राष्ट्रपति नवोन्मेषण एवं उद्यमशीलता पर्व (एफआईएनई) का उद्घाटन करेंगे:
- राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद 19 मार्च 2018 को राष्ट्रपति भवन में नवोन्मेषण एवं उद्यमशीलता पर्व (एफआईएनई) का उद्घाटन करेंगे और टिकाऊ प्रौद्योगिकीयों एवं संस्थानों के लिए अनुसंधान एवं पहल सोसाइटी (सृष्टि) द्वारा गठित गांधीवादी युवा प्रौद्योगिकीय नवोन्मेषण पुरस्कार प्रदान करेंगे।
- एफआईएनई नवोन्मेषणों को स्वीकृति देने, सम्मानित करने, प्रदर्शित करने तथा नवोन्मेषकों के लिए एक सहायक प्रणाली को बढ़ावा देने से संबंधित एक पहल है जिसका आयोजन 19 से 23 मार्च, 2018 तक राष्ट्रपति भवन में भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग तथा राष्ट्रीय नवोन्मेषण फाउंडेशन, इंडिया के सहयोग से किया जा रहा है।
- एफआईएनई में एक ‘इन-रेसीडेंस’ कार्यक्रम भी शामिल है जिसके एक हिस्से के रूप में 10 नवोन्मेषण विद्वानों का एक समूह प्रेसीडेंट एस्टेट में रहेगा और उन्हें संरक्षण एवं मुख्य हितधारकों के साथ विचारों को साझा करने का एक अवसर उपलब्ध होगा।
मॉरिशस की राष्ट्रपति अमीना गुरीब फकीम ने इस्तीफा दिया:
- वित्तीय घोटाले में फंसी मॉरिशस की राष्ट्रपति अमीना गुरीब फकीम ने 17 मार्च 2018 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। गुरीब फकीम ने 'राष्ट्रहित' में इस्तीफा सौंपा है और यह 23 मार्च से प्रभावी होगा।
- प्रधानमंत्री प्रवीण जगनाथ ने एक हफ्ते पहले घोषणा की थी कि गुरीब फकीम इस्तीफा देने को लेकर सहमत हो गई हैं। राष्ट्रपति गुरीब फकीम पर आरोप है कि उन्होंने एक अंतरराष्ट्रीय एनजीओ के द्वारा जारी किए गए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल अपनी पर्सनल शॉपिंग के लिए किया।
संयुक्त राष्ट्र ने रोहिंग्या शरणार्थियों के लिए 95.1 करोड़ डॉलर की अपील की:
- संयुक्त राष्ट्र ने बांग्लादेश में लगभग नौ लाख रोहिंग्या शरणार्थियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए 951 मिलियन डॉलर की अपील जारी की है। इस योजना में म्यांमार के शरणार्थियों को जगह देने वाले 330,000 से ज्यादा असुरक्षित बांग्लादेशियों को भी शामिल किया गया है।
- रोहिंग्या मानवीय संकट के लिए अपील शरणार्थियों के लिए यूएन हाई कमिश्नर फिलिपो ग्रांडी, आईओएम महाप्रबंधक विलियम स्वींग और बांग्लादेश में यूएन निवासी समन्वयक मिया सेप्पो द्वारा शुरू की गई है।
- यूएन एजेंसियों ने कहा कि रोहिंग्या शरणार्थी आबादी को प्रतिदिन 1.6 करोड़ लीटर से ज्यादा स्वच्छ जल, प्रत्येक माह 12,200 मीट्रिक टन खाद्य पदार्थ और कम से कम 180,000 रोहिंग्या परिवारों को खाना पकाने वाले ईंधन की जरूरत है।
फीफा ने इराक पर तीन दशक से चला आ रहा प्रतिबंध हटाया:
- फीफा ने इराक पर अंतरराष्ट्रीय फुटबाल मैचों की मेजबानी को लेकर लगा तीन दशक पुराना प्रतिबंध समाप्त कर दिया है। फीफा ने इराकी शहर अार्बिल, बसरा और कर्बला में अंतरराष्ट्रीय मैचों के आयोजन की अनुमति दे दी है।
- इसके साथ ही फीफा ने रुस में आयोजित होने वाले विश्व कप में वीडियो असिस्टेंट रेफरी टेक्नॉलजी को हरी झंडी दे दी है। यह पहली बार होगा जब इस तरह की तकनीक का इस्तामाल फीफा मैंचों के दौरान होगा।
नेपाल क्रिकेट टीम को एक-दिवसीय क्रिकेट टीम का दर्जा मिला:
- नेपाल की टीम को वनडे क्रिकेट की इंटरनेशनल टीम का स्टेटस मिल गया है। जिम्बॉब्वे में चल रहे वर्ल्ड कप क्वालिफायर मुकाबलों में नेपाल ने ये उपलब्धि प्राप्त की। उसने प्ले ऑफ मैच में पापुआ न्यू गिनी टीम को 6 विकेट से हरा दिया।
- नेपाल की टीम 1996 से क्रिकेट खेल रही है, लेकिन उसे अब जाकर यह उपलब्धि प्राप्त हुई है।
वियतनाम के सुधारवादी पूर्व प्रधान मंत्री फैन वान खाई का 85 वर्ष की आयु में निधन:
- पूर्व वियतनामी प्रधान मंत्री फैन वान खाई, जिन्होंने यू.एस. के साथ संबंधों को मजबूत करने में मदद की और अपने कम्युनिस्ट देश की अर्थव्यवस्था को प्रज्वलित करने वाले बाजार सुधारों को बढ़ावा देने में सहयोग किया, का 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
- वान खाई युद्ध समाप्ति के बाद वर्ष 2005 में वाशिंगटन जाने वाले वियतनाम के पहले नेता बने।
टाटा सन्स के प्रमुख चंद्रशेखरन आईआईएससी के अध्यक्ष चुने गए:
- टाटा सन्स के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन को भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी), बेंगलरू का तीन साल के लिए अध्यक्ष चुना गया है।
- चंद्रशेखरन को 2018-21 की अवधि के लिए संस्थान के 8 वें अध्यक्ष के रूप में चुना गया है, उन्होंने के कस्तूरीरंगन के स्थान पर पद ग्रहण किया है।
22 मार्च से कोच्चि में दो दिवसीय वैश्विक डिजिटल शिखर सम्मेलन का आयोजन:
- 22 मार्च, 2018 को केरल के शहर कोच्चि में #फ्यूचर नामक अपनी तरह का पहला वैश्विक डिजिटल शिखर सम्मेलन आयोजित होगा। मुख्यमंत्री पिन्नारायी विजयन ने इस शिखर सम्मेलन की घोषणा की और एक प्रेस बैठक में इसका लोगो जारी किया।
- दो दिवसीय यह शिखर सम्मेलन राज्य सरकार द्वारा समर्थित एक उद्योग पहल होगी। ऐसे शिखर सम्मेलन का विचार राज्य सरकार द्वारा गठित हाई पावर आईटी कमेटी (एचपीआईसी) की सिफारिशों में से एक था। केरल में यह पहला वैश्विक आईटी शिखर सम्मेलन होगा।
- #फ्यूचर सम्मेलन में 2,000 पेशेवरों, उद्यमियों और अन्य हितधारकों की भागीदारी होगी। इस सम्मेलन का समग्र विषय 'एक डिजिटल भविष्य की दिशा में' (टुवर्ड्स अ डिजिटल फ्यूचर) है।
नेपाल में माउंट एवरेस्ट पर सफाई अभियान शुरू हुआ:
- नेपाल में, माउंट एवरेस्ट पर एक क्लीन अप ड्राइव (सफाई अभियान) की शुरुआत की गई है। इसका लक्ष्य दुनिया के सर्वोच्च पर्वत शिखर से पर्यटकों और पर्वतारोहियों द्वारा छोड़े गए 100 टन कचरे को एयरलिफ्ट करना है।
- इस साल का साफ-सफाई अभियान उन चीजों पर केंद्रित है, जिनका राजधानी काठमांडू में पुनर्नवीनीकरण किया जा सकता है। इन वस्तुओं के परिवहन के कार्य में निजी स्वामित्व वाली एयरलाइनें मदद कर रही हैं।
- इस अभियान के पहले दिन रीसाइक्लिंग के लिए लुकला हवाई अड्डे से काठमांडू तक लगभग 1,200 किलोग्राम कचरा पहुँचाया गया था।
नासा का 'हैमर' पृथ्वी की ओर आ रहे क्षुद्रग्रह बेन्नू को पीछे हटाने में अपर्याप्त है:
- नासा का एक अंतरिक्ष यान जिसको पृथ्वी को क्षुद्रग्रहों से बचाने के लिए डिज़ाइन किया गया है, इस कार्य के लिए 'अपर्याप्त' है और शायद पृथ्वी की ओर आ रहे एक अत्यंत बड़े क्षुद्रग्रह को रोक पाने में अक्षम होगा। यह क्षुद्रग्रह वर्ष 2135 में पृथ्वी से टकरा सकता है।
- यह अनुमान लगाया गया है कि बेन्नू जोकि एम्पायर स्टेट बिल्डिंग के आकार का है, पृथ्वी से टकराने पर 1200 मेगाटन ऊर्जा का उत्पादन करेगा जोकि हिरोशिमा परमाणु बम से 80000 गुना ज्यादा होगी। एक अमेरिकी 'राष्ट्रीय ग्रह रक्षा टीम' के सदस्यों ने पृथ्वी पर बड़े अंतरिक्ष रॉक के टकराने के संभावित "गंभीर" परिणामों की एक चेतावनी प्रकाशित की है।
- लॉरेंस लिवरमोर नेशनल लेबोरेटरी के वैज्ञानिक नासा के साथ एक अंतरिक्ष यान जिसे हैमर (HAMMER- हाइपरवेलोसिटी एस्टरॉयड मिटिगेशन मिशन फॉर इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल) कहा जाता है पर कार्य कर रहे हैं।
- 9 मीटर लंबा, 8.8 टन का यह यान पृथ्वी से दूर क्षुद्रग्रहों को हटाना और परमाणु बम के साथ उन्हें नष्ट करने में सक्षम है। बेन्नू के मामले में, वैज्ञानिकों ने हैमर को "अपर्याप्त" समझा है क्योंकि यह बड़े पैमाने पर क्षुद्रग्रह को दूर करने में असमर्थ होगा।