वित्त मंत्री अरुण जेटली ने ग्वार बीज में देश का पहला एग्री-कमॉडिटी ऑप्शंस लांच किया:
- केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने नयी दिल्ली में 14 जनवरी 2018 को ग्वार बीज में देश का पहली एग्री-कमॉडिटी ऑप्शंस का शुभारंभ किया। ग्वार बीज में देश का पहला एग्री-कमॉडिटी ऑप्शंस, नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव एक्सचेंज (एनसीडीईएक्स) द्वारा विशिष्ट रूप से डिजाइन किया गया है और भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) द्वारा अनुमोदित है।
- एक्सचेंज का दावा है कि कृषि जिंसों में ऑप्शंस (विकल्प) ट्रेडिंग शुरू होने से किसानों को फायदा होगा। इससे किसानों के लिए जोखिम का स्तर कम होगा और उन्हें अपने उत्पाद की बेहतर कीमतें मिल सकेंगी।
- ग्वार सीड एनसीडीईएक्स पर सबसे ज्यादा कारोबार वाली कमोडिटी है। पिछले साल ही सेबी ने इसके लिए इजाजत दे दी थी। सोने के बाद ग्वार दूसरी कमोडिटी है जिसमें ऑप्शन ट्रेडिंग शुरू होने जा रही है।
- सोने की ऑप्शन ट्रेडिंग कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स पर शुरू हुई है और ग्वारसीड की ऑप्शन ट्रेडिंग की शुरुआत कमोडिटी एक्सचेंज एनसीडीईएक्स पर शुरू होगी।
‘राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव-2018’ का सातवां संस्करण प्रारम्भ हुआ:
- संस्कृति मंत्रालय 14 जनवरी, 2018 से कर्नाटक में 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' सांचे के तहत राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव के सातवें संस्करण का आयोजन कर रहा है।
- केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक तथा संसदीय मामले मंत्री अनंत कुमार एवं केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री एवं पर्यावरण मंत्री महेश शर्मा ने इस महोत्सव का उद्घाटन 14 जनवरी, 2018 को बेंगलुरु में किया।
- एक भारत श्रेष्ठ भारत: एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम 31 अक्तूबर, 2016 को विभिन्न राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के लोगों के बीच संपर्क को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा आरंभ किया गया था जिससे कि विविध संस्कृतियों के लोगों के बीच परस्पर समझ और संबंधों को बढ़ाया जा सके और इसके माध्यम से भारत की मजबूत एकता एवं अखंडता सुनिश्चित की जा सके।
बीएसई के इंडिया इंटरनेशनल एक्सचेंज ने आईआरएफसी का पहला ग्रीन बांड सूचीबद्ध किया:
- बीएसई के इंडिया इंटरनेशनल एक्सचेंज (इंडिया आईएनएक्स) ने भारतीय रेल वित्त निगम (आईआरएफसी) के पहले ग्रीन बांड को अपने वैश्विक प्रतिभूति बाजार (ग्लोबल सिक्युरिटीज मार्केट) में सूचीबद्ध किया है।
- इंडिया आईएनएक्स के अनुसार, आईआरएफसी द्वारा जारी किए गए 10 वर्षीय 500 मिलियन डॉलर की कीमत वाले बांड "किसी भी भारतीय कॉरपोरेट द्वारा जारी किए गए सबसे अधिक क्रेडिट रेटेड बॉन्ड में से एक हैं"।
जीजेईपीसी ने उत्तरी क्षेत्र के अध्यक्ष के रूप में अशोक सेठ को नियुक्त किया:
- रत्न और आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद (जीजेईपीसी) ने अशोक सेठ को उत्तरी क्षेत्र के अध्यक्ष के रूप में चुना है। उत्तरी क्षेत्र में दिल्ली एनसीटी, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू और कश्मीर राज्य सम्मिलित हैं।
- जीजेईपीसी को वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा 1966 में स्थापित किया गया था। यह देश के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए बनाये गए विभिन्न निर्यात संवर्धन परिषदों (ईपीसी) में से एक है।
अभिनेता सुधीर दलवी को जनकवि पी सावलराम पुरस्कार प्रदान किया गया:
- अभिनेता सुधीर दलवी को ठाणे में आयोजित एक समारोह में जनकवि पी सावलराम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। शहर की महापौर मीनाक्षी शिंदे ने यह पुरस्कार दलवी को प्रदान किया।
- यह पुरस्कार संयुक्त रूप से ठाणे नगर निगम और जनकवि पी सावलराम कला समिति द्वारा दिया गया है। प्रसिद्ध नर्तकी जयश्री टी को गंगा जमुना पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जो सावलराम द्वारा लिखित एक लोकप्रिय गीत की स्मृति में स्थापित किया गया है।
बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने पांच जजों छोड़कर अन्य सभी जजों से मिलने के लिए सात सदस्यीय दल का गठन किया:
- बीसीआई के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा ने घोषणा की कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) ने सुप्रीम कोर्ट के वर्तमान संकट पर चर्चा के लिए पांच सीनियर जजों छोड़कर शीर्ष अदालत के अन्य सभी जजों से मिलने के लिए सात सदस्यीय दल का गठन किया।
- बीसीआई ने एक प्रस्ताव पारित करके कहा कि सुप्रीम कोर्ट के चार सीनियर जजों द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाने से उत्पन्न स्थिति का किसी राजनीतिक दल या नेता को अनुचित फायदा नहीं उठाना चाहिए। वकीलों की शीर्ष संस्था ने कहा कि वह अन्य जजों की राय लेगी। बीसीआई का नजरिया है कि जजों के इस तरह के मुद्दे सार्वजनिक नहीं होने चाहिए।
- हाल ही में शीर्ष अदालत के जजों जस्टिस चेलमेश्वर, जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस एम बी लोकुर और जस्टिस जुरियन जोसेफ ने चीफ जस्टिस के खिलाफ मामलों के एकतरफा तरीके से आवंटन सहित कई मुद्दे उठाए थे।
सउदी अरब में पहली बार महिलाओं ने स्टेडियम पहुंचकर फुटबॉल मैच देखा:
- सऊदी अरब में 12 जनवरी 2018 को पहली बार महिलाओं ने दर्शक दीर्घा में बैठकर फुटबॉल मैच देखा। जेद्दाह के एक स्टेडियम में मैच देखने के लिए महिला फैन्स भी पहुंचीं। वे 'फैमिली गेट' से स्टेडियम में दाखिल हुईं और 'फैमिली सेक्शन' में ही बैठकर मैच का आंनद उठाया।
- इस महीने कुल तीन स्टेडियम में जाकर सऊदी महिलाएं मैच देख सकेंगी। यह उन तमाम सामाजिक सुधारों की कोशिशों में से एक है, जो क्राउन प्रिंस मोहम्मद सलमान की अगुवाई में किए जा रहे हैं।
काठमांडू में नेपाल-चीन क्रॉस बॉर्डर ऑप्टिकल फाइबर लिंक का उद्घाटन किया गया:
- नेपाल के निवासियों ने हिमालय पर्वत पर बिछी चीन की ऑप्टिकल फाइबर लिंक के जरिए इंटरनेट का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। रसुवागढी सीमा के माध्यम से चीनी फाइबर लिंक द्वारा मिलने वाली इंटरनेट की प्रारंभिक स्पीड 1.5 गीगाबाइट प्रति सेकेंड (जीबीपीएस) होगी।
- बीरतनगर, भैरहवा और बीरगंज के माध्यम से भारत 34 जीबीपीएस की स्पीड प्रदान कर रहा था। नेपाल के सूचना एवं संचार मंत्री मोहन बहादुर बासनेत ने नेपाल-चीन सीमा पार ऑप्टिकल फाइबर लिंक का उद्घाटन किया।
- इसके साथ ही नेपाल की इंटरनेट के लिए भारत पर निर्भरता खत्म हो गई है और चीन ने इस क्षेत्र में भारत का एकाधिकार समाप्त कर दिया है।
मेक इन इंडिया 2.0 तकनीकी रूप से उन्नत तरीकों पर ध्यान केंद्रित करेगा:
- केंद्र सरकार अपनी महत्वकांक्षी परियोजना 'मेक इन इंडिया प्रोग्राम' का दूसरा चरण अगले महीने शुरू करने जा रही है। इस बार इसका ध्यान रोबॉटिक्स, जीनोमिक्स, केमिकल फीडस्टॉक और इलेक्ट्रिकल स्टोरेज जैसे सेगमेंट्स पर होगा।
- इंडस्ट्री डिपार्टमेंट मेक इन इंडिया 2.0 में कवर किए जाने वाले हर सेक्टर के लिए पांच साल का रोडमैप बना रहा है। सरकार मौजूदा व्यवस्था का उपयोग करते हुए सूचनाएं जुटाएगी और नए चरण के लिए रणनीति बनाएगी।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सितंबर 2014 में मेक इन इंडिया प्रोग्राम शुरू किया था। अब तक इसका फोकस ऑटोमोबाइल, टेक्स्टाइल्स, कंस्ट्रक्शन और एविएशन सहित 25 सेक्टरों पर रहा है। इसका मकसद इन क्षेत्रों में लोकल मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देना और रोजगार के मौके बनाना है।
बीकानेर कैमल फेस्टिवल प्रारम्भ:
- दो दिवसीय कैमल फेस्टिवल का आयोजन 13 जनवरी से बीकानेर में किया जा रहा है। इस उत्सव में ऊंटों की दौड़, ऊंटनी दुहना, इनके बालों की आकर्षक कटाई के साथ ही अन्य आमोद-प्रमोद के आयोजन होंगे।
- इसका आयोजन राजस्थान सरकार का पर्यटन विभाग कर रहा है। बीकानेर कैमल फेस्टिवल वार्षिक मेला है, जो इस रेगिस्तानी जहाज को समर्पित है।