नागेश कुकुनूर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया की तकनीकी समिति के अध्यक्ष नियुक्त:
- सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने भारत के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के लिए स्टीयरिंग कमेटी और तकनीकी समिति का पुनर्गठन किया है। यह महोत्सव देश के प्रमुख फिल्म समारोहों में से एक है और इसका आयोजन गोवा में 20-28 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा।
- 13 सदस्यीय इस नयी स्टीयरिंग कमेटी का नेतृत्व फिल्म निर्माता जाहनु बरुआ इसके निदेशक के रूप में करेंगे। फिल्म निर्माता और पटकथा लेखक नागेश कुकनूर तकनीकी समिति का नेतृत्व करेंगे। वह वरिष्ठ ओडिया निर्देशक और छायाकार ए के बीर की जगह लेंगे, जिन्होंने पिछले दो सालों से यह पद संभाल रखा था। पिछले वर्ष के 18 सदस्यों की तुलना में इस बार तकनीकी समिति में 12 लोग ही हैं।
आईएफएफआई:
- इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया की स्थापना वर्ष 1952 में की गयी थी। इसका आयोजन प्रतिवर्ष गोवा में किया जाता है। इस समारोह को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, फिल्म समारोहों के निदेशालय और गोवा सरकार द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जाता है।
स्रोत-इंडियन एक्सप्रेस
भारतीय जनजातीय सहकारी विपणन विकास संघ (मर्यादित) ने विश्व मधुमक्खी दिवस मनाया:
- भारतीय जनजातीय सहकारी विपणन विकास संघ (मर्यादित) ने आम लोगों विशेषकर आदिवासियों में मधुमक्खी के प्रति जागरुकता पैदा करने के लिए 19 अगस्त 2017 को पूरे देश में विश्व मधुमक्खी दिवस मनाया गया।
- संघ की ओर से दिल्ली हाट, महादेव रोड और कनाट प्लेस स्थित बिक्री केन्द्र में मधुमक्खी से संबंधित प्रदर्शनी लगायी गयी और लोगों को मधुमक्खी और शहद से होने वाले फायदों को बताया गया । संघ के सभी क्षेत्रीय कार्यालयों तथा 43 बिक्री केन्द्रों पर मधुमक्खी से संबंधित प्रदर्शनी लगायी गयी।
- संघ जनजातीय मामलों के मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण में कार्य करता है जो आदिवासियों में कौशल विकास कर उनकी आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए कार्य करता है । यह आदिवासियों में परम्परागत हस्तशिल्प को बढावा देकर उन्हें बेहतर बाजार उपलब्ध कराता है जिससे उनकी आय बढ सके। इसके लिए स्वयं सहायता समूह, गैर सरकारी संगठनों, राज्य स्तरीय जनजातीय विकास निगमों और वन विकास निगम के माध्यम से उन्हें मदद उपलब्ध करायी जाती है।
पृष्ठभूमि:
- भारतीय जनजातीय सहकारी विपणन विकास संघ मर्यादित (ट्राईफेड) की 6 अगस्त, 1987 को स्थापना की गई और इसका बहुराज्यीय सहकारी समितियाँ अधिनियम, 1984 के अर्तगत पंजीकरण किया गया (जो अब बहुराज्यीय सहकारी समितियाँ अधिनियम, 2002 है).
- ट्राईफेड ने भारत सरकार के कल्याण मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण में वर्ष 1988 से कार्य करना प्रारंभ किया (जो अब भारत सरकार का जनजातीय कार्य मंत्रालय है).
स्रोत-पीआईबी एवं विकिपीडिया
केंद्र सरकार ने दिव्यांग महिलाओं के लिए बच्चों की देखभाल का भत्ता दुगुना किया:
- केंद्र सरकार ने दिव्यांग महिला कर्मियों के लिए बच्चों की देखभाल भत्ते की राशि दोगुनी कर दी है। अब उन्हें हर महीने 3000 रुपए मिलेंगे। वर्तमान में दिव्यांग महिला कर्मियों को अपने नवजात शिशु की देखभाल के लिए 1500 रुपए प्रति माह भत्ता दिया जाता है।
- कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है, 'दिव्यांग महिलाओं को बच्चों की देखभाल के लिए प्रति माह 3000 रुपए विशेष भत्ता दिया जाएगा। यह भत्ता बच्चे के जन्म से उसके दो वर्ष का होने तक मिलता रहेगा।'
- यह भत्ता अधिकतम दो बच्चों के लिए दिया जाएगा। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने दो दिनों पहले जारी आदेश में कहा है, 'इसकी ऊपरी सीमा अपने आप 25 फीसदी बढ़ जाएगी। यह वृद्धि संशोधित वेतन ढांचे पर महंगाई भत्ता के 50 फीसदी तक बढ़ने के समय होगी।'
- देखभाल भत्ता बढ़ाने का फैसला सातवें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों के आधार पर लिया गया है। डीओपीटी ने केंद्रीय सचिवालय सेवा एवं अन्य मुख्यालय सेवा में डेस्क अधिकारियों को मिलने वाला डेस्क भत्ता समाप्त कर दिया है। इस भत्ते के रूप में 900 रुपए प्रति माह की दर से भत्ता दिया जाता था।
स्रोत- इंडियन एक्सप्रेस
झारखंड में स्मृति ईरानी ने ओरिएंट क्राफ्ट लिमिटेड कम्पनी का उद्घाटन किया:
- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और मुख्यमंत्री रघुवर दास ने 19 अगस्त 2017 को रांची 'ओरिएंट क्राफ्ट लिमिटेड' कंपनी का उदघाटन किया। यह फैक्ट्री 'मोमेंटम झारखंड' के आयोजन के दौरान हुए 210 एमओयू में से एक है। देश के पुराने औद्योगिक राज्यों में से एक झारखंड में नए औद्योगिक क्रांति की शुरुआत हो गई है।
- महज चार माह में बन कर तैयार हुए इस फैक्ट्री में बने गारमेंट विदेशी बाजारों की रौनक बनेगी और झारखंड की एक नई पहचान गारमेंट उत्पादन में बनाएगी। ज्य के इस पहले गारमेंट फैक्ट्री में जहां सूबे के 900 युवाओँ को प्रत्यक्ष तौर पर रोजगार मिला है। कम्पनी प्रबंधकों ने तीन हजार से अधिक कर्मियों को रखने की बात दोहराई है।
स्रोत-न्यूज़18
निकोले कुदाशेव भारत में रूस के नए राजदूत नियुक्त किये गए:
- रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन ने 19 अगस्त 2017 को राजनयिक निकोले कुदाशेव को भारत का नया राजदूत नियुक्त किया। दक्षिण पूर्व एशिया मामलों के विशेषज्ञ कुदाशेव वर्तमान में रूस के विदेश मंत्रालय के महानिदेशालय में उप निदेशक हैं।
- कुदाशेव की नियुक्ति भारत में उनके पूर्ववर्ती एलेक्जेंडर कदाकिन की मौत के सात महीने बाद की गई है। इस साल 26 जनवरी को संक्षिप्त बीमारी के बाद कदाकिन का देहांत हो गया था। वह 67 साल के थे।
स्रोत-द हिन्दू