केंद्र ने हज यात्रा पर दी जाने वाली सब्सिडी को समाप्त किया:
- केंद्र सरकार ने हज यात्रा पर दी जाने वाली सब्सिडी को समाप्त कर दिया है। केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि सब्सिडी खत्म करने से जो धनराशि बचेगी, उसका उपयोग अल्पसंख्यक समुदाय के सामाजिक, आर्थिक व शैक्षणिक विकास में होगा। अल्पसंख्यक समुदाय की लड़कियों व महिलाओं की शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
- ज्ञाता रहे कि सुप्रीम कोर्ट ने वर्ष 2012 में केंद्र सरकार को हज सब्सिडी खत्म करने का आदेश दिया था। कोर्ट ने कहा था कि सरकार को इसे 2022 तक पूरी तरह से खत्म कर देना चाहिए।
- सरकार हर साल हज सब्सिडी पर 700 करोड़ रुपये खर्च करती है। दुनिया भर से लाखों मुसलमान हर साल हज करने सऊदी अरब के मक्का आते हैं। हज को इस्लाम धर्म के 5 स्तंभों में से एक माना जाता है।
जम्मू-कश्मीर में औद्योगिक विकास योजना की घोषणा की गयी:
- जम्मू और कश्मीर के वित्त मंत्री हसीब द्राबू ने राज्य में व्यावसायिक गतिविधियों को विस्तार देने और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए एक विशेष औद्योगिक विकास योजना की घोषणा की।
- इस योजना के तहत, 30 प्रतिशत केंद्रीय पूंजी निवेश सब्सिडी होटलों को संयंत्र और मशीनरी और भवनों के लिए प्रदान की जाएगी। द्राबू ने कहा कि यह पहली बार है कि इस तरह के लाभ सेवा क्षेत्र को दिए जा रहे हैं।
- द्राबू ने इस योजना के अंतर्गत पांच साल तक तीन प्रतिशत ब्याज सब्सिडी और 100 प्रतिशत बीमा अनुदान की घोषणा भी की।
रक्षा अधिग्रहण परिषद ने 3547 करोड़ रुपये की लागत से असॉल्ट राइफल और कार्बाइन की खरीद को मंजूरी दी:
- रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) ने 3547 करोड़ रुपये की लागत से असॉल्ट राइफल और कार्बाइन की खरीद को 16 जनवरी 2018 को मंजूरी दी, ताकि सीमा पर तैनात सैनिकों की जरूरतों की तत्काल पूर्ति की जा सके।
- रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई बैठक में 72000 असॉल्ट राइफल और 93 हजार 895 कार्बाइन की खरीद के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। इस परिषद् ने घरेलू उद्योग के जरिए रक्षा उपकरणों के विकास और विनिर्माण के लिए मेक टू प्रक्रिया का सरलीकरण भी किया है।
- संशोधित प्रक्रिया से अब रक्षा मंत्रालय को उद्योग से प्रस्ताव स्वत: स्वीकार करने और सैन्य बलों के लिए उपकरण विकसित करने के लिए स्टार्टअप की अनुमति मिल जाएगी।
भू-राजनीतिक सम्मेलन ‘रायसीना संवाद’ के तीसरे संस्करण का उद्घाटन हुआ:
- इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने 16 जनवरी 2018 को नयी दिल्ली में भू-राजनीतिक सम्मेलन ‘रायसीना संवाद’ के तीसरे संस्करण का उद्घाटन किया। इस सम्मेलन में 90 देशों के 150 से ज्यादा वक्ताओं और 550 से ज्यादा प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी तीन दिन के कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में शामिल हुए। रायसीना संवाद का आयोजन विदेश मंत्रालय और ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जाता है। इसकी स्थापना वर्ष 2016 में हुयी थी।
- रायसीना डॉयलाग का इस वर्ष का विषय है-विघटनकारी बदलाव प्रबंधन-विचार, संस्थाएं और धारणाएं।
प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान के बाड़मेर में स्थित राजस्थान रिफाइनरी के कार्य का शुभारंभ किया:
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 जनवरी 2018 को राजस्थान के बाड़मेर जिले के पचपदरा में देश की सबसे आधुनिक ऑयल रिफाइनरी के कार्य का शुभारंभ किया।
- राजस्थान के पास प्रचुर मात्रा में तेल और गैस का भंडार है। राजस्थान रिफाइनरी राज्य की पहली रिफाइनरी होगी। इसका निर्माण 9 एमएमटीपीए के रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल परिसर के रूप में किया गया है।
- इस रिफाइनरी के उत्पाद भारत स्टेज-6 उत्सर्जन मानको के अनुरूप होंगे। परियोजना की अनुमानित लागत 43 हजार करोड़ रुपये है और यह हिंदुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड(एचपीसीएल) और राजस्थान सरकार का संयुक्त उपक्रम है।
राष्ट्रपति वर्ष 2016 के लिए संगीत नाटक अकादमी अध्येतावृत्तियां और पुरस्कार प्रदान करेंगे:
- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद नई दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में आयोजित किए जाने वाले एक समारोह में संगीतकारों, नर्तकों एवं थियेटर कलाकारों के एक विशिष्ट समूह को 2016 के लिए संगीत नाटक अकादमी अध्येतावृत्तियां और संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार प्रदान करेंगे।
- इस वर्ष प्रदर्शन कलाओं के विख्यात कलाकारों एवं विद्वानों को अकादमी की अध्येतावृत्तियां प्रदान की जाएंगी और 43 कलाकार अकादमी का पुरस्कार प्राप्त करेंगे। संगीत नाटक अकादमी अध्येतावृत्तियां (अकादमी रत्न) एवं संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार (अकादमी पुरस्कार) राष्ट्रीय पुरस्कार हैं जो प्रदर्शन कलाकारों तथा प्रदर्शन कलाओं के क्षेत्र से जुड़े शिक्षकों एवं विद्वानों को प्रदान किए जाते हैं।
- इस वर्ष चार अध्येतावृत्तियां (अकादमी रत्न) अरविंद पारिख, आर.वेड्डावली, रामगोपाल बजाज और सुनील कोठारी को प्रदान की जाएंगी। अध्येतावृत्ति में तीन लाख रुपये, एक अंग वस्त्रम और एक ताम्र पत्र शामिल हैं। 2016 के लिए संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित होने वाले कलाकार एक लाख रुपये, एक अंग वस्त्रम और ताम्र पत्र प्राप्त करेंगे।
- संगीत के क्षेत्र में, इस वर्ष सात विख्यात कलाकारों ने अकादमी पुरस्कार प्राप्त किए हैं। नृत्य के क्षेत्र में, इस वर्ष नौ विख्यात कलाकारों ने अकादमी पुरस्कार प्राप्त किए हैं। थियेटर के क्षेत्र में इस वर्ष नौ विख्यात कलाकारों ने अकादमी पुरस्कार प्राप्त किए हैं।
- पारंपरिक/ लोक/ जनजातीय संगीत/नृत्य/थियेटर एवं कठपुतली कला के क्षेत्र में इस वर्ष 10 कलाकारों ने अकादमी पुरस्कार प्राप्त किए हैं। पप्पु वेणुगोपाल राव एवं अविनाश पशरिचा को प्रदर्शन कलाओं में उनके समग्र योगदान के लिए अकादमी पुरस्कार प्रदान किया गया।
- संगीत नाटक अकादमी की स्थापना भारत सरकार द्वारा 1953 में भारत के संगीत, नृत्य एवं नाटक के राष्ट्रीय अकादमी के रूप में की गई थी।
केंद्र ने ऑपरेशन डिजिटल बोर्ड की शुरुआत की:
- केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर की अध्यक्षता में केंद्रीय शिक्षा सलाहकार बोर्ड (सीएबीई) की 65वीं बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में में एक संकल्प पारित किया गया कि हर स्कूल में डिजिटल बोर्ड होगा। उन्होंने कहा कि पांच दशक पहले ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड की ऐसे ही शुरुआत हुई थी।
- अब वक्त बदल गया है तथा हर स्कूल में एक डिजिटल बोर्ड होगा जिसकी शुरुआत हर स्कूल में की जाएगी। केंद्र एवं राज्य सरकारों ने इस दिशा में कार्य करने पर सहमति प्रकट की है। इसके जरिये छात्रों को डिजिटल तरीके से शिक्षा प्रदान की जाएगी।
लेसोथो में दुनिया के पांचवें सबसे बड़े हीरे का अनावरण किया गया:
- अफ्रीका के लेसोथो में खोजा गया एक हीरा दुनिया का इस गुणवत्ता का पांचवा सबसे बड़ा हीरा है। इस हीरे की खोज जेम डायमंड नामक कंपनी ने की है। इसकी कीमत चार करोड़ डॉलर तक हो सकती है। इसे लेटसेंग की खान से निकाला गया है।
- यह एक 'डी' रंग श्रेणी का 910 कैरट का हीरा है। डी श्रेणी हीरे का शुद्धतम प्रकार होता है। यह बिलकुल रंगहीन होता है। हीरे में उच्चतम क्वालिटी का निर्धारण उसके रंग से होता है।
जून 2018 में भारत अफगानिस्तान के ऐतिहासिक पहले टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा:
- भारत अफगानिस्तान के ऐतिहासिक पहले टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा जो बेंगलुरू में 14 से 18 जून तक खेला जायेगा। बीसीसीआई और अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों की बैठक के बाद यह फैसला किया गया।
- भारत और अफगानिस्तान के बीच होने वाले एकमात्र टेस्ट को भारत-अफगानिस्तान फ्रेंडशिप श्रृंखला का नाम दिया गया है। इस मैच को आईपीएल के समापन के 15 दिनों के बाद और भारत के आयरलैंड तथा इंग्लैंड के लंबे दौरे से पहले खेला जायेगा।
- अफगानिस्तान ने पिछले साल जून में आयरलैंड के साथ टेस्ट दर्जा हासिल किया था। इन दोनों के क्रिकेट बोर्ड इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के पूर्णकालिक सदस्य भी बने।
हेल्थुरियम ने चिकित्सा देखभाल में सुधार के लिए ब्लॉकचेन आधारित तकनीक का अनावरण किया:
- आपरेशनों, संसाधनों, डेटा, ड्रग सोर्सिंग और प्रौद्योगिकी की प्रभावहीनता को कम करने के लक्ष्य के साथ, एस्टोनिया स्थित हेल्थुरियम (Healthureum) ने एक विश्वसनीय तरीके से चिकित्सा देखभाल का प्रबंधन करने के लिए ब्लॉकचेन-आधारित 360-डिग्री पारिस्थितिकी तंत्र (इकोसिस्टम) का शुभारम्भ किया है।
- हेल्थुरियम ब्लॉकचेन और हेल्थकेयर को आपस में जोड़ती है। इसे स्वास्थ्य सेवा की दक्षता और अन्तरसक्रियता को बेहतर बनाने के लिए स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट प्रौद्योगिकी का उपयोग करके एथेरेयम (Ethereum) आधारित ब्लॉकचेन पर डिज़ाइन किया गया है। हेल्थुरियम भारत में भी संचालित होगा।