भारतीय रिज़र्व बैंक ने बैंकों से ग्रामीण क्षेत्रों में महिला स्वयं सहायता समूहों को सात प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर ऋण देने को कहा:
- भारतीय रिज़र्व बैंक ने सभी बैंकों से मौजूदा वित्त वर्ष के लिए सरकार के संशोधित दिशा-निर्देशों के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में महिला स्वयं सहायता समूहों को सात प्रतिशत वार्षिक ब्याज़ की दर से ऋण उपलब्ध कराने को कहा है।
- भारतीय रिज़र्व बैंक ने एक अधिसूचना में कहा है कि 250 ज़िलों में सभी महिला स्वयं सहायता समूह, दीनदयाल अंत्योदय योजना- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत तीन लाख रुपये की ऋण सीमा तक रियायती सात प्रतिशत वार्षिक ब्याज़ दर से ऋण लेने के पात्र होंगे।
- अधिसूचना के अनुसार जिन स्वयं सहायता समूहों को उनके मौजूदा बक़ाया ऋणों पर स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना के तहत पूंजी सब्सिडी मिल रही है, वे इस योजना के लाभ प्राप्त करने के हकदार नहीं होंगे।
केंद्र सरकार 2 नए राष्ट्रीय राजमार्गों को मंजूरी दी:
- केंद्रीय सडक़ परिवहन, राजमार्ग एवं जहाजरानी मंत्रालय ने हरियाणा में गुडग़ांव-पटौदी-रेवाड़ी (52 किमी) तथा पटियाला-पेहोवा-कुरूक्षेत्र-लाडवा-यमुनानगर (120 किमी) को राष्ट्रीय राजमार्ग का दर्जा देने पर सहमति प्रदान कर दी है।
- यह निर्णय 24 अगस्त 2016 को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की राज्य से जुड़ी विभिन्न सडक़ परियोजनाओं को लेकर केंद्रीय सडक़ परिवहन, राजमार्ग एवं जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात के दौरान हुई चर्चा में हुआ।
- बैठक में गुडग़ांव-अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग 24 के सुधारीकरण आदि योजनाओं पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां कही भी शहर में सरकारी जमीन है वहां सडक़ निर्माण हेतू जमीन राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को दे दी जाएगी। इसके बावजूद सडक़ निर्माण के लिए अधिक जमीन की आवश्यकता महसूस की गई तो अधिग्रहण स्वयं एनएचएआई करेगा।
हैदराबाद में दक्षिण भारत के पहले बच्चों के कोर्ट का उद्घाटन हुआ:
- बच्चों से संबंधित मामलों के त्वरित निस्तारण पर जोर देते हुए दक्षिण भारत की पहली बाल अदालत का 24 अगस्त 2016 को उद्घाटन किया गया। गोवा और दिल्ली के बाद तेलंगाना बाल अनुकूल अदालत वाला तीसरा राज्य बन गया है। यह देश में छठा ऐसा राज्य है जहां बच्चों के लिए प्रतीक्षालय और आरोपियों के लिए वीडियो कैमरा सुनवाई जैसी सुविधाएं हैं, बाल यौन अपराध सुरक्षा (पोक्सो) अधिनियम, 2012 के तहत इसका प्रावधान है।
- नामपल्ली आपराधिक अदालत परिसर में बाल अनुकूल अदालत कक्ष का हैदराबाद के उच्च न्यायालय के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रमेश रंगनाथन ओर तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक अनुराग शर्मा ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। पोक्सो बच्चों के हित में सभी राज्यों में यथाशीघ्र बाल अनुकूल अदालत कक्षों का प्रावाधान करता है। लेकिन ऐसी अदालतें फिलहाल केवल दिल्ली और गोवा में है।
बैडमिंटन रैंकिंग्स: साइना नेहवाल रैंकिंग में नौवें एवं पीवी सिंधू दसवें स्थान पर:
- भारत की शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ताजा विश्व रैंकिंग में चार पायदान खिसककर नौंवे स्थान पर पहुंच गईं जबकि पीवी सिंधू रियो ओलंपिक में रजत पदक जीतने के बावजूद 10वें नंबर पर बरकरार हैं। ओलंपिक क्वार्टर फाइनल में लिन डैन से हारने वाले किदाम्बी श्रीकांत को एक पायदान का लाभ मिला है और वे 25 अगस्त 2016 को जारी रैंकिंग में 10वें स्थान पर हैं।
- सिंधू ने अपने से ऊंची रैंकिंग की तीन खिलाड़ियों वांग यिहान (दुनिया की चौथे नंबर की खिलाड़ी), नोजोमी आकुहारा (तीसरे) और ताई जु यिंग (सातवें) को हराकर रियो में रजत पदक जीता था। सायना शुरू में ही बाहर हो गईं और रियो में नाकआउट चरण में पहुंचने में असफल रही थीं। सायना ने स्वदेश लौटने पर घुटने की सर्जरी कराई है और करीब चार महीने तक खेल से बाहर रहेंगी।
तिलकरत्ने दिलशान ने एकदिवसीय और टी20 क्रिकेट से सन्यास लिया:
- श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला कर लिया है। दिलशान ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद अपने 17 साल के करियर को अलविदा कह देंगे। दिलशान के नाम पर क्रिकेट में एक शॉट का नाम 'दिलस्कूप' रखा गया है, क्योंकि उसकी शुरुआत उन्होंने ही की थी।
- 1999 में जिम्बाब्वे के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में पदार्पण करने वाले दिलशान ने 87 टेस्ट, 329 वनडे और 78 टी-20 खेले हैं। गौरतलब है कि वह टेस्ट क्रिकेट 2013 में ही छोड़ चुके हैं।
- श्रीलंका की ओर से दिलशान का वनडे और टी-20 रिकॉर्ड शानदार रहा है। दिलशान श्रीलंका के चौथे और वर्ल्ड लेवल पर 11वें ऐसे बल्लेबाज हैं, जिसने वनडे में 10 हजार से अधिक रन बनाए हैं।
- टी-20 की बात करें, तो वह श्रीलंका के दूसरे क्रिकेटर हैं, जिसने छोटे फॉर्मेट में शतक लगाया है। उनसे पहले महेला जयवर्धने ने यह कमाल किया था। दिलशान ने 2011 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पल्लेकल में 104 रन नाबाद बनाए थे।
भारतीय रिजर्व बैंक ने लार्ज एक्सपोजर लिमिट पर ड्राफ्ट जारी किया:
- भारतीय रिजर्व बैंक ने 26 अगस्त 2016 को अपनी वेबसाइट पर ड्राफ्ट एक्सपोजर लिमिट फ्रेमवर्क को टिप्पणियों के लिए रखा। एक्सपोजर लिमिट फ्रेमवर्क की प्रमुख विशेषताएं हैं:
- रिजर्व बैंक ने बड़े ग्रुप को दिए जाने वाली लोन के एक्सपोजर लिमिट घटा दी है।
- नए नियम के मुताबिक अब किसी एक ग्रुप को बैक इक्विटी कैपिटल के 25 फीसदी से ज्यादा लोन नहीं दे सकेंगे।
- पहले ये सीमा 55 फीसदी थी। इंडीविजुवल के लिए ये सीमा 20 फीसदी से घटा कर 15 फीसदी कर दी गई है।
- आरबीआई ने ये फैसला बढ़ते एनपीए और उनमे बड़े कॉर्पोरेट्स की हिस्सेदारी को देखते हुए लिया है।
- प्रस्तावित लार्ज एक्सपोजर फ्रेमवर्क को 31 मार्च, 2019 से प्रभावी पूरी तरह से लागू किया जाएगा।
नूटोनोमी ने सिंगापुर में पहली बार चालक रहित टैक्सी सड़क पर उतारी:
- सिंगापुर में पहली बार चालक रहित टैक्सी सड़क पर उतारी गई। 25 अगस्त 2016 से इसका सीमित परीक्षण शुरू किया गया है। चालक रहित कार का कई पश्चिमी देशों में इस्तेमाल किया जा रहा है। टैक्सी विकसित करने वाली कंपनी नूटोनोमी ने आमलोगों के एक समूह को एप डाउनलोड कर "रोबो-टैक्सी" की मुफ्त यात्रा के लिए आमंत्रित किया है। इसका परीक्षण पश्चिमी सिंगापुर में किया जा रहा है।
- वर्ष 2018 में इसे लांच करने से पहले कंपनी लोगों की प्रतिक्रिया जानना चाहती है, ताकि उचित समय रहते अपेक्षित तकनीकी सुधार किया जा सके। नूटोनोमी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डग पार्कर ने बताया कि यह पल शहरों के निर्माण और विकास की दिशा में ऐतिहासिक साबित होगा। चालक रहित कार बनाने की घोषणा वोल्वो एबी, मोबीलिये एनवी और फोर्ड जैसी कई कंपनियां पहले ही कर चुकी है।