Published on: June 25, 2019 1:41 PM
Bookmark
PSB ने पिछले साल 8582 लोगों को इरादतन डिफॉल्टर घोषित किया
सरकार ने 24 जून को बताया कि सरकारी बैंकों में बीते 5 साल के दौरान विलफुल डिफॉल्टर्स (इरादतन चूककर्ता) की संख्या 60 फीसदी बढ़कर 8,582 तक पहुंच गई है।
सरकार ने लोकसभा में दी गई जानकारी में कहा कि वित्त वर्ष 2014-15 के अंत तक यह आंकड़ा 5,349 था।
विलफुल डिफॉल्टर ऐसी एंटिटी या व्यक्ति को कहा जाता है, जिसने पैसा देने में सक्षम होने के बावजूद कर्ज नहीं चुकाया है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक सवाल के जवाब में कहा कि बीते 5 साल के दौरान बैंकों के विलफुल डिफॉल्टर्स की संख्या तेजी से बढ़ी है। यह संख्या 2014-15 से बढ़ रही है। यह आंकड़ा 2015-16 में 6575, 2016-17 में 7079 और 2017-18 यह 7535 के स्तर पर पहुंच गया।
सीतारमण ने कहा, ‘विलफुल डिफॉल्टर्स के खिलाफ व्यापक कार्रवाई की गई है। आरबीआई के दिशानिर्देशों के तहत विलफुल डिफॉल्टर्स को बैंकों या वित्तीय संस्थानों द्वारा कोई अतिरिक्त सुविधा नहीं दी जाती है। उनकी यूनिट को नए वेंचर्स की स्थापना के लिए 5 साल के वास्ते प्रतिबंधित कर दिया जाता है।’
उन्होंने कहा कि बीते 5 वित्त वर्ष के दौरान विलफुल डिफॉल्टर्स के खातों से 7654 करोड़ रुपए की रिकवरी हो चुकी है।
सरकारी बैंकों से मिले डाटा के मुताबिक, 31 मार्च 2019 तक 8,121 मामलों में रिकवरी के लिए मुकदमे दायर किए जा चुके हैं। सिक्योर्ड एसेट्स के मामले में 6251 केस में सरफेशी एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गई है। फ़िलहाल बता दें, भारत में 17 सरकारी यानी नेशनलाइज्ड बैंक हैं।
RBI डिप्टी गवर्नर विरल आचार्य का इस्तीफ़ा भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के सबसे युवा ड ...
2 साल पहलेलुईस हैमिल्टन ने फ्रेंच ग्रैंड प्रिक्स 2019 जीतालुईस हैमिल्टन ने 23 जून को अपनी ...
2 साल पहलेरक्षा इज़राइल की राफेल कंपनी के साथ भारत यह एंटी-टैंक मिसाइल विकसित करेगा - स ...
2 साल पहलेजापान में जी-20 समिट में हिस्सा लेने गए पीएम मोदी जापान के ओसाका में 27-29 जून होन ...
2 साल पहलेसरकार खोए हुए फोन को ट्रैक करने के लिए IMEI डेटाबेस को रोल आउट करने की तैयारी मे ...
2 साल पहलेबाबा रामदेव की आत्मकथा: माय लाइफ माय मिशन योग गुरु बाबा रामदेव जल्द ही प्रका ...
2 साल पहले