Published on: March 15, 2018 8:00 AM
Bookmark
भारी उद्योग मंत्रालय ने सार्वजनिक उद्यम सर्वेक्षण 2016-17 जारी किया:
वित्त वर्ष 2016-17 के दौरान इंडियन ऑयल, ओएनजीसी और कोल इंडिया सर्वाधिक लाभ में रहने वाली सरकारी कंपनियां रही हैं जबकि बीएसएनएल, एयर इंडिया और एमटीएनएल को सर्वाधिक नुकसान उठाना पड़ा है। 13 मार्च 2018 को भारी उद्योग मंत्रालय द्वारा संसद में पेश सार्वजनिक उद्यम सर्वेक्षण में यह जानकारी दी गई है।
प्रमुख तथ्य:
सार्वजनिक उद्यम सर्वेक्षण 2016-17 के अनुसार, आलोच्य अवधि के दौरान 82 सरकारी कंपनियां नुकसान में रही हैं। नुकसान में रहने वाली शीर्ष 10 कंपनियों का कुल नुकसान में 83.82 प्रतिशत योगदान रहा है।
शीर्ष 10 कंपनियों के कुल नुकसान में बीएसएनएल, एयर इंडिया और एमटीएनएल की हिस्सेदारी 55.66 प्रतिशत रही है।
इस दौरान लाभ में रही शीर्ष 10 कंपनियों के कुल मुनाफे में इंडियन ऑयल, ओएनजीसी और कोल इंडिया की क्रमश: 19.69 प्रतिशत, 18.45 प्रतिशत और 14.94 प्रतिशत हिस्सेदारी रही है।
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन और मंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड मुनाफे में रही शीर्ष 10 कंपनियों में स्थान बनाने में कामयाब रही हैं। हिंदुस्तान फर्टीलाइजर और पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन इस सूची से बाहर हो गई हैं।
इस दौरान कुल174 कंपनियां मुनाफे में रहीं। इन कंपनियों के संयुक्त मुनाफे में शीर्ष 10 कंपनियों का 63.57 प्रतिशत योगदान रहा है। वित्त वर्ष 2015-16 के दौरान नुकसान में रहने वाली हिंदुस्तान केबल्स, भेल और ओएनजीसी विदेश लिमिटेड मुनाफा कमाने में कामयाब रही हैं।
वेस्टर्न कोलफील्ड्स, एसटीसीएल, एयर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विसेज और ब्रह्मपुत्र क्रैकर्स एंड पॉलीमर नुकसान में रही शीर्ष 10 कंपनियों में शामिल हो गई हैं। इस दौरान सभी 257 परिचालित सरकारी कंपनियों का सम्मिलित मुनाफा वित्त वर्ष 2015-16 के 1,14,239 करोड़ रुपए की तुलना में 11.7 प्रतिशत बढ़कर वित्त वर्ष 2016-17 में 1,27,602 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है।
2016-17 में सार्वजनिक उपक्रमों ने विभिन्न टैक्स, शुल्क, लाभांश और ब्याज आदि के मद में केंद्र सरकार को 3.85 लाख करोड़ रुपये की राशि का भुगतान किया। 2015-16 में पीएसयू ने 2.75 लाख करोड़ रुपये की राशि केंद्र सरकार के खजाने में दी थी।
प्रख्यात भौतिकशास्त्री और 'ए ब्रीफ हिस्ट्री ऑफ टाइम' के लेखक स्टीफन हॉकिंग क ...
3 साल पहले14 भारतीय राज्यों में से 12 ने मृत्यु दंड के समर्थन में मत दिया: 14 भारतीय राज्यो ...
3 साल पहलेVocab Express (शब्दावली एक्सप्रेस)- 420 प्रिय उम्मीदवार, आपकी शब्दावली को बढ़ाने ...
3 साल पहलेवैज्ञानिकों ने पदार्थ की एक नयी अवस्था "रिडबर्ग पोलरॉन्स" की खोज की: भौतिकवि ...
3 साल पहलेसरकारी नौकरी : SSC, रेलवे और अन्य भर्ती -31 मार्च तक करें आवेदन : भारत की अर्थव्यवस ...
3 साल पहलेIAS प्रारंभिक परीक्षा ऑल इंडिया टेस्ट | 15-18 मार्च, 2018 : सबसे प्रतिस्पर्धी नागरिक स ...
3 साल पहले