Published on: December 12, 2018 4:06 PM
Bookmark
भारत सरकार और एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने दिसम्बर 11, 2018 को नई दिल्ली में तमिलनाडु में पर्यटन उद्योग का विकास करने तथा पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के लिए 31 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये।
पर्यटन अवसंरचना विकास निवेश कार्यक्रम के लिए समझौते की चौथी किश्त पर भारत सरकार की ओर से वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामले विभाग के अपर सचिव समीर कुमार खरे (फंड बैंक और एडीबी) तथा एशियाई विकास बैंक की ओर से भारत में बैंक के निदेशक केनिची योकोयामा ने हस्ताक्षर किये।
पर्यटन बुनियादी ढांचा विकास निवेश कार्यक्रम
सितंबर 2010 में मंजूर 250 मिलियन डॉलर पर्यटन बुनियादी ढांचा विकास निवेश कार्यक्रम (आईडीआईपीटी) ऋण का लक्ष्य है-तमिलनाडु के अतिरिक्त पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देकर स्थानीय समुदायों के लिए अवसरों का निर्माण करना और स्थानीय अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन देना।
इस लक्ष्य को प्राकृतिक व सांस्कृतिक विरासत के स्थलों का विकास व संरक्षित करके प्राप्त किया जाएगा। पर्यटन स्थलों के आस-पास अवसंरचना का विकास किया जाएगा। इससे कनेक्टिविटी बढ़ेगी और पर्यटन-क्षमता का निर्माण होगा।
इस परियोजना से 8 विरासत स्मारकों, एक म्यूजियम, तीन मंदिरों तथा एक तालाब को संरक्षित किया जाएगा और इनका पुर्नउद्धार किया जाएगा। पर्यटन स्थलों पर विभिन्न तरह की सुविधाओं का निर्माण किया जाएगा, जैसे सूचना केन्द्र, विश्राम केन्द्र व शौचालय आदि। इन सुविधाओं में सौर ऊर्जा की आपूर्ति की जाएगी।
इस परियोजना की कुल लागत 44.04 मिलियन डॉलर है। इस राशि में भारत सरकार का योगदान 13.04 मिलियन डॉलर रहेगा। अनुमान है कि जून 2020 में यह परियोजना पूरी हो जाएगी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भागीदार मंच-2018 का उद्घाटन किया प्रधानमंत्री नरे ...
4 साल पहलेराष्ट्रपति कोविंद ने भारत-म्यांमार चावल बायो पार्क का उद्घाटन किया भारतीय ...
4 साल पहलेमैरी कॉम को मेथोइलीमा खिताब से सम्मानित किया गया मणिपुर सरकार ने इम्फाल म ...
4 साल पहलेमारे गए पत्रकार खशोगगी टाइम के "पर्सन ऑफ द ईयर" घोषित मारे गए सऊदी अरब के पत्र ...
4 साल पहलेराज्य विधानसभा चुनाव 2018 परिणाम पांच राज्यों के विधान सभा के लिए नवम्बर 2018 में ...
4 साल पहलेशक्तिकांत दास भारतीय रिजर्व बैंक के नए गवर्नर नियुक्त केंद्र सरकार ने भूतप ...
4 साल पहले