Published on: December 7, 2018 3:28 PM
Bookmark
कृषि क्षेत्र का निर्यात साल 2022 तक दोगुना कर 60 अरब डॉलर पर पहुंचाने के लक्ष्य को सामने रखते हुए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कृषि निर्यात नीति को मंजूरी दे दी है।
6 दिसंबर को वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने मंत्रिमंडल के निर्णय की जानकारी देते हुए बताया कि कृषि निर्यात नीति का मकसद क्षेत्र से चाय, कॉफी, चावल तथा अन्य चीजों के निर्यात को बढ़ावा देना है। इससे वैश्विक कृषि व्यापार में भारत की हिस्सेदारी बढ़ाने में मदद मिलेगी।
वाणिज्य मंत्री ने कहा कि नीति में जैविक उत्पादों के निर्यात पर लगे सभी तरह के प्रतिबंधों को हटाने पर भी जोर दिया गया है। इस नीति के क्रियान्वयन से करीब 1,400 करोड़ रुपये का वित्तीय प्रभाव होगा।
एक अन्य फैसले में, केंद्रीय कैबिनेट ने नैशनल मिशन ऑन इंटरडिसिप्लनरी साइबर-फिजिकल सिस्टम्स के तहत 15 टेक्नॉलॉजी इनोवेशन हब्स, 6 ऐप्लिकेशन इनोवेशन हब्स और 4 टेक्नॉलजी ट्रांसलेशन रिसर्च हब्स स्थापित करने का फैसला किया है।
जलियांवाला बाग राष्ट्रीय स्मारक अधिनियम, 1951 में संशोधन प्रधानमंत्री नरेन्द ...
2 साल पहलेVocab Express (शब्दावली एक्सप्रेस)- 611 प्रिय उम्मीदवार, आपकी शब्दावली को बढ़ाने ...
2 साल पहले2018 के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार की घोषणाहिन्दी की प्रसिद्ध लेखिका चित्रा ...
2 साल पहलेएमएसएमई के वित्तीय समाधान के लिए विशेषज्ञ समिति का होगा गठन आरबीआई ने 5 दिसं ...
2 साल पहलेगुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने एसटीआई फंड के लिए 50 करोड़ रुपये की मंजू ...
2 साल पहलेमहाराष्ट्र ने कृषि व्यवसाय, ग्रामीण परिवर्तन के लिए ‘’स्मार्ट’’ पहल ...
2 साल पहले