Published on: February 19, 2019 1:54 PM
Bookmark
भारत, अर्जेंटीना ने परमाणु ऊर्जा सहयोग पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
भारत और अर्जेन्टीना ने 18 फरवरी को द्विपक्षीय संबंधों के विविध आयामों, वैश्विक आतंकवाद समेत अनेक विषयों पर संबंधों को प्रगाढ़ बनाने पर चर्चा की और दोनों देशों ने सूचना प्रौद्योगिकी, संचार प्रौद्योगिकी, परमाणु ऊर्जा और कृषि समेत अन्य क्षेत्रों में सहयोग को गहरा बनाने के लिये 10 सहमति पत्र को अंतिम रूप भी दिया।
दोनों नेताओं के बीच बातचीत के बाद दोनों पक्षों ने रक्षा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिये सहमति पत्र एमओयू पर हस्ताक्षर किया।
दोनों देशों ने पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिये भी एमओयू किया।
दोनों देशों ने असैन्य परमाणु के क्षेत्र में भी सहयोग बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की और इस संबंध में भारत के ग्लोबल सेंटर आफ न्यूक्लियर एनर्जी पार्टनरशिप और अर्जेन्टीना के सेक्रेटेरियट आफ एनर्जी के बीच एमओयू हुआ।
भारत और अर्जेन्टीना ने प्रसारण सामग्री संबंधी विषय पर भी एमओयू किया।
दोनों देशों ने फार्मा क्षेत्र में भी सहयोग बढ़ाने के लिये एमओयू पर हस्ताक्षर किया।
दोनों देशों ने कृषि क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर भी सहमति व्यक्त की और इस संदर्भ में भारत के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय तथा अर्जेन्टीना के उत्पादन एवं श्रम मंत्रालय के बीच सहयोग संबंधी कार्ययोजना पर हस्ताक्षर किया गया।
इसके साथ ही दोनों देशों ने कृषि क्षेत्र में 2019 I I21 की कार्य योजना पर हस्ताक्षर हुए।
इसके अलावा, दोनों देशों के बीच सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रानिक्स के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के आशय संबंधी संयुक्त धोषणा पर भी हस्ताक्षर किये गए।
दोनों देशों ने भारत अर्जेन्टीना सेंटर आफ एक्सेलेंस फार इंफार्मेशन एंड टेक्नोलॉजी स्थापित करने के लिये समझौत पर हस्ताक्षर किया।
Vocab Express (शब्दावली एक्सप्रेस)- 663 प्रिय उम्मीदवार, आपकी शब्दावली को बढ़ाने ...
2 साल पहलेराष्ट्रीय इस आईटी कंपनी ने इंजीनियरिंग छात्रों के लिए एक लर्निंग ऐप 'InfyTQ’ ल ...
2 साल पहलेराष्ट्रीय इस आईटी कंपनी ने इंजीनियरिंग छात्रों के लिए एक लर्निंग ऐप 'InfyTQ’ ल ...
2 साल पहलेभारत-सऊदी अरब रणनीतिक साझेदारी को निरंतर गति प्रदान करने के लिए सहमत हुएनीत ...
2 साल पहलेपीएम ने झारखंड में विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया प्रधानमंत्री नरेंद्र म ...
2 साल पहलेप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के लिए 3,3,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजना ...
2 साल पहले