Published on: December 7, 2018 7:22 PM
Bookmark
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल ने 6 दिसंबर 2018 को जलियांवाला बाग राष्ट्रीय स्मारक अधिनियम, 1951 में संशोधन को मंजूरी दे दी। अब कांग्रेस नेता की जगह लोकसभा के नेता विपक्ष या सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी के नेता इसके सदस्य होंगे।
कृषि क्षेत्र का निर्यात साल 2022 तक दोगुना कर 60 अरब डॉलर पर पहुंचाने के लक्ष्य को सामने रखते हुए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कृषि निर्यात नीति को मंजूरी दे दी है। 6 दिसंबर को वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने मंत्रिमंडल के निर्णय की जानकारी देते हुए बताया कि कृषि निर्यात नीति का मकसद क्षेत्र से चाय, कॉफी, चावल तथा अन्य चीजों के निर्यात को बढ़ावा देना है। इससे वैश्विक कृषि व्यापार में भारत की हिस्सेदारी बढ़ाने में मदद मिलेगी।
केंद्रीय कैबिनेट ने पंजाब में रावी नदी पर शाहपुरकंदी बांध के निर्माण को मंजूरी दे दी है। इस बांध के निर्माण से पाकिस्तान को नुकसान होगा और वर्तमान में पाकिस्तान को रावी नदी से मिलने वाले पानी में कमी आएगी। इस परियोजना की मदद से मधोपुर हेडवर्क्स से होते हुए पाकिस्तान में फालतू बह जाने वाले पानी को रोककर इस्तेमाल करने में मदद मिलेगी।
केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इंटरडिसप्लीनरी साइबर-फिजिकल प्रणालियों के राष्ट्रीय मिशन (एनएम-आईसीपीएस) को मंजूरी दे दी गई है। इसे पांच सालों के लिए 3660 करोड़ रुपये की कुल लागत के साथ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग लागू करेगा।
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के एक अध्धयन में यह खुलासा हुआ है कि पिछले साल तंबाकू के इस्तेमाल के मुकाबले वायु प्रदूषण से लोग अधिक बीमार हुए और इसके चलते भारत में हर आठ में से एक व्यक्ति ने अपनी जान गंवाई। इस अध्ययन में यह भी कहा गया कि हवा के अत्यंत सूक्ष्म कणों-पीएम 2.5 के सबसे ज्यादा संपर्क में दिल्लीवासी आते हैं। उसके बाद उत्तर प्रदेश एवं हरियाणा का नंबर आता है।
भारत : वायु प्रदूषण से हर आठ में से एक व्यक्ति ने गंवाई अपनी जान इंडियन काउंस ...
12 महीने पहलेसुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार की 'गवाह संरक्षण योजना' को हरी झंडी दे दी आज भी ...
12 महीने पहलेवार्षिक स्टार्टअप इंडिया उद्यम पूंजी शिखर सम्मेलन-2018 का गोवा में आयोजन वाणि ...
12 महीने पहलेअंतः विषय साइबर-भौतिक प्रणालियों पर राष्ट्रीय मिशन केंद्रीय मंत्रिमंडल की ...
12 महीने पहलेपंजाब में रावी नदी पर शाहपुरकिंदी बांध के निर्माण को मिली मंजूरी केंद्रीय क ...
12 महीने पहलेकृषि निर्यात नीति को मिली मंजूरी कृषि क्षेत्र का निर्यात साल 2022 तक दोगुना कर 6 ...
12 महीने पहले