Published on: June 21, 2019 3:00 PM
Bookmark
क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग-2020 जारी
क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग-2020 को 19 जून, 2019 को जारी की गई। दुनिया की शीर्ष विश्वविद्यालय में मैसाचुसट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी नंबर एक पर बना हुआ है।
भारत से आईआईटी बॉम्बे टॉप पर है। दुनिया के टॉप 200 संस्थानों में आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी दिल्ली और आईआईएससी, बेंगलुरु को जगह मिली है। आईआईटी बॉम्बे की पोजिशन में भी काफी सुधार हुआ है। 2019 की रैंकिंग में इसको 162वां स्थान मिला था जो 2019 की रैंकिंग में बढ़कर 152 हो गया है।
क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2019 में आईआईटी बॉम्बे 152वें, आईआईटी दिल्ली 182वें नंबर पर है और इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस 184वें नंबर पर है। आईआईटी दिल्ली के साथ यूके की अबरदीन यूनिवर्सिटी और नीदरलैंड्स की ट्वेंट यूनिवर्सिटी भी इस नंबर पर है।
दुनिया के टॉप 10 संस्थानों में 5 संस्थान संयुक्त राज्य अमेरिका के और 4 यूनाइटेड किंगडम (इंग्लैंड) के हैं। टॉप 10 में स्विस फेडरल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी ईटीएच जुरिख है जो अमेरिका और इंग्लैंड से बाहर की है। लगातार सातवें साल नंबर पर मैसाचुसट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी (एमआईटी) है।
भारत के शीर्ष तीन संस्थान
संस्थान का नाम - रैंकिंग
दुनिया की शीर्ष तीन यूनिवर्सिटी
यूनिवर्सिटी का नाम - रैंकिंग
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी
2022 तक लगभग 35,000 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्गों का होगा निर्माण राष्ट्रपति राम ...
2 साल पहलेएफएमसीजी एंड डी सेक्टर में आ सकती हैं 2.76 लाख नौकरियां एफएमसीजी एंड डी सेक्टर ...
2 साल पहले4.8 तीव्रता के साथ महाराष्ट्र के सतारा जिले में भूकंप के झटके महाराष्ट्र के सत ...
2 साल पहलेभारतीय नौसेनेा के लिए छह पी75 (i) पनडुब्बियों के निर्माण के लिए अभिरूचि पत्र आम ...
2 साल पहलेअर्थव्यवस्था बेसल कमेटी ऑन बैंक सुपरविजन (बीसीबीएस) के प्रतिवेदन के अनुसार, ...
2 साल पहलेअमेरिका ने भारत के सबसे बड़े व्यापारिक साझेदार के रूप में चीन को पछाड़ाआधिका ...
2 साल पहले