Published on: June 19, 2019 11:00 PM
Bookmark
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) आंकड़ों को स्थानीय स्तर पर संग्रहीत करने (डेटा स्थानीयकरण) को लेकर दिए दिशानिर्देशों पर कंपनियों की चिंताओं की जांच-पड़ताल करेगा। इन नियमों के तहत कंपनियों को अपने ग्राहकों से जुड़ी जानकारी और आंकड़े विशेष तौर पर भारत में ही रखने होते हैं।
सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने आखिरकार अपनी क्रिप्टोकरेंसी की जानकारी सार्वजनिक कर दी है। कंपनी की इस करेंसी का नाम है ‘Libra’, जिससे खरीदारी करने या किसी को भेजने पर ज़ीरो फीस लगेगी यानी कि कोई एक्सट्रा चार्ज नहीं लगेगा।
केंद्र सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आठवीं तक की पढ़ाई की अनिवार्यता हटा दी है, जिससे उनकी पढ़ाई के कारण रोजगार न रुके।
ट्रांसपोर्ट एवं हाइवे मिनिस्टर नितिन गडकरी ने एक बड़ा कदम उठाते हुए ट्रांसपोर्ट सेक्टर में 22 लाख लोगों ने रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कदम उठाया है।
मरुस्थलीकरण से लड़ने के लिए भारत ने अगले 42 महीनों में पांच राज्यों में पतित वन परिदृश्यों को बहाल करने के लिए यानी वन आवरण बढ़ाने के लिए एक पायलट परियोजना शुरू की है।
तेलंगाना सरकार एक कॉमन मोबिलिटी कार्ड (common mobility card) लाने की योजना बना रही है जो नागरिकों को सार्वजनिक और निजी दोनों परिवहन प्रणालियों के कई तरीकों की यात्रा करने में सक्षम बनाता है, जैसे कि हैदराबाद में और राज्य भर में यात्रियों के लिए किराये की टैक्सी इत्यादि।
राजस्थान के कोटा से सांसद ओम बिड़ला को निर्विरोध रूप से लोकसभा का अध्यक्ष चुन लिया गया।
18 जून को ही उन्होंने अपना नामांकन किया था। उनके खिलाफ किसी ने पर्चा नहीं भरा है, ऐसे में उनका चुना जाना तय है।
भारत और म्यांमार की सेनाओं ने मणिपुर, नगालैंड और असम में सक्रिय विभिन्न उग्रवादी समूहों को निशाना बनाते हुए बड़ी कार्रवाई की।
दिन विशेष विश्व सिकल सेल दिवस - 19 जून. अर्थव्यवस्था भारतीय रिजर्व बैंक 20 ...
2 साल पहलेदिन विशेष विश्व सिकल सेल दिवस - 19 जून. पर्यावरण अगले 42 महीनों में इन पांच राज् ...
2 साल पहलेउत्तर पूर्व में विद्रोही समूहों को लक्षित करने के लिए ऑपरेशन सनराइज भारत और ...
2 साल पहलेओम बिड़ला का लोकसभा अध्यक्ष बनना तय राजस्थान के कोटा से सांसद ओम बिड़ला को न ...
2 साल पहलेतेलंगाना पेश करेगा कॉमन मोबिलिटी कार्ड तेलंगाना सरकार एक कॉमन मोबिलिटी का ...
2 साल पहलेसरकार ने पांच राज्यों में वन आवरण बढ़ाने के लिए पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया मर ...
2 साल पहले