Published on: July 16, 2019 1:15 PM
Bookmark
रिलायंस जियो ने देश में महिलाओं में डिजिटल साक्षरता को बढ़ाने और डिजिटल प्रौद्योगिकी अपनाने में महिला-पुरुष के बीच अंतर को कम करने के लिए जीएसएमए (जीएसएम मोबाइल नेटवर्क आपरेटरों की एसोसिएशन) की 'कनेक्टेड वूमन’ पहल से जुड़ने का करार किया है। कंपनी ने सोमवार को विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।
इस भागीदारी के तहत, ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को डिजिटल दुनिया से जोड़ने के लिए जियो और जीएसएमए मिलकर काम करेंगे।मोबाइल और इंटरनेट तकनीकों को अपनाने से लोगों के जीवन में बदलाव आया है। दूरसंचार कंपनी ने बयान में कहा, "अपने लांच के बाद से ही जियो सभी को एकसमान अवसर प्रदान करके स्त्री-पुरुष के बीच के अंतर को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध है।"
रिलायंस जियो इफोकॉम लिमिटेड की निदेशक ईशा अंबानी ने कहा, “पिछले एक दशक में मोबाइल और इंटरनेट प्रौद्योगिकियों का विकास तेजी से हुआ है। यह महिलाओं को सशक्त बनाने और सूचना एवं शिक्षा की बढ़ती पहुंच के साथ जीवन बदलने, वित्तीय समावेशन का समर्थन करने तथा रोजगार के अवसर प्रदान करने का एक अविश्वसनीय अवसर प्रदान करता है।"
कनेक्टेड वुमन पहल जीएसएमए मोबाइल ऑपरेटरों और उनके सहयोगियों की ओर से डिजिटल दुनिया में उन अड़चनों को दूर करने का प्रयास है जो महिलाओं के लिए डिजिटल दुनिया और मोबाइल इंटरनेट से जुड़ने में बाधक दिखती हैं।
उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायमूर्ति ए के सीकरी को सिंगापुर अंतरराष्ट्रीय ...
3 साल पहलेअंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) के अगले साल होने वाले संयुक ...
3 साल पहलेभारतीय रिजर्व बैंक ने देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई पर 7 करोड़ रुपये का जुर्मा ...
3 साल पहलेपूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने यशवंत सिन्हा की आत्मकथा ‘रिलेन्टलेस’ ...
3 साल पहलेचरमपंथी समूह दलित पैंथर के संस्थापकों में से एक राजा ढाले का निधन हो गया। वह 7 ...
3 साल पहलेमर्सीडीज के लुई हैमिल्टन ने रिकार्ड छठी बार ब्रिटिश ग्रां प्री को जीत कर फार ...
3 साल पहले