टीजीटी एवं पीजीटी परीक्षा के लिए विषय संयोजन – शिक्षा के क्षेत्र में नए अवसरों ने ना केवल स्टूडेंट्स के लिए ज्ञान के दरवाजे खोले हैं बल्कि टीचरों को भी कई तरह के अवसर मुहैया कराए हैं। भारत में टीचिंग बेहद गरिमामय प्रोफेशन है और टीचरों का स्थान हमेशा ही ऊंचा रहा है। यही कारण है कि भारत में ज्यादातर युवा टीचर बनना चाहते हैं।
आर्थिक उदारीकरण के बाद से सरकारी स्कूलों के अतिरिक्त प्राइवेट स्कूलों में भी ढेरों वैकेंसी मौजूद हैं। देश के दूर-दराज इलाकों में भी अब स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटीज खुल रही हैं और इसमें बड़ी पूंजी का निवेश किया जा रहा है। जाहिर है कि इन स्कूल-कॉलेज में पढ़ाने के लिए योग्य, ट्रेन्ड और प्रोफेशनल टीचर्स की मांग भी बढ़ती जा रही है।
टीजीटी एवं पीजीटी परीक्षा के लिए विषय संयोजन कैसे करें !
टीचर बनने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए इंटरमीडिएट, ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन स्तर पर कई कोर्स मौजूद हैं, जिनमें सबसे प्रमुख हैं-
बीएड (बैचलर ऑफ एजुकेशन) : टीचिंग क्षेत्र में आने के लिए युवाओं के बीच यह कोर्स काफी लोकप्रिय है। पहले यह कोर्स एक साल का था, जिसे 2015 से बढ़ाकर दो साल का कर दिया गया है। इस कोर्स को करने के लिए अभ्यर्थी को ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। इस कोर्स को करने के बाद उम्मीदवार प्राइमरी, अपर प्राइमरी और हाई स्कूल में पढ़ाने के लिए योग्यता प्राप्त कर लेते हैं।
टीचर बनने के लिए जरूरी परीक्षाएं: टीचर बनने के लिए सिर्फ कोर्स करना ही काफी नहीं है बल्कि कुछ एग्जाम भी क्वालिफाई करने होते हैं जिनमें दो सबसे प्रमुख हैं-
- टीजीटी (Trained Graduate Teacher) सरकार द्वारा सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक के रूप में नियुक्त किए जाते हैं। TGT हेतु परीक्षा राज्य स्तर पर आयोजित की जाती है। टीजीटी के लिए ग्रेजुएट और बीएड होना जरूरी है। टीजीटी शिक्षक छठी क्लास से लेकर 10वीं तक के बच्चों को पढ़ाते हैं।
- पीजीटी (Post Graduate Teacher) के लिए पोस्ट ग्रेजुएट और बीएड डिग्री आवश्यक है। पीजीटी शिक्षक सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी स्टूडेंट्स को पढ़ाते हैं।
टीजीटी हेतु विषय संयोजन
नीचे वर्णित टीजीटी (प्रशिक्षण स्नातक शिक्षक) के लिए विषय संयोजन हैं-
बी.ए. (बैचलर ऑफ आर्ट्स)
सामाजिक विज्ञान / हिंदी
सामाजिक विज्ञान / अंग्रेजी
बी.एस.सी. (बैचलर ऑफ साइंस)
विज्ञान / अंग्रेजी
गणित / अंग्रेजी
विज्ञान / गणित
बी.टेक (बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)
कंप्यूटर विज्ञान / अंग्रेजी
उपरोक्त विषय संयोजन टीजीटी (प्रशिक्षण स्नातक शिक्षक) के लिए हैं। यदि आप उपरोक्त डिग्री में स्नातक हैं आप उपरोक्त में से किसी एक का विकल्प का चयन कर सकते हैं। अब हम पीजीटी के लिए बीएडी विषय संयोजन की तरफ बढ़ते हैं।
English Language Question Bank for UP TGT/ PGT Exams by Knowledge Heads
Meticulously prepared by experts at Disha Publication, this Question Bank covers a wide horizon of English Language questions that a banking aspirant must go through. This question bank contains 125 questions.
Click here to try a few questionsहिंदी भाषा और व्याकरण-ई-बुक : UP TGT/ PGT परीक्षा हेतु
यह ई-बुक छात्रों को TGT/ PGT परीक्षा के लिए हिंदी विषय की तैयारी करने के लिए उचित मार्गदर्शन प्रदान करेगी। तो अभी यह ई-बुक खरीदें और अपनी तैयारी शुरू करें !
Click here to try a few questionsरीजनिंग टेस्ट: भाषिक एवं अभाषिक, उपकार प्रकाशन
इस पुस्तक में रीजनिंग के सभी भाषिक और अभाषिक टॉपिक्स को कवर किया गया है। इस पुस्तक में प्रत्येक प्रश्न को व्याख्यात्मक ढंग से और शॉर्ट-कट तरीके से कैसे हल किया जा सकता है का भी वर्णन किया गया है। इस पुस्तक से अभ्यास करने पर अभ्यर्थी का प्रत्येक टॉपिक्स का अभ्यास बड़ी आसानी से हो जाता है और उसकी टॉपिक्स पर पकड़ भी अच्छी बन जाती है।
अभी खरीदेंट्रिकी गणित, रमेश प्रकाशन
इस पुस्तक में न्यूमेरिकल एबिलिटी के सभी टॉपिक्स को कवर किया गया है। इस पुस्तक में प्रत्येक प्रश्न को व्याख्यात्मक ढंग से और शॉर्ट-कट तरीके से कैसे हल किया जा सकता है का भी वर्णन किया गया है। इस पुस्तक से अभ्यास करने पर अभ्यर्थी का प्रत्येक टॉपिक्स का अभ्यास बड़ी आसानी से हो जाता है और उसकी टॉपिक्स पर पकड़ भी अच्छी बन जाती है।
अभी खरीदेंPGT हिंदी: प्रैक्टिस सेट, एग्जाम आईडिया बुक्स
शिक्षक की प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए इस मॉक टेस्ट का अभ्यास करें। इस मॉक टेस्ट से आप वास्तविक परीक्षा के लिए बेहतर तैयारी कर सकेंगे। इसके अलावा इस मॉक टेस्ट का अभ्यास नियमित तौर पर करना आपके लिए परीक्षा में सफलता के लिए आपका मार्ग प्रशस्त करेगा। प्रत्येक प्रश्न का व्याख्यात्मक हल प्रदान किया गया है।
अभी ख़रीदेPGT इतिहास : प्रैक्टिस सेट, एग्जाम आईडिया बुक्स
शिक्षक की प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए इस मॉक टेस्ट का अभ्यास करें। इस मॉक टेस्ट से आप वास्तविक परीक्षा के लिए बेहतर तैयारी कर सकेंगे। इसके अलावा इस मॉक टेस्ट का अभ्यास नियमित तौर पर करना आपके लिए परीक्षा में सफलता के लिए आपका मार्ग प्रशस्त करेगा। प्रत्येक प्रश्न का व्याख्यात्मक हल प्रदान किया गया है।
अभी ख़रीदेPGT सोशियोलॉजी : प्रैक्टिस सेट, एग्जाम आईडिया बुक्स
शिक्षक की प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए इस मॉक टेस्ट का अभ्यास करें। इस मॉक टेस्ट से आप वास्तविक परीक्षा के लिए बेहतर तैयारी कर सकेंगे। इसके अलावा इस मॉक टेस्ट का अभ्यास नियमित तौर पर करना आपके लिए परीक्षा में सफलता के लिए आपका मार्ग प्रशस्त करेगा। प्रत्येक प्रश्न का व्याख्यात्मक हल प्रदान किया गया है।
अभी ख़रीदेPGT मैथमेटिक्स : प्रैक्टिस सेट, एग्जाम आईडिया बुक्स
शिक्षक की प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए इस मॉक टेस्ट का अभ्यास करें। इस मॉक टेस्ट से आप वास्तविक परीक्षा के लिए बेहतर तैयारी कर सकेंगे। इसके अलावा इस मॉक टेस्ट का अभ्यास नियमित तौर पर करना आपके लिए परीक्षा में सफलता के लिए आपका मार्ग प्रशस्त करेगा। प्रत्येक प्रश्न का व्याख्यात्मक हल प्रदान किया गया है।
अभी ख़रीदेPGT English : Practice Test, exam Idea Books
Get this excellent resource for PGT English. It is a must have for anyone preparing for the RPSC Exam! This mock test contains 125 questions. About the product PGT practice set are authentic and match the benchmarks in level of accuracy.
अभी ख़रीदेअभ्यर्थियों को प्रैक्टिस सेट्स और मॉक टेस्ट पेपर से अपनी तैयारी की जांच करते रहना चाहिए ताकि वह अपने तैयारी के स्तर को जान सकें और की जा रही गलतियों को सुधार सकें। इससे एक तरफ आपकी तैयारी में लगातार सुधार होगा दूसरी तरफ आपका परीक्षा के लिए आत्मविश्वास भी बढ़ेगा जो वास्तविक परीक्षा में आपकी काफी सहायता करेगा।
TGT बायोलॉजी : प्रैक्टिस सेट, एग्जाम आईडिया बुक्स
शिक्षक की प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए इस मॉक टेस्ट का अभ्यास करें। इस मॉक टेस्ट से आप वास्तविक परीक्षा के लिए बेहतर तैयारी कर सकेंगे। इसके अलावा इस मॉक टेस्ट का अभ्यास नियमित तौर पर करना आपके लिए परीक्षा में सफलता के लिए आपका मार्ग प्रशस्त करेगा। प्रत्येक प्रश्न का व्याख्यात्मक हल प्रदान किया गया है।
अभी ख़रीदेपीजीटी हेतु विषय संयोजन
नीचे उल्लेख पीजीटी (स्नातकोत्तर शिक्षक) के लिए विषय हैं। अपनी पसंद के विषयों में से कोई भी चुनें-
बी.ए. + बी.एड + एम.ए.
उपलब्ध विषय हैं:
हिंदी
अंग्रेज़ी
इतिहास
राजनीति विज्ञान
भूगोल
होम साइंस
संगीत
बी.एस.सी + बी.एड + एम.एस.सी.
उपलब्ध विषय हैं:
गणित
भौतिक विज्ञान
जीवविज्ञान
रसायन विज्ञान
प्राणि विज्ञान
अंग्रेज़ी
वनस्पति विज्ञान
बी.कॉम +एम.कॉम + बी.एड
उपलब्ध विषय हैं:
बिजनेस स्टडीज
लेखांकन
वित्त
गणित
अंग्रेज़ी
यहां हम ‘टीजीटी एवं पीजीटी हेतु विषय संयोजन’ पर आधारित लेख को समाप्त करते हैं। उपरोक्त दिए गए विषय को चुन कर आप परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं और शिक्षण क्षेत्र में अपना करियर बनाएं।
CTET & TETs साल्व्ड पेपर, पेपर -I
इस पुस्तक में CTET & TETs परीक्षा के 2016 तक के प्रश्न पत्रों का हल दिया गया है। अरिहंत प्रकाशन द्वारा परीक्षा प्रश्न पत्रों को संकलित कर उसके हल प्रस्तुत किए गए हैं। इस पुस्तक से छात्र परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों से रूबरू हो सकते हैं और प्रश्नों की कठिनाई स्तर का ज्ञान भी प्राप्त कर सकते हैं।
अभी खरीदेंCTET & TETs बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र, पेपर -I & II
इस पुस्तक में CTET & TETs परीक्षा के पाठ्यक्रम के अनुरूप बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र को संकलित किया गया है। यह पुस्तक पेपर I और II दोनों के लिए उपयोगी है। अरिहंत प्रकाशन द्वारा इस पुस्तक को प्रकाशित किया गया है और इसमें विस्तृत पाठ्य सामग्री प्रदान की गई है। जिससे छात्रों की बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र पर बुनियादी समझ विकसित की जा सके।
अभी खरीदेंCTET स्व मूल्यांकन प्रश्न पत्र
इस स्व-मूल्यांकन CTET परीक्षा 2017 के छात्रों की परीक्षा तैयारी की जांच के लिए संकलित किया गया है। इस टेस्ट में CTET पाठ्यक्रम के अनुरूप 25 प्रश्नों का संकलन किया गया है जिसे छात्रों को 20 मिनट में हल करना है। इस स्व-मूल्यांकन टेस्ट में प्रतिभाग कर छात्र अपनी तैयारी के स्तर को जान सकते हैं। यह टेस्ट फ्री है अतः छात्र अभी अभ्यास शुरू करें।
अभी फ्री में अभ्यास शुरू करेंशिक्षण परीक्षा 2017 के बारे में अधिक जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहें। शिक्षण परीक्षा में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए सर्वश्रेष्ठ शिक्षण परीक्षा तैयारी ऐप नि:शुल्क डाउनलोड करें।
अगर अभी भी आपके मन में किसी प्रकार की कोई शंका या कोई प्रश्न है तो कृपया नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में उसका ज़िक्र करें और बेहतर प्रतिक्रिया के लिए OnlineTyari Community पर अपने प्रश्नों को हमसे साझा करें।
सर मेरा बी.ए मध्यकालीन इतिहास और हिंदी से है मैं टीजीटी और पीजीटी की तैयारी कर सकता हु। जबकि एम .ए मध्यकालीन इतिहास से है।
मुझे सही सुझाव देने का कास्ट करे।
सर जी मैंने b.a. फर्स्ट ईयर सेकंड ईयर में डबल इंग्लिश और हिंदी और राजनीति शास्त्र थे इसके बाद फाइनल ईयर में हिंदी और राजनीति शास्त्र है क्या मैं हिंदी टीजीटी के लिए तैयारी कर सकती हूं के लिए तैयारी कर सकती हूं
हिंदी TGT के लिए अधिकतर राज्यों में हिंदी+संस्कृत मांगते हैं. अतः आप पहले जिस राज्य से TGT अप्लाई करना चाहते हैं वहां क योग्यता जांच लें.