Published on: June 24, 2019 1:33 PM
Bookmark
भारत ने जीता एफआईएच वीमेन सीरीज फाइनल्स
भारत की महिला हॉकी टीम ने 23 जून को जापान को 3-1 से हराकर एफआईएच वीमेन सीरीज फाइनल्स टूर्नामेंट जीत लिया।
बता दें, सेमीफाइनल में 22 जून को चिली को 4-2 से हराने के साथ ही भारत ने ओलिंपिक क्वॉलिफायर के लिए क्वॉलिफाई किया था।
इस मैच में भारत को खेल के तीसरे मिनट में हासिल पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिस पर उसने गोल करते हुए 1-0 की बढ़त हासिल की। भारत के लिए यह गोल कप्तान रानी रामपाल ने किया।
इसके बाद जापान ने 11वें मिनट में फील्ड गोल के जरिए 1-1 की बराबरी कर ली। जापान के लिए यह गोल केनॉन मोरी ने किया।
दूसरे क्वॉर्टर में कोई गोल नहीं हुआ, लेकिन तीसरे क्वॉर्टर के अंतिम मिनट में भारत के लिए गुरजीत कौर ने एक शानदार ड्रैग फ्लिक से गोल करते हुए स्कोर 2-1 कर दिया।
इसके बाद भारत ने हालांकि 60वें मिनट में हासिल पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करते हुए 3-1 के अंतर के साथ भारत की जीत पक्की कर दी।
लुईस हैमिल्टन ने फ्रेंच ग्रैंड प्रिक्स 2019 जीता लुईस हैमिल्टन ने 23 जून को अपनी ...
2 साल पहलेदिन विशेष संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस - 23 जून. रक्षा भारतीय वायुसेना के बा ...
2 साल पहलेमथुरा में हाथियों के लिए एक जल चिकित्सालय खोला गयाभारत ने उत्तर प्रदेश के मथ ...
2 साल पहलेदिन विशेष विश्व वर्षावन दिवस - 22 जून. अर्थव्यवस्था भारतीय प्रतिस्पर्धा आयो ...
2 साल पहले80 हजार करोड़ रुपये की कालेश्वरम सिंचाई परियोजना का उद्घाटन तेलंगाना के मुख् ...
2 साल पहलेपंकज आडवाणी ने एशियाई स्नूकर चैम्पियनशिप जीत कर क्यू स्पोर्ट्स में करियर ग ...
2 साल पहले