SSC CHSL टियर 1 प्रवेश पत्र 2017 जोनवाइज हुआ जारी : अभी करें डाउनलोड- कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने टियर-1 परीक्षा 2017 का एडमिट कार्ड/प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। SSC कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (CHSL) की टियर-1 परीक्षा 2017 के लिए आवेदन करने वाले समस्त छात्र अपना प्रवेश पत्र आयोग की साईट से डाउनलोड कर सकते हैं।
हाल ही आयोग द्वारा जारी किए गए 2018-19 के कैलेंडर में SSC CHSL टियर 1 की परीक्षा में परिवर्तन कर दिया गया था, पर आयोग ने अधिसूचना जारी कर उम्मीदवारों को CHSL परीक्षा तयशुदा समय पर आयोजित कराने जाने की जानकारी दी। फिर भी काफी उम्मीदवारों में परीक्षा को लेकर असमंजस्य बना हुआ था पर वह असमंजस्य भी अब परीक्षा प्रवेश पत्र के जारी होते ही दूर हो जाएगा। इस वर्ष CHSL के तहत लोअर डिवीजन क्लर्क / जूनियर सचिवालय सहायक, डाक सहायक / सोर्टिंग असिस्टेंट और डाटा एंट्री ऑपरेटर के 3259 रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है और इस हेतु टियर -I की परीक्षा का आयोजन 4 मार्च -26 मार्च, 2018 को आयोजित की जानी है।
SSC CHSL टियर 1 प्रवेश पत्र 2017 जोनवाइज हुआ जारी : अभी करें डाउनलोड !
SSC CHSL परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले समस्त छात्र अब परीक्षा तिथि, परीक्षा केंद्र और अपने परीक्षा शहर की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। SSC कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (CHSL) के लिए प्रवेश पत्र क्षेत्र-वार (जोनवाइज) जारी किया गया है अतः आपने जिस जोन से अपना आवेदन भरा था, उस जोन से आप अपना प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं। इस हेतु आपको उस जोन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करना होगा।
SSC Region | Zone-Wise Admit Card/ Call Letter |
SSC NR (Northern Region) | Click here to download SSC CHSL (10+2) Admit Card |
SSC CR (Central Region) | Click here to download SSC CHSL (10+2) Admit Card |
SSC NER (North Eastern Region) | Click here to download SSC CHSL (10+2) Admit Card |
SSC ER (Eastern Region) | Click here to download SSC CHSL (10+2) Admit Card |
SSC WR (Western Region) | Click here to download SSC CHSL (10+2) Admit Card |
SSC SR (Southern Region) | Click here to download SSC CHSL (10+2) Admit Card |
SSC KKR (Karnataka Kerala Region) | Click here to download SSC CHSL (10+2) Admit Card (Application Status) |
SSC MPR (Madhya Pradesh Region) | Click here to download SSC CHSL (10+2) Admit Card |
SSC NWR (North Western Region) | Click here to download SSC CHSL (10+2) Admit Card (Application Status) |
नोट : कृपया स्मरण रहें कि आपको उपयोगकर्ता आईडी क्षेत्र में अपना पंजीकरण नंबर दर्ज करना होगा। यदि आप अपना रोल नंबर नहीं जानते तो साईट पर दी गई प्रक्रिया का पालन कर आप अपना विवरण जांच सकते हैं।
यहां हम ‘SSC CHSL टियर 1 परीक्षा प्रवेश पत्र 2017’ पर आधारित लेख को समाप्त करते हैं। आशा है आपको महत्त्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी।
क्या आपने SSC CHSL टियर I परीक्षा 2017 की तैयारी ख़त्म कर ली, या अंतिम दौर की तैयारी में जुटे हुए हैं? तो SSC CHSL टियर I के विभिन्न पैकेज से अपनी तैयारी अवश्य जांचे, यह पैकेज अनुभवी परीक्षा विशेषज्ञों द्वारा नवीनतम परीक्षा पाठ्यक्रम अनुरूप संकलित हैं। अतः इस पैकेज को अपनी तैयारी का हिस्सा बना कर आप परीक्षा में आने वाले प्रश्नों से परिचित हो सकेंगे साथ ही परीक्षा प्रबंधन भी कर सकेंगे, तो इस पैकेज को अभी खरीदें और कूपन कोड : BLOG30% का प्रयोग कर 30%छूट का लाभ उठाएं-
अगर आप तैयारी ख़त्म कर चुके हैं तो अल्टीमेट पैकेज खरीदें और अगर आप परीक्षा के अंतिम दौर में है तो आप रेगुलर पैक से अपनी तैयारी जांच कर SSC CHSL परीक्षा 2017 में अपनी सफलता सुनिश्चित करें-
अब प्रत्येक परीक्षा के लिए अलग-अलग टेस्ट पैकेज खरीदने की कोई जरुरत नहीं है। सिर्फ 399 रुपये में Plus की सदस्यता लें और 1000+ मॉक टेस्ट्स पाएं। अपने मजबूत पक्ष, कमजोर पक्ष और सुधार क्षेत्रों को जानने के लिए फ्री मॉक टेस्ट दें और प्रत्येक टेस्ट देने के बाद गहन विश्लेषण रिपोर्ट के साथ अपने लिए व्यक्तिगत प्रतिक्रियाएं और टेस्ट में सम्मिलित हुए छात्रों के मध्य रैंकिंग तुरंत प्राप्त करें।
SSC CHSL परीक्षा 2017-18 संबंधित अधिक जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहें। SSC परीक्षाओं में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए सर्वश्रेष्ठ SSC परीक्षा तैयारी एप नि:शुल्क डाउनलोड करें।