Published on: June 25, 2019 1:42 PM
Bookmark
एचआरडी मंत्रालय की 2019 राष्ट्रीय रैंकिंग प्रबंधन श्रेणी में आईआईएफटी 31वें स्थान पर
भारतीय विदेश व्यापार संस्थान, दिल्ली (आईआईएफटी) मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्रालय की 2019 की प्रबंधन श्रेणी के उच्च शिक्षा संस्थानों की राष्ट्रीय रैंकिंग में आठ स्थान फिसलकर 31वें स्थान पर आ गया है।
गौरतलब है कि वर्ष 2018 में आईआईएफटी इस सूची में 23वें, 2017 में 30वें और 2016 में 81वें स्थान पर था।
प्रबंधन संस्थानों की रैंकिंग का चौथा संस्करण अप्रैल में घोषित राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग ढांचे (एनआईआरएफ), 2019 पर आधारित है।
आईआईएफटी के निदेशक मनोज पंत ने कहा कि पिछले साल की एनआईआरएफ रैंकिंग की तुलना में संस्थान ने शोध एवं पेशेवर व्यवहार और धारणा’ के मानक पर छोड़कर अन्य में अपने अंक कायम रखे हैं।
पंत ने बताया कि आईआईएफटी ने कोलकाता कैंपस में एक और फैकल्टी नियुक्ति प्रक्रिया पूरी की है। इसके साथ ही उसके फैकल्टी सदस्यों की संख्या 70 हो जाएगी। इसके अगले दो साल में संस्थान का शोध कार्य और रैंकिंग में सुधार होगा।
PSB ने पिछले साल 8582 लोगों को इरादतन डिफॉल्टर घोषित किया सरकार ने 24 जून को बताया क ...
2 साल पहलेRBI डिप्टी गवर्नर विरल आचार्य का इस्तीफ़ा भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के सबसे युवा ड ...
2 साल पहलेलुईस हैमिल्टन ने फ्रेंच ग्रैंड प्रिक्स 2019 जीतालुईस हैमिल्टन ने 23 जून को अपनी ...
2 साल पहलेरक्षा इज़राइल की राफेल कंपनी के साथ भारत यह एंटी-टैंक मिसाइल विकसित करेगा - स ...
2 साल पहलेजापान में जी-20 समिट में हिस्सा लेने गए पीएम मोदी जापान के ओसाका में 27-29 जून होन ...
2 साल पहलेसरकार खोए हुए फोन को ट्रैक करने के लिए IMEI डेटाबेस को रोल आउट करने की तैयारी मे ...
2 साल पहले