Published on: December 12, 2018 3:47 PM
Bookmark
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भागीदार मंच-2018 का उद्घाटन किया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिसम्बर 12, 2018 को नई दिल्ली में चौथे भागीदार मंच का उद्घाटन किया। भारत सरकार ‘पार्टनरशिप फॉर मैटरनल, न्यू बोर्न एंड चाइल्ड हेल्थ’ (PMNCH) के सहयोग से 12 और 13 दिसंबर 2018 को दो दिन के अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन कर रही है।
इसमें 85 देशों के करीब 1500 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। सम्मेलन का उद्देश्य महिलाओं बच्चों और किशोरों के स्वास्थ्य और खुशहाली में सुधार के उपायों पर विचार करना है।
महिलाओं, बच्चों और किशोरों के स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर वैश्विक उपायों को बढ़ावा देने की कड़ी में यह चौथा उच्च स्तरीय बहुराष्ट्रीय आयोजन है।
क्या हैं भागीदार मंच?
भागीदार मंच एक वैश्विक स्वास्थ्य साझेदारी कार्यक्रम है जो सितंबर 2005 में शुरू किया गया था। इसका उद्देश्य बच्चों और माताओं की मृत्यु दर में कमी लाना तथा किशोरों, बच्चों, नवजात शिशुओं और माताओं के स्वास्थ्य में सुधार लाने के उपाय करना हैं।
इसके सदस्यों में 92 देशों से 1000 से अधिक शिक्षाविद्, अनुसंधानकर्ता, शिक्षण संस्थान, दानकर्ता और फाउंडेशन, स्वास्थ्य देखभाल व्यवसायी, बहुराष्ट्रीय एंजेसियां, गैर सरकारी संगठन, भागीदार राष्ट्र, वैश्विक वित्तीय संस्थान और निजी क्षेत्र के संगठन शामिल हैं।
इस मंच के पिछले सम्मेलन जोहानिसबर्ग, दक्षिण अफ्रीका (2014), नई दिल्ली, भारत (2010) और दारेस सलाम, तंजानिया (2007) में आयोजित किये गए थे। यह दूसरी बार है जब भारत इसकी मेजबानी कर रहा है।
क्या हैं पार्टनरशिप फॉर मैटरनल, न्यू बोर्न एंड चाइल्ड हेल्थ?
भागीदार मंच को गति प्रदान करने के हिस्से के रूप में ‘पार्टनरशिप फॉर मैटरनल, न्यू बोर्न एंड चाइल्ड हेल्थ’ (PMNCH) का गठन किया गया था।
पीएमएनसीएच मिशन का उद्देश्य विश्व स्वास्थ्य समुदाय की सहायता करना है ताकि वह स्थायी विकास लक्ष्यों, विशेष कर स्वास्थ्य से संबंधित स्थायी विकास लक्ष्यों को हासिल करने की दिशा में सफलता पूर्वक काम कर सकें।
राष्ट्रपति कोविंद ने भारत-म्यांमार चावल बायो पार्क का उद्घाटन किया भारतीय ...
4 साल पहलेमैरी कॉम को मेथोइलीमा खिताब से सम्मानित किया गया मणिपुर सरकार ने इम्फाल म ...
4 साल पहलेमारे गए पत्रकार खशोगगी टाइम के "पर्सन ऑफ द ईयर" घोषित मारे गए सऊदी अरब के पत्र ...
4 साल पहलेराज्य विधानसभा चुनाव 2018 परिणाम पांच राज्यों के विधान सभा के लिए नवम्बर 2018 में ...
4 साल पहलेशक्तिकांत दास भारतीय रिजर्व बैंक के नए गवर्नर नियुक्त केंद्र सरकार ने भूतप ...
4 साल पहलेVocab Express (शब्दावली एक्सप्रेस)- 614 प्रिय उम्मीदवार, आपकी शब्दावली को बढ़ाने ...
4 साल पहले