Published on: July 16, 2019 1:03 PM
Bookmark
अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) के अगले साल होने वाले संयुक्त विश्व कप की मेजबानी राजधानी दिल्ली को मिली है।
इस विश्व कप का आयोजन अगले साल 15 से 26 मार्च तक होगा।
संयुक्त विश्व कप में राइफल, पिस्टल और शाटगन स्पर्धा के मुकाबले होते है।
आईएसएसएफ ने भारतीय राष्ट्रीय राइफल महासंघ (एनआरएआई) को लिखे पत्र में बताया , ‘‘ हम इस बात की पुष्टि करते है कि आईएसएसएफ की कार्यकारी समिति ने 2020 विश्व कप की तारीखों को मंजूरी दे दी है। दिल्ली में होने वाले विश्व कप का आयोजन 15 से 16 मार्च 2020 तक होगा।’’
राइफल और पिस्टल निशानेबाजों के लिए यह सत्र का पहला जबकि शाटगन का दूसरा विश्व कप होगा।
इस प्रतियोगिता में शीर्ष निशानेबाज भाग लेंगे जहां उन्हें तोक्यो ओलंपिक की तैयारियों के लिए अच्छा मंच मिलेगा।
आईएसएसएफ के बारे में
मुख्यालय: म्यूनिख, जर्मनी
अध्यक्ष: व्लादिमीर लिसिन
भारतीय रिजर्व बैंक ने देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई पर 7 करोड़ रुपये का जुर्मा ...
3 साल पहलेपूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने यशवंत सिन्हा की आत्मकथा ‘रिलेन्टलेस’ ...
3 साल पहलेचरमपंथी समूह दलित पैंथर के संस्थापकों में से एक राजा ढाले का निधन हो गया। वह 7 ...
3 साल पहलेमर्सीडीज के लुई हैमिल्टन ने रिकार्ड छठी बार ब्रिटिश ग्रां प्री को जीत कर फार ...
3 साल पहलेनोवाक जोकोविच ने दो मैच प्वाइंट बचाये और रोजर फेडरर को पांच सेट तक चले सबसे ल ...
3 साल पहलेदिन विशेष विश्व युवा कौशल दिवस - 15 जुलाई अर्थव्यवस्था एशियन इन्फ्रास्ट्रक् ...
3 साल पहले