Published on: June 19, 2019 1:34 PM
Bookmark
फेसबुक ने पेश की अपनी करेंसी 'Libra'
सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने आखिरकार अपनी क्रिप्टोकरेंसी की जानकारी सार्वजनिक कर दी है। कंपनी की इस करेंसी का नाम है ‘Libra’, जिससे खरीदारी करने या किसी को भेजने पर ज़ीरो फीस लगेगी यानी कि कोई एक्सट्रा चार्ज नहीं लगेगा।
यह एक तरह का पेमेंट सिस्टम है जो अगले साल तक यूज़र्स को मिलेगा। फेसबुक साल 2020 में लिब्रा क्रिप्टोकरेंसी के साथ ‘Calibra’ डिजिटल वॉलेट भी लॉन्च करेगा। फेसबुक की तरफ से 18 जून को रिलीज़ किए गए व्हाइट पेपर में बताया गया कि Calibra ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी है, जिसे ब्लॉकचेन टेक्नॉलजी पर बनाया गया है, जो कि WhatsApp और Messenger में भी काम करेगा।
बता दें कि Libra पर फेसबुक का अकेले का नियंत्रण नहीं रहेगा, बल्कि इस क्रिप्टोकरेंसी बेस्ड प्रोजेक्ट के लिए मास्टर कार्ड, PayPal, वीजा, स्पॉटिफाई और स्ट्राइप जैसी कंपनियों ने पहले से ही फेसबुक को 10 मिलियन डॉलर्स दिए हैं, ताकि फेसबुक उन्हें अपने नेटवर्क में शामिल कर सके।
इन कंपनियों के सभी प्लेटफॉर्म पर क्रिप्टोकरेंसी मान्य होगी और यूजर्स आसानी से मोबाइल रिचार्ज, टैक्सी पैमेंट और बिल पेमेंट कर सकेंगे।
आरबीआई करेगा डेटा लोकलाइजेशन नियम की जांच भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) आंकड़ ...
2 साल पहलेवन हेल्थ कांसेप्ट: डब्ल्यूएचओपशु स्वास्थ्य का विश्व संगठन, जिसे आमतौर पर OIE क ...
2 साल पहलेसुमन राओ बनी मिस इंडिया 2019 फेमिना मिस इंडिया 2019 का ताज राजस्थान की सुमन राव ...
2 साल पहलेअसम के डारंग जिले में कौशल विश्वविद्यालय की स्थापना असम सरकार डारंग जिले मे ...
2 साल पहलेविश्व स्तर पर आतंकवादी वित्तपोषण पर बैठक शुरू विश्व स्तर पर आतंकवादी वित्त ...
2 साल पहलेमेक्सिको की खाड़ी में मृत क्षेत्र का विस्तार तेजी से हो रहे वार्मिंग और कृषि ...
2 साल पहले