SSC स्टेनोग्राफर ऑल इण्डिया टेस्ट 2017 : रजिस्टर करने अंतिम तिथि: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) प्रत्येक वर्ष स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा आयोजित करता है। इस वर्ष SSC स्टेनोग्राफर, 2017 ऑनलाइन परीक्षा सितंबर के महीने में आयोजित की जानी है। इस पद के इच्छुक उम्मीदवारों ने आवेदन प्रक्रिया सम्पूर्ण कर ली होगी और परीक्षा की तैयारी में जी-जान से लग गए होंगे।
SSC स्टेनोग्राफर प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए OnlineTyari ने SSC स्टेनोग्राफर प्रारंभिक परीक्षा हेतु ऑल इंडिया टेस्ट (AIT) का आयोजन कर रहा है ताकि उम्मीदवार परीक्षा से पूर्व अपनी तैयारी स्तर को जान सके और वास्तविक परीक्षा में क्या रणनीति अपनानी है, से भी परिचित हो सके। विगत कई ऑल इंडिया टेस्ट (AIT) की सफ़लता को देखते हुए OnlineTyari द्वारा 2 सितम्बर, 2017 को SSC स्टेनोग्राफर प्रारंभिक परीक्षा हेतु ऑल इंडिया टेस्ट (AIT) का आयोजन कर रहा है। जिसके लिए पंजीकरण (रजिस्टर) करने की आज अंतिम तिथि है।
SSC स्टेनोग्राफर ऑल इण्डिया टेस्ट 2017 : रजिस्टर करने की अंतिम तिथि
वास्तविक पेपर में आपका प्रदर्शन सुधारने और गलतियों को कम करने के लिए OnlineTyari SSC स्टेनोग्राफर की परीक्षा की तैयारी कर रहे समस्त छात्रों के लिए SSC स्टेनोग्राफर ऑल इंडिया टेस्ट (AIT) 2017 को आयोजित करने जा रहा है। इस AIT से OnlineTyari का प्रयास है कि SSC स्टेनोग्राफर उम्मीदवारों को वास्तविक परीक्षा से रूबरू कराया जा सके और उन्हें परीक्षा के दवाव से कैसे निपटना है से भी परिचित कराया जा सके।
SSC स्टेनोग्राफर प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑल इंडिया टेस्ट (AIT) का आयोजन OnlineTyari द्वारा 2 सितम्बर (शनिवार) को आयोजित किया जा रहा है। इस परीक्षा के लिए 6 स्लॉट्स खुले हैं। अपनी सुविधानुसार आप परीक्षा देने के लिए समय का चयन कर सकते हैं।
- 09.00 AM – 11.00 AM
- 11:00 AM – 01:00 PM
- 01:00 PM – 03:00 PM
- 03:00 PM – 05:00 PM
- 05:00 PM – 07:00 PM
- 07:00 PM – 09:00 PM
SSC स्टेनोग्राफर प्रारंभिक परीक्षा 2017 के लिए ऑनलाइन कम्प्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) वस्तुनिष्ठ MCQ पैटर्न में पूछा जाएगा। परीक्षा में कुल 3 सेक्शन – जनरल इंटेलिजेंस और रिज़निंग, सामान्य जागरूकता और अंग्रेजी भाषा और कॉम्प्रिहेंशन के तहत क्रमशः 50, 50 और 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।
विषय | प्रश्नों की संख्या | अंक |
भाग I:जनरल इंटेलिजेंस और रिज़निंग | 50 | 50 |
भाग II:सामान्य जागरूकता | 50 | 50 |
भाग III: अंग्रेजी भाषा और कॉम्प्रिहेंशन | 100 | 100 |
SSC स्टेनोग्राफर प्रारंभिक परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी इस प्रकार है:
- पेपर का माध्यम अंग्रेज़ी / हिन्दी होगा।
- प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।
- प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक नेगेटिव मार्किंग के तहत काटे जाने का प्रावधान होगा।
- इसमें अनुभागीय और समग्र कटऑफ़ होगी।
- प्रश्न पत्र वस्तुनिष्ठ (बहुविकल्पी) प्रकृति का होगा। प्रश्न- III को छोड़कर प्रश्नों को हिंदी और अंग्रेजी में दोनों भाषा में दिया जाएगा।
- सामान्य उम्मीदवारों के लिए समय अवधि 2 घंटे होगी और नेत्रहीन विकलांग उम्मीदवारों के लिए यह समयसीमा 2 घंटे 40 मिनट की होगी।
AIT में उच्च स्कोर करने वाले छात्र वास्तविक परीक्षा में भी अच्छा स्कोर करते हैं, यह कई परीक्षाओं के AIT और उनकी वास्तविक परीक्षाओं के परिणाम में देखा गया है।
यह सरकारी नौकरियों की तलाश कर रहे छात्रों के लिए एक सुनहरा मौका है। SSC स्टेनोग्राफर प्रारंभिक परीक्षा 2017 से संबंधित अधिक जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहिए। स्टेनोग्राफर परीक्षा में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए सर्वश्रेष्ठ SSC स्टेनोग्राफर परीक्षा तैयारी ऐप नि:शुल्क डाउनलोड करें।
अगर अभी भी आपके मन में किसी प्रकार की कोई शंका या कोई प्रश्न है तो कृपया नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में उसका ज़िक्र करें और बेहतर प्रतिक्रिया के लिए OnlineTyari Community पर अपने प्रश्नों को हमसे साझा करें।
How to register in AIT Stenographer