Published on: December 12, 2018 6:00 PM
Bookmark
केंद्र सरकार ने भूतपूर्व वित्त सचिव शक्तिकांत दास को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के 25वें गवर्नर के रूप में दिसंबर 11, 2018 को नियुक्त किया।
उनकी नियुक्ति तीन साल के लिए हुई हैं और वह उर्जित पटेल की जगह लेंगे, जिन्होंने 10 दिसंबर, 2018 की शाम को अपने पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया था।
पांच राज्यों, क्रमश: मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, और मिजोरम, के विधान सभा के लिए नवम्बर 2018 में कराये गए चुनावों के नतीजे दिसम्बर 11, 2018 को घोषित कर दिए गए हैं। यह परिणाम भारतीय चुनाव आयोग द्वारा वोटों की गिनती के पश्चात किये गए।
मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी ने वापसी करते हुए भाजपा सरकार को परास्त किया और तेलंगाना में मुख्मंत्री के. चंद्रशेखर राव की अनुयायी में तेलंगाना राष्ट्र समिति ने भरी मतों से जीत हासिल की। जोरामथांगा के नेतृत्व में मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) ने मिजोरम की 40 में से 26 सीटों पर जीत दर्ज की।
मारे गए सऊदी अरब के पत्रकार जमाल खशोगगी को कई अन्य पत्रकारों के साथ टाइम पत्रिका के "पर्सन ऑफ़ द इयर" के रूप वर्ष 2018 के लिए नामित किया गया है।
इसके साथ ही, खशोगगी पहले ऐसे व्यक्ति बन गए जिन्हें टाइम्स ‘पर्सन ऑफ़ द इयर’ के रूप में मरणोपरांत चुना गया हैं।
मणिपुर सरकार ने इम्फाल में एक समारोह में "मीथोइलीमा" (उत्कृष्ट रानी) के खिताब से विश्व महिला मुक्केबाजी में छः बार स्वर्ण पदक जितने वाली एम सी मैरी कॉम को सम्मानित किया।
इस अवसर पर, राज्य के मुख्यमंत्री एन बिरन सिंह ने उन्हें दस लाख रुपये का चेक भी सौंपा। मुख्यमंत्री ने यह भी घोषित किया कि खेल गांव की ओर जाने वाली इम्फाल की वेस्ट डी सी रोड का नाम एम सी मैरी कॉम रोड रखा जाएगा।
भारतीय राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने अपने म्यांमार दौरे के दौरान दिसम्बर 11, 2018 को भारत द्वारा फंडेड चावल बायो पार्क को म्यांमार की जनता को समर्पित किया।
इसके साथ भारतीय राष्ट्रपति ने म्यांमार में कृषि अनुसंधान और शिक्षा के लिए उन्नत केंद्र का भी उद्घाटन किया। यह फैसिलिटी दिल्ली-स्थित भारतीय कृषि अनुसन्धान संस्थान द्वारा क्रियान्वयन किया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिसम्बर 12, 2018 को नई दिल्ली में चौथे भागीदार मंच का उद्घाटन किया। भारत सरकार ‘पार्टनरशिप फॉर मैटरनल, न्यू बोर्न एंड चाइल्ड हेल्थ’ (PMNCH) के सहयोग से 12 और 13 दिसंबर 2018 को दो दिन के अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन कर रही है।
इस मंच के पिछले सम्मेलन जोहानिसबर्ग, दक्षिण अफ्रीका (2014), नई दिल्ली, भारत (2010) और दारेस सलाम, तंजानिया (2007) में आयोजित किये गए थे। यह दूसरी बार है जब भारत इसकी मेजबानी कर रहा है।
भारत सरकार और एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने दिसम्बर 11, 2018 को नई दिल्ली में तमिलनाडु में पर्यटन उद्योग का विकास करने तथा पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के लिए 31 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये।
यह ऋण समझौता सितंबर 2010 में मंजूर 250 मिलियन डॉलर पर्यटन बुनियादी ढांचा विकास निवेश कार्यक्रम (आईडीआईपीटी) के अंतर्गत किया गया है। इसका लक्ष्य तमिलनाडु के अतिरिक्त पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देकर स्थानीय समुदायों के लिए अवसरों का निर्माण करना और स्थानीय अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन देना हैं।
भारत, एडीबी ने तमिलनाडु पर्यटन हेतु 31 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर क ...
3 साल पहलेप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भागीदार मंच-2018 का उद्घाटन किया प्रधानमंत्री नरे ...
3 साल पहलेराष्ट्रपति कोविंद ने भारत-म्यांमार चावल बायो पार्क का उद्घाटन किया भारतीय ...
3 साल पहलेमैरी कॉम को मेथोइलीमा खिताब से सम्मानित किया गया मणिपुर सरकार ने इम्फाल म ...
3 साल पहलेमारे गए पत्रकार खशोगगी टाइम के "पर्सन ऑफ द ईयर" घोषित मारे गए सऊदी अरब के पत्र ...
3 साल पहलेराज्य विधानसभा चुनाव 2018 परिणाम पांच राज्यों के विधान सभा के लिए नवम्बर 2018 में ...
3 साल पहले