UPSC IAS मुख्य परीक्षा 2017 का एडमिट कार्ड जारी : अभी डाउनलोड करें – संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने अंतत: सिविल सेवा मुख्य परीक्षा (Civil Services Mains Exam) 2017 हेतु प्रवेश पत्र/ एडमिट कार्ड जारी कर दिए है। UPSC IAS मुख्य परीक्षा 2017 का आयोजन 28 अक्टूबर 2017 को आयोजित किया जाएगा।
जिन परीक्षार्थियों ने UPSC IAS प्रारंभिक परीक्षा 2017 में सफलता प्राप्त की है वह अब मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होंगे। ऐसे उम्मीदवार अब IAS मुख्य परीक्षा 2017 का एडमिट कार्ड UPSC की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है। उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड रोल नंबर अथवा रजिस्ट्रेशन नंबर डाल कर डाउनलोड कर सकते है।
UPSC IAS मुख्य परीक्षा 2017 का एडमिट कार्ड जारी
UPSC IAS मुख्य परीक्षा में सम्मिलित हो रहे उम्मीदवार यह ध्यान दें कि बिना एडमिट कार्ड किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा कक्ष में प्रवेश की अनुमति नहीं प्रदान की जाएगी। अत: अपना हॉल टिकेट/ प्रवेश पत्र ले जाना न भूले। नीचे हम आपको एडमिट कार्ड डाउनलोड करने हेतु सीधा लिंक उपलब्ध करा रहे हैं।
डाउनलोड: UPSC IAS मुख्य परीक्षा 2017 एडमिट कार्ड
आयोग ने अपनी वेबसाइट www.upsc.gov.in में अभ्यर्थियों के ई.प्रवेशपत्र डाल दिये हैं। सभी उम्मीदवारों को अपना ई.प्रवेशपत्र डाउनलोड कर उसका प्रिंट लेने की सलाह दी जाती है। अभ्यर्थियों को परीक्षा में उपस्थित होने के लिए अपने प्रवेशपत्र का प्रिंट दिखाना होगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ई.प्रवेश पत्र में तस्वीर के दिखाई नहीं पड़ने अथवा नहीं होने की स्थिति में अभ्यर्थियों को प्रत्येक सत्र के लिए अपना फोटो और फोटो-पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, मतदाता पहचान-पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट इत्यादि साथ लाना चाहिए जिससे आपकी पहचान हो सके।
इसके अलावा हम आपको ये सलाह भी देना चाहेंगे कि लिखित परीक्षा के परिणाम आने तक अपना प्रवेश पत्र संभाल कर रखें। UPSC ने किसी विसंगति की स्थिति के लिए सुविधा केन्द्र एवं हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं।
UPSC भर्ती परीक्षा 2017 से संबंधित अधिक जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहें। सिविल सर्विसेज में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए सर्वश्रेष्ठ IAS परीक्षा तैयारी ऐप नि:शुल्क डाउनलोड करें।अगर अभी भी आपके मन में किसी प्रकार की कोई शंका या कोई प्रश्न है तो कृपया कमेंट सेक्शन में उसका ज़िक्र करें और बेहतर प्रतिक्रिया के लिए OnlineTyari Community पर अपने प्रश्नों को हमसे साझा करें।