Published on: May 18, 2019 3:40 PM
Bookmark
प्रोजेक्ट स्पैरो-सीबीआईसी की शुरूआत
आईआरएस अधिकारियो (सी और सीई) की वार्षिक प्रदर्शन रिपोर्ट आनलॉइन लिखने के लिए स्पैरो का शुभारंभ वर्ष 2016-17 में किया गया। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) द्वारा बेहतर मानव संसाधन प्रबंधन हेतु निरंतर प्रयासो के रूप में देश में तैनात समूह बी और समूह सी के 46 हजार से अधिक अधिकारियो की वार्षिक प्रदर्शन रिपोर्ट आनलॉइन लिखने के लिए स्पैरो की शुरूआत की गई है।
इस परियोजना की शुरूआत नई दिल्ली स्थित नार्थ ब्लॉक में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) के अध्यक्ष पी के दास ने की। सीबीआईसी की मानव संसाधन शाखा महानिदेशक,मानव संसाधन प्रबंधन इस महत्वाकांक्षी परियोजना की क्रियान्यवन एजेंसी है। इसे देश भर में सीबीआईसी के चार सौ से अधिक कार्यालयो में लागू किया जा रहा है।
स्पैरो-सीबीआईसी केंद्र सरकार के विभागो के संदर्भ में अपनी प्रकार की एक अनूठी परियोजना है। यह सीबीआईसी में समूह बी और सी के अधिकारियो और कर्मचारियो की बडी संख्या में एपीएआर प्रबंधन में परिवर्तन करेगी जिसके बेहतर मानव संसाधन प्रबंधन संभव हो सकेगा।
यह परियोजना केंद्रीय जीएसटी और सीबीआईसी की सीमा शुल्क शाखा में आधुनिक प्रौद्योगिकी का प्रयोग कर बड़ी संख्या में कार्यरत अधिकारियो और कर्मचारियो की संपूर्ण दक्षता में बढोत्तरी करने और उनका मनोबल बढाने में कारगार सिद्ध होगी। इसके साथ ही यह परियोजना डिजीटाईजेशन और कागज रहित कार्य करने की दिशा में मील का पत्थर बनेगी।
रक्षा भारत अपनी सैन्य स्पेस एजेंसी की स्थापना करने की योजना बना रहा है जिसक ...
7 महीने पहलेरक्षा भारत अपनी सैन्य स्पेस एजेंसी की स्थापना करने की योजना बना रहा है जिसक ...
7 महीने पहलेइगोर स्टिमैक बने भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोचक्रोएशिया के इंटरनेशनल फुटब ...
7 महीने पहलेग्लोबल प्लेटफॉर्म का छठा सत्र जिनेवा में संपन्न 13 से 17 मई, 2019 तक जेनेवा, स्विटज ...
7 महीने पहलेICC विश्व कप 2019: पहली बार प्रत्येक टीम के लिए एक भ्रष्टाचार निरोधक अधिकारी पहली ...
7 महीने पहलेप्रशांत क्षेत्र को लेकर संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख ने जताई चिंता संयुक्त ...
7 महीने पहले