Published on: May 27, 2019 4:54 PM
Bookmark
ISSF म्यूनिख विश्व कप: अपूर्वी चंदेला ने जीता स्वर्ण
भारत की अग्रणी महिला निशानेबाज अपूर्वी चंदेला ने जर्मनी के म्यूनिख में चल रहे साल के तीसरे आईएसएसएफ राइफल पिस्टल विश्व कप में 26 मई को स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
बता दें, 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में अपूर्वी विश्व नंबर-1 हैं।
अपूर्वी का इस साल यह दूसरा स्वर्ण पदक है। उन्होंने इससे पहले इस साल फरवरी में नई दिल्ली में आयोजित आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व कप में भी महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में विश्व रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता था। जबकि बीजिंग में दूसरे विश्व कप में वह चौथे स्थान पर रही थीं।
26 साल की अपूर्वी क्वालीफाइंग में 633 के स्कोर के साथ दूसरे नंबर पर थी। अपूर्वी पहले ही ओलंपिक कोटा हासिल कर चुकी है।
चीन की वांग लुयाओ ने 250.8 के स्कोर के साथ रजत और उनकी हमवतन जू होंग ने 229.4 के स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता।
नरेंद्र मोदी 30 मई को पीएम के रूप में दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेंगे नरेंद्र ...
2 साल पहलेVocab Express (शब्दावली एक्सप्रेस)- 729 प्रिय उम्मीदवार, आपकी शब्दावली को बढ़ाने ...
2 साल पहलेअर्थव्यवस्था स्वैच्छिक अवधारण मार्ग (वीआरआर) के तहत विदेशी पोर्टफोलियो नि ...
2 साल पहलेअंतर्राष्ट्रीय अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA) ने अब तक की सबसे महंगी दवा ...
2 साल पहलेCSO, MOSPI का राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय में होगा विलयभारत सरकार ने सांख्यिकी ...
2 साल पहलेसूचना प्रौद्योगिकी और व्यवसाय प्रक्रिया प्रबंधन जैसे अपने मुख्य डिजिटल क् ...
2 साल पहले