UGC NET परीक्षा 2017: CBSE द्वारा जारी की नई अधिसूचना: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यानी यूजीसी नंवबर में यूजीसी-नेट परीक्षा आयोजित कराएगा। परीक्षा 5 नवंबर 2017 को होगी। इच्छुक उम्मीदवार 11 अगस्त से 11 सितंबर 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस परीक्षा के आधार पर पात्र घोषित परीक्षार्थियों को यूजीसी मानविकी, सामाजिक विज्ञान व विविध भाषाओं में फैलोशिप प्रदान करती है।
आपको बता दें कि फैलोशिप यूजीसी द्वारा निर्धारित विषयवार व वर्गवार संख्या के आधार पर दी जाती है, जो परीक्षार्थी केवल प्रवक्ता पद के लिए पात्र घोषित किए जाते हैं। उन्हें राज्यों के नियमानुसार विश्वविद्यालय व महाविद्यालय में नियुक्त करते हैं, जो परीक्षार्थी फैलोशिप के लिए पात्र घोषित किए जाते हैं।
UGC NET परीक्षा 2017: CBSE द्वारा जारी की नई अधिसूचना
राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) के लिए अब प्रत्येक आवेदक के लिए आधार अनिवार्य कर दिया गया है। जिन आवेदकों के पास अभी आधार नहीं वह अतिशीघ्र ही आधार नामांकन करा लें। CBSC द्वारा जारी की गई नई अधिसूचना को देखने के लिए इमेज या लिंक पर क्लिक करें।
NET परीक्षा से संबंधित नई अधिसूचना : यहां क्लिक करें
अब हम ‘UGC NET परीक्षा 2017 के लिए CBSE द्वारा जारी की नई अधिसूचना’ पर आधारित इस लेख को यहीं समाप्त करते हैं। नीचे दिए गए टिप्पणियों के सेक्शन में अपने संदेह और प्रश्नों का उल्लेख करें।
UGC NET/JRF/SET प्रैक्टिस वर्क बुक एवं सॉल्वड पेपर, उपकार प्रकाशन
इस पुस्तक से आप अनिवार्य प्रश्न पत्र के तहत शिक्षण और शोध अभियोग्यता की तैयारी जांच कर सकते हैं साथ है परीक्षा में इस विषय से किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं और उनका कठिनाई स्तर कैसा होता है, के विषय में भी जान पाएंगे। पुस्तक से अभ्यास करने पर छात्रों का शिक्षण और शोध अभियोग्यता पर समझ विकसित हो जाएगी।
अभी ख़रीदेUGC NET भर्ती परीक्षा 2017 के संबंध में अधिक जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहें। टीचिंग परीक्षा में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए, सर्वश्रेष्ठ UGC NET परीक्षा की तैयारी ऐप नि:शुल्क डाउनलोड करें।
अगर अभी भी आपके मन में किसी प्रकार की कोई शंका या कोई प्रश्न है तो कृपया नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में उसका ज़िक्र करें और बेहतर प्रतिक्रिया के लिए OnlineTyari Community पर अपने प्रश्नों को हमसे साझा करें।
Qualifications m.a honi chiye net examination k liye I know about bt I m now in final year I jst check it how to prepare for the ugc examination so can fill up the frm ??
Isake liye Kya yogyata honi chahiye, plz batayen.
UGC NET के लिए अभ्यर्थी को स्नाकोत्तर (Master Degree) धारित होना चाहिए.
Net exam ke bare me dital me Janna h mera subject education h