Published on: July 18, 2018 8:30 PM
Bookmark
हाल ही में छः विश्वविद्यालयों को 'प्रतिष्ठा संस्थान' की स्थिति को मंजूरी दी
केंद्र सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र से 3 और निजी क्षेत्र से 3 सहित छह संस्थानों को इंस्टिट्यूशन ऑफ़ एमिनेंस (IoEs) की स्थिति प्रदान की है।
तीन सार्वजनिक विश्वविद्यालय-
तीन निजी विश्वविद्यालय
उद्देश्य
प्रतिष्ठा योजना के संस्थानों का उद्देश्य अगले 10 वर्षों में चयनित उच्च शिक्षा संस्थानों को दुनिया के शीर्ष 500 में लाने और अंततः शीर्ष 100 में लाने के लिए है। यह योजना विश्व स्तरीय शिक्षण और अनुसंधान सुविधाओं को प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई है, ताकि देश के भीतर भारतीय छात्र और देश की शिक्षा के सामान्य स्तर को बढ़ाया जा सके।
मंजूरी के बाद हुआ विवाद
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एचआरडी) की तरफ से छह इंस्टीट्यूट को उत्कृष्ट संस्थान (इंस्टीट्यूट ऑफ एमिनेंस) का दर्जा देने को लेकर विवाद शुरू हो गया है। कांग्रेस को रिलायंस फाउंडेशन के जियो इंस्टीट्यूट पर आपत्ति है। पार्टी सवाल पूछ रही है कि जियो इंस्टीट्यूट अब तक बना ही नहीं है, तो सरकार कैसे उत्कृष्ट संस्थान का दर्जा दे सकती है?
मंत्रालय की सफाई
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने पूरे विवाद पर सफाई देते हुए कहा कि यूजीसी रेगुलेशन 2017, के क्लॉज 6.1 के मुताबिक इस प्रोजेक्ट में बिल्कुल नए संस्थानों को भी शामिल किया जा सकता है। इसका उद्देश्य निजी संस्थानों को अंतरराष्ट्रीय स्तर के एजुकेशन इंफास्ट्रक्चर तैयार करने के लिए बढ़ावा देना है, ताकि देश को इसका लाभ मिल सके। मंत्रालय ने कहा कि जियो इंस्टीट्यूट को ग्रीनफील्ड कैटेगरी के तहत चुना गया है, जो कि नए संस्थानों के लिए होती है।
मंत्रालय के अनुसार चार मानक तय किए गए थे जैसे-
एचआरडी मंत्रालय ने कहा
छह इंस्टीट्यूट को उत्कृष्ट संस्थान का दर्जा दिये जाने के मौके पर एचआरडी मंत्रालय ने कहा कि यह काफी महत्वपूर्ण है हमारे देश में 800 यूनिवर्सिटी हैं, लेकिन एक भी यूनिवर्सिटी शीर्ष 100 या 200 की विश्व रैंकिंग में शामिल नहीं है आज के निर्णय से इसे हासिल करने में मदद मिलेगी।
राष्ट्रीय वर्ष 2018 का मानसून सत्र ___तारीख से शुरू हुआ -18 जुलाई रीता भादुडी का ह ...
3 साल पहलेराष्ट्रीय वर्ष 2018 का मानसून सत्र ___तारीख से शुरू हुआ -18 जुलाई रीता भादुडी का ह ...
3 साल पहलेकेंद्रीय मोटर वाहन नियमों में प्रस्तावित संशोधन सड़क परिवहन और राजमार्ग म ...
3 साल पहलेVocab Express (शब्दावली एक्सप्रेस)- 510 प्रिय उम्मीदवार, आपकी शब्दावली को बढ़ाने ...
3 साल पहलेराष्ट्रीय बीबीसी वर्ल्ड सर्विस ने अपनी पहली गुजराती भाषा टेलीविजन समाचार ...
3 साल पहलेराष्ट्रीय बीबीसी वर्ल्ड सर्विस ने अपनी पहली गुजराती भाषा टेलीविजन समाचार ...
3 साल पहले