Published on: February 20, 2019 2:32 PM
Bookmark
कैबिनेट ने राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स नीति 2019 को स्वीकृति दी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा प्रस्तावित राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स नीति 2019 (एनपीई 2019) को अपनी स्वीकृति दे दी।
पृष्ठभूमि
राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स नीति 2012 (एनपीई 2012) के तत्वावधान में विभिन्न योजनाओं/कार्यक्रमों के कार्यान्वयन से एक प्रतिस्पर्धी भारतीय ईएसडीएम वैल्यू चेन से जुड़ी नींव सफलतापूर्वक मजबूत हो गई है।
एनपीई 2019 में इस नींव को और मजबूत करने का प्रस्ताव किया गया है, ताकि देश में ईएसडीएम उद्योग के विकास की गति तेज की जा सके।
राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स नीति 2019 (एनपीई 2019) ने राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स नीति 2012 (एनपीई 2012) का स्थान लिया है।
कार्यान्वयन रणनीति: इस नीति से इसमें परिकल्पित रोडमैप के अनुसार ही देश में ईएसडीएम सेक्टर के विकास के लिए अनेक योजनाओं, पहलों, परियोजनाओं एवं उपायों को मूर्त रूप देने का मार्ग प्रशस्त होगा।
लक्ष्य : वर्ष 2025 तक 400 अरब अमेरिकी डॉलर (लगभग 26,00,000 करोड़ रुपये) का कारोबार हासिल करने हेतु आर्थिक विकास के लिए ईएसडीएम की समूची वैल्यू चेन में घरेलू विनिर्माण और निर्यात को बढ़ावा दिया जाएगा।
प्रमुख प्रभाव : एनपीई 2019 को कार्यान्वित करने पर संबंधित मंत्रालयों/विभागों के परामर्श से देश में ईएसडीएम सेक्टर के विकास के लिए अनेक योजनाओं, पहलों, परियोजनाओं इत्यादि को मूर्त रूप देने का मार्ग प्रशस्त होगा।
दिल्ली –गाजियाबाद- मेरठ आरआरटीएस गलियारे को मंजूरी प्रधानमंत्री नरेन् ...
2 साल पहलेDAY-NRL के तहत “राष्ट्रीय ग्रामीण आर्थिक परिवर्तन परियोजना का कार्यान्वयन प् ...
2 साल पहलेप्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण निर्धनों के लिए लगभग दो करोड़ आवास क ...
2 साल पहलेकैबिनेट ने अहमदाबाद मेट्रो रेल परियोजना चरण II को मंजूरी दी प्रधानमंत्री नरे ...
2 साल पहलेभारतीय चिकित्सा परिषद (संशोधन) दूसरा अध्यादेश, 2019 को मंजूरी मोदी सरकार की कैब ...
2 साल पहलेअनियमित जमा योजनाओं के अध्यादेश, 2019 के संवर्धन को मंजूरी प्रधानमंत्री नरेंद ...
2 साल पहले