Published on: March 20, 2018 8:00 AM
Bookmark
अंतर्राष्ट्रीय प्रसन्नता दिवस: 20 मार्च 2018
20 मार्च को विश्व भर में अंतरराष्ट्रीय प्रसन्नता दिवस (International Day of Happiness) मनाया जा रहा है। पहला अंतरराष्ट्रीय प्रसन्नता दिवस 20 मार्च 2013 को मनाया गया था, संयुक्त राष्ट्र महासभा ने इसके लिए 2013 में सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया जिसे नाम दिया गया था – Happiness: towards a holistic approach to development”.
अंतर्राष्ट्रीय प्रसन्नता दिवस एक विश्वव्यापी आंदोलन की भांति कार्य कर रहा है जो प्रसन्नता को मौलिक मानव अधिकार बनाये जाने के लिए जागरूकता प्रदान कर रहा है।
2018 के लिए थीम:
अंतर्राष्ट्रीय प्रसन्नता दिवस के लिए वर्ष 2018 की थीम "शेयर हैप्पीनेस: फोकसिंग ऑन द इम्पोर्टेंस ऑफ़ रिलेशनशिप्स, काइंडनेस एंड हेल्पिंग ईच अदर" है।
पृष्ठभूमि:
अंतर्राष्ट्रीय प्रसन्नता दिवस की अवधारणा भूटान के ग्रॉस नेशनल हैप्पीनेस (जीएनएच) संकल्पना पर आधारित है। 1970 के दशक में भूटान के प्रधानमंत्री जिग्मे वाई थिनले ने जीएनएच की संकल्पना दी। जीएनएच को भूटान ने राष्ट्रीय आय के माप के रूप में सकल घरेलु उत्पाद (जीएनपी) पर प्राथमिकता दी। जीएनएच पहल जीवन के प्रति समग्र दृष्टिकोण को विकसित करने की बात करता है।
भारत के संबंध में इस दिवस का महत्व:
प्रसन्नता के स्तर में देश में उत्तरोत्तर सुधार नहीं होने की वजह से भारत की अधिकतर आबादी तनावग्रसित है। ग्लोबल हैप्पीनेस रिपोर्ट-2018 में भारत को 156 देशों की सूची में 133 वां स्थान मिला है, जबकि पिछले साल वह 122 वें स्थान पर था। सूची में पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल और भूटान भारत से ऊपर हैं।
यह रिपोर्ट संयुक्त राष्ट्र की संस्था ‘सस्टेनेबल डिवेलपमेंट सॉल्यूशंस नेटवर्क’ तैयार करती है। प्रसन्नता को मापने के लिए कई ठोस कसौटियां रखी गई हैं, जिनमें प्रमुख हैं - सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी), सामाजिक सहयोग, उदारता, भ्रष्टाचार का स्तर, सामाजिक स्वतंत्रता और स्वास्थ्य।
दिल्ली सरकार एक हैपिनेस कोर्स शुरू करने जा रही है जिसमें बच्चों को फन ऐक्टिविटी के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इसकी शुरुआत नए सेशन, 1 अप्रैल 2018-19 से होगी। इसमें परीक्षा नहीं होगी, स्कूली गतिविधियों के आधार पर बीच-बीच में बच्चों की खुशी का स्तर मापा जाएगा।
करेंट अफेयर्स: 16 मार्च 2018 विडियो- दर्शको और पाठकों को आज के टॉप 10 परीक्षा-उपयोग ...
3 साल पहलेयूके-यूएस की कम्पनियां भारतीय जनसंख्या का अध्ययन करने के लिए सबसे बड़ा जीनो ...
3 साल पहलेराष्ट्रीय इस राज्य की सरकार आपदा प्रबंधन के लिए रीजनल इंटीग्रेटेड मल्टी है ...
3 साल पहलेराष्ट्रीय इस राज्य की सरकार आपदा प्रबंधन के लिए रीजनल इंटीग्रेटेड मल्टी है ...
3 साल पहलेव्लादिमीर पुतिन चौथी बार रूस के राष्ट्रपति चुने गए: रूस के राष्ट्रपति व्लाद ...
3 साल पहलेVocab Express (शब्दावली एक्सप्रेस)- 423 प्रिय उम्मीदवार, आपकी शब्दावली को बढ़ाने ...
3 साल पहले