अभ्यास कर अपनी सफलता सुनिश्चित करें। पैकेज को अभी खरीदें और कूपन कोड : BLOG30 का प्रयोग कर 30%छूट का लाभ उठाएं-
अब प्रत्येक परीक्षा के लिए अलग-अलग टेस्ट पैकेज खरीदने की कोई जरुरत नहीं है। सिर्फ 399 रुपये में Plus की सदस्यता लें और 1000+ मॉक टेस्ट्स पाएं। अपने मजबूत पक्ष, कमजोर पक्ष और सुधार क्षेत्रों को जानने के लिए फ्री मॉक टेस्ट दें और प्रत्येक टेस्ट देने के बाद गहन विश्लेषण रिपोर्ट के साथ अपने लिए व्यक्तिगत प्रतिक्रियाएं और टेस्ट में सम्मिलित हुए छात्रों के मध्य रैंकिंग तुरंत प्राप्त करें।
यहां हम अपने इस लेख को समाप्त करते हैं। SSC CGL भर्ती परीक्षा 2017 के संबंध में और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़े रहें। SSC CGL परीक्षाओं में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए सर्वश्रेष्ठ SSC परीक्षा तैयारी ऐप नि:शुल्क डाउनलोड करें।