भारत ने अमेरिका से आने वाले 29 उत्पादों पर आयात शुल्क बढ़ाने का फैसला किया:
- भारत ने अमेरिका से बादाम, अखरोट और दालों सहित 29 उत्पादों पर आयात शुल्क बढ़ाने का फैसला किया है। अमेरिका के आयात शुल्क बढ़ाने के फैसले के जवाब में यह कार्रवाई की गई है। वित्त मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार यह बढ़ोतरी चार अगस्त से लागू होगी।
- अमरीकी कार्रवाई के बाद भारत के अलावा यूरोपीय संघ और चीन ने भी कई अमरीकी उत्पादों पर आयात शुल्क बढ़ा दिए हैं। हालांकि अमेरिका से आयात होने वाली 800 सीसी की बाइक पर शुल्क में किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं की गई है।
अरविंद सुब्रमण्यम ने मुख्य आर्थिक सलाहकार के पद से इस्तीफा दिया:
- भारत सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अरविंद सुब्रमण्यन अक्टूबर 2014 से अब तक भारत सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार के रूप में सेवा दे रहे थे।
- वे सेंट स्टीफंस कॉलेज से स्नातक हैं तथा भारतीय प्रबंधन संस्थान, अहमदाबाद के छात्र रह चुके हैं। वे अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में अर्थशास्त्री तथा जी-20 पर वित्त मंत्री के विशेषज्ञ समूह के सदस्य भी रहे हैं।
प्रियंका चोपड़ा का संस्मरण 'अनफिनिश्ड' 2019 में रिलीज होगा:
- पूर्व मिस वर्ल्ड और विश्व विख्यात अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अपने संस्मरण 'अनफिनिश्ड' को वर्ष 2019 में रिलीज करने की घोषणा की है। उनका यह संस्मरण अगले साल भारत, अमेरिका और ब्रिटेन में रिलीज होगा।
- प्रियंका के जीवन पर आधारित यह किताब पेंगुइन रैंडम हाउस इंडिया द्वारा प्रकाशित की जाएगी।
वरिष्ठ पत्रकार प्रभाकर चौबे का निधन:
- छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार और लेखक प्रभाकर चौबे का 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनका स्वास्थ्य पिछले कुछ दिनों से ठीक नहीं था। स्वर्गीय चौबे लेखक, पत्रकार व समाज चिंतक थे।
- उन्होंने पिछले साठ वर्षों में कविता, व्यंग्य, निबंध व नाटक इत्यादि विधाओं में बड़ी संख्या में लेखन किया। चौबे ने रायपुर के दैनिक 'देशबन्धु' में लगभग 25 वर्षों तक लगातार अपने साप्ताहिक कॉलम 'हंसते हैं-रोते हैं' में विभिन्न समसामयिक विषयों पर व्यंग्यात्मक और चिंतनपरक आलेख लिखे।
भारत-अमेरिका 2+2 वार्ता जुलाई 2018 में आयोजित की जाएगी:
- वॉशिंगटन डीसी में 6 जुलाई 2018 को भारत और अमेरिका के बीच 2+2 डायलॉग आयोजित होगा। इस डायलॉग में द्विपक्षीय रक्षा और सुरक्षा सहयोग पर चर्चा की जाएगी।
- विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण इस डायलॉग के लिए अमेरिका जाएंगी। 2+2 संवाद की यह अपनी तरह की पहली बैठक है जिसमें अमेरिका की ओर से विदेश मंत्री आर पोपिंयो तथा रक्षा मंत्री जेम्स एन मेटिस भाग लेंगे।
- ये मीटिंग में दोनों देशों के रणनीतिक व रक्षा संबंधों को मजबूत बनाने पर केंद्रित रहने की उम्मीद है। दोनों पक्ष द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत बनाने के विभिन्न क्षेत्रों के साथ साथ साझा हित के क्षेत्रीय व वैश्विक मसलों पर भी चर्चा कर सकते हैं।
लंदन इंडियन फिल्म फेस्टिवल 2018 की शुरुआत 'लव सोनिया' फिल्म से होगी:
- लंदन के सिनेवर्ल्ड लीसेस्टर स्क्वायर में द बागरी लंदन इंडियन फिल्म फेस्टिवल 2018 की शुरुआत तबरेज नूरानी की 'लव सोनिया' फिल्म से होगी। यह बाल तस्करी पर आधारित फिल्म है।
- ‘लव सोनिया’ का निर्माण ऑस्कर विजेता फिल्म ‘लाइफ ऑफ पाई’ के निर्माता डेविड वोमार्क ने किया है।
के विजय कुमार को जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल का सलाहकार नियुक्त किया गया:
- जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन लागू होने के बाद देश के कुछ सबसे चर्चित अधिकारियों को राज्य में बहाल किया गया है। छत्तीसगढ़ के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी बीवीआर सुब्रमण्यम को राज्यपाल ने मुख्य सचिव और पूर्व आईपीएस अधिकारी विजय कुमार को राज्यपाल का सलाहकार नियुक्त किया है।
- कुख्यात चंदन तस्कर वीरप्पन को अक्टूबर 2004 में एक मुठभेड़ में मारा गया था, विजय कुमार ने ही उस टीम का नेतृत्व किया था। तमिलनाडु काडर के 1975 बैच के आईपीएस अधिकारी रहे कुमार 1998-2001 में बीएसएफ के महानिरीक्षक (आईजी) के तौर पर कश्मीर घाटी में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
स्टोनहेंज आकृतियां पाइथागोरस प्रमेय पर आधारित हैं: विशेषज्ञ
- विशेषज्ञों का दावा है कि पाइथागोरस की प्रमेय का प्रयोग यूनानी दार्शनिक के जन्म से 2,000 साल पहले स्टोनहेंज जैसे पत्थर की आकृतियों के निर्माण के लिए किया गया था।
- एक नई किताब, मेगालिथ ने इन नियोलिथिक स्मारकों की प्राचीन ज्यामिति की फिर से जांच की है और यह निष्कर्ष निकाला है कि वे उन लोगों द्वारा बनाए गए थे जो लंबे चंद्र, सौर और ग्रहण चक्रों को समझते थे और उन्होंने ही जटिल ज्यामिति का उपयोग करके विशाल पत्थर कैलेंडर बनाए।
इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओडीआई का सर्वोच्च स्कोर बनाया:
- इंग्लैंड ने पुरूषों के वनडे क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर का नया रिकार्ड बनाते हुए आस्ट्रेलिया के खिलाफ छह विकेट पर 481 रन बनाये।
- पिछला रिकार्ड भी इंग्लैंड के ही नाम था जिसने 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में ही 444 रन बनाये थे । हेल्स ने 92 गेंद में 147 (16 चौके और पांच छक्के) और जानी बेयरस्टा ने 92 गेंद में 139 रन (15 चौके और पांच छक्के) बनाये ।
किदांबी श्रीकांत को स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड स्पोर्ट्सपर्सन ऑफ द ईयर के लिए नामित किया गया:
- भारत के प्रसिद्ध स्पोर्ट्स मीडिया ब्रांड, 'स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड (एसआई) इंडिया पत्रिका' ने अपने प्रमुख कार्यक्रम स्पोर्ट्सपर्सन ऑफ द ईयर अवॉर्ड्स के आठवें संस्करण रोज़गार हाउस, एरोसिटी, नई दिल्ली में मेजबानी की।
- ‘स्पोर्ट्सपर्सन ऑफ द ईयर’ सबसे प्रतिष्ठित खेल पुरस्कार फ्रेंचाइजी है जो दुनिया भर में एथलीटों, टीमों और कोचों की उपलब्धियों और प्रदर्शनों का जश्न मनाती है।
- स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड इंडिया ने हमेशा उन व्यक्तियों और टीमों को सम्मानित किया है जिन्होंने भारतीय खेल के दायरे में प्रभाव डाला है। बैडमिंटन के जगत में नाम रोशन कर चुके किदांबी श्रीकांत को उनके वर्ष 2017 में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए ‘साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी’ के खिताब से नवाजा गया।