Published on: July 18, 2019 1:57 PM
Bookmark
उदीयमान निशानेबाज अनीश भानवाला ने 25 मीटर रैपिट फायर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता जिससे भारत ने जर्मनी के सुहल में चल रहे आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप में अपना दबदबा बरकरार रखा।
प्रतिस्पर्धा के चौथे दिन भानवाला ने क्वालीफिकेशन में 584 अंक बनाये और फाइनल में पहुंचे तीन भारतीयों सहित छह निशानेबाजों में 29 अंक बनाकर शीर्ष पर रहे।
अनीश ने पिछले साल सिडनी में जूनियर विश्व कप में पहला स्वर्ण पदक जीता था। इसके बाद वह सीनियर स्तर पर भी फाइनल में पहुंच चुके हैं।
रूस के इगोर इस्माकोव ने 23 अंक के साथ रजत जबकि जर्मनी के फ्लोरियन पीटर ने 19 अंक के साथ कांस्य पदक जीता।
फाइनल में पहुंचे भारत के दो अन्य निशानेबाजों में आदर्श सिंह 17 का स्कोर बनाकर चौथे स्थान पर रहे जबकि अग्नेया कौशिक ने नौ अंक लेकर छठा स्थान हासिल किया।
अग्नेया ने हालांकि राजकंवर सिंह संधू और उदयवीर सिद्धू के साथ मिलकर कुल 1709 अंक बनाकर टीम स्पर्धा का कांस्य पदक जीता। उन्होंने अनीश, आदर्श और हर्षवर्धन यादव से बेहतर प्रदर्शन किया जो उनसे एक अंक पीछे चौथे स्थान पर रहे।
भारत ने दस मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम में भी दो पदक जीते। श्रेया अग्रवाल और यशवर्धन की जोड़ी ने रजत पदक हासिल किया। ईरान के ए सादेझियान और ए जोल्फागरिया ने स्वर्ण पदक जीता।
मेहुली घोष और हृदय हजारिका ने इस स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया।
भारत टूर्नामेंट में अब तक आठ स्वर्ण, आठ रजत और चार कांस्य सहित कुल 20 पदक जीत चुका है।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव को ईस्ट बंगाल एक अगस्त को अपने स ...
3 साल पहलेपर्यटन मंत्रालय ने 2018-19 के दौरान अतुल्य भारत “फाइंड द इन्क्रेडेबल यू” अभि ...
3 साल पहलेदिन विशेष विश्व अंतरारष्ट्रीय न्याय दिवस - 17 जुलाई अंतरराष्ट्रीय 17 जुलाई को ...
3 साल पहलेभाजपा नेता अनुसुइया उइके और बिश्व भूषण हरिचंदन को क्रमश: छत्तीसगढ़ और आंध्र ...
3 साल पहलेभारत और इटली की कंपनियों और निवेशकों को एक दूसरे के यहां निवेश में सहूलियत क ...
3 साल पहलेकैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के कैम्ब्रिज एसेसमेंट इंग्लिश (सीएई) विभाग ने मध्य ...
3 साल पहले