Published on: February 19, 2019 6:00 PM
Bookmark
भारत और अर्जेन्टीना ने 18 फरवरी को द्विपक्षीय संबंधों के विविध आयामों, वैश्विक आतंकवाद समेत अनेक विषयों पर संबंधों को प्रगाढ़ बनाने पर चर्चा की और दोनों देशों ने सूचना प्रौद्योगिकी, संचार प्रौद्योगिकी, परमाणु ऊर्जा और कृषि समेत अन्य क्षेत्रों में सहयोग को गहरा बनाने के लिये 10 सहमति पत्र को अंतिम रूप भी दिया। दोनों नेताओं के बीच बातचीत के बाद दोनों पक्षों ने रक्षा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिये सहमति पत्र एमओयू पर हस्ताक्षर किया।
विश्व बैंक ने भारत के 18 राज्यों में 733 बड़े बांधों की सुरक्षा और उनके परिचालन में सुधार के लिए भारत को 11,000 करोड़ रुपये के ऋण को मंजूरी दे दी है। 2020 के बाद से शुरू होने वाले चरणों के लिए इस धन का उपयोग जारी पुनर्वास और सुधार कार्यक्रम (DRIP) के तहत किया जाएगा। "विश्व बैंक के निदेशक 'एस मसूद हुसैन' ने भुवनेश्वर में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय बांध सुरक्षा सम्मेलन में बोलते हुए DRIP के द्वितीय और तृतीय चरण के दौरान 700 से अधिक बांधों के पुनर्वास के लिए 11,000 करोड़ रुपये प्रदान करने के प्रस्ताव की स्वीकृति की पुष्टि की।
अमेरिका और मैक्सिको के बीच दीवार बनाने को लेकर अड़े राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में नेशनल इमरजेंसी की घोषणा तो कर दी है, लेकिन वो चारों ओर से विरोध झेल रहे हैं। न्यूयॉर्क, कैलिफोर्निया और 14 अन्य राज्यों ने अमेरिका के ट्रंप के राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा करने संबंधी फैसले के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। 18 फरवरी को कैलिफोर्निया के अटॉर्नी जनरल एलेक्स बेसेरा ने एक बयान जारी कर कहा कि ट्रंप का ये फैसला असंवैधानिक और गैरकानूनी है।
भारतीय युवाओं को विमानन क्षेत्र में प्रशिक्षित करने के लिए भारत और सिंगापुर जल्द एयरो इंडिया शो के दौरान एक करार पर हस्ताक्षर करेंगे। इस करार के तहत बेंगलुरु और देश के अन्य स्थानों पर अकादमियों की स्थापना की जाएगी। ये अकादमी घरेलू एवं विदेशी विमानन क्षेत्रों में भारतीय युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिए स्थानीय हब के रूप में काम करेंगे।
मोरक्को के विदेश मंत्री नासिर बोरिटा और उनके भारतीय समकक्ष सुषमा स्वराज ने 18 फरवरी को द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने के लिए चार समझौतों पर हस्ताक्षर किए। दोनों विदेश मंत्रियों ने सुरक्षा, आवास, निवेश और युवाओं के क्षेत्रों में चार समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये। एक प्रेस वार्ता में बोरीता ने कहा कि इन समझौतों पर हस्ताक्षर करने से दोनों देशों के बीच संबंधों को नियंत्रित करने वाले कानूनी ढांचे को मजबूती मिलेगी।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने 18 फरवरी को राजकुमार सिंघाजीत सिंह, छायानॉत (बांग्लादेश की सांस्कृतिक संगठन) और रामजी सुतार को क्रमशः 2014, 2015 और 2016 के लिए टैगोर सांस्कृतिक सद्भाव पुरस्कार प्रदान किया । इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि गुरूदेव रवीन्द्र नाथ टैगोर अद्भुत प्रतिभा के धनी थे जिन्हें 1913 में साहित्य के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार मिला था । वे संगीतज्ञ, कलाकार एवं आध्यात्मिक शिक्षाविद होने के साथ ही एक ऐसे कवि थे जिन्होंने राष्ट्रगीत की रचना की । कोविंद ने कहा कि गुरूदेव पूरी दुनिया के थे, वे एक राष्ट्रवादी होने के साथ अंतरराष्ट्रवादी भी थे ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 फरवरी 2019 को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने डीजल लोकोमोटिव वर्क्स (DLW) परिसर में विश्व का पहला डीजल कन्वर्टेड इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव को हरी झंडी दिखाई। इससे पहले दिव्यांग लोगों से मुलाकात की। पीएम मोदी संत रविदास मंदिर में दर्शन-पूजन करने के साथ ही काशीवासियों को लगभग 2900 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात भी दी।
राष्ट्रीय इनके द्वारा लिखित पुस्तक 'सिम्प्लीसिटी एंड विजडम’ का अनावरण कि ...
2 साल पहलेराष्ट्रीय इनके द्वारा लिखित पुस्तक 'सिम्प्लीसिटी एंड विजडम’ का अनावरण कि ...
2 साल पहलेपीएम ने पहले डीजल-टू-इलेक्ट्रिक परिवर्तित लोकोमोटिव की शुरुआत की प्रधानमं ...
2 साल पहलेराष्ट्रपति ने सांस्कृतिक सद्भाव को बढ़ावा देने के लिये टैगोर पुरस्कार प्रद ...
2 साल पहलेभारत और मोरक्को ने द्विपक्षीय सहयोग के समझौते पर हस्ताक्षर किये मोरक्को के ...
2 साल पहलेभारत-सिंगापुर ने विमानन में कुशल भारतीयों पर संधि पर हस्ताक्षर किए भारतीय य ...
2 साल पहले